झारखंड: नगर निगम चुनाव में BJP नहीं करेगी प्रत्याशियों का एलान, मजबूत उम्मीदवारों को मिलेगा ‘आंतरिक समर्थन’:बाबूलाल मरांडी

धनबाद नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं करेगी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दलीय आधार पर चुनाव न होने के कारण मजबूत उम्मीदवारों को आंतरिक समर्थन दिया जायेगा।

झारखंड: नगर निगम चुनाव में BJP नहीं करेगी प्रत्याशियों का एलान, मजबूत उम्मीदवारों को मिलेगा ‘आंतरिक समर्थन’:बाबूलाल मरांडी
मजबूत उम्मीदवारों को समर्थन देने का प्रयास।

धनबाद। झारखंड नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी रणनीति साफ कर दी है। भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने स्पष्ट किया कि पार्टी नगर निकाय चुनाव में किसी भी प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा नहीं करेगी और न ही सांसद-विधायक किसी उम्मीदवार के पक्ष में खुलकर प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें: धनबाद: हर एकादशी सेवा का संकल्प—मारवाड़ी युवा मंच झरिया के स्वास्थ्य शिविर से 1500 लोग लाभान्वित

गुरुवार को गोविंदपुर में समाजसेवी शंभूनाथ अग्रवाल के आवास पर मीडिया से बातचीत में मरांडी ने कहा कि चूंकि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं, इसलिए पार्टी किसी एक नाम की घोषणा नहीं करेगी। हालांकि, पार्टी यह जरूर सुनिश्चित करेगी कि मजबूत और स्वीकार्य उम्मीदवार को आंतरिक समर्थन मिले।

एक प्रत्याशी पर रहेगा फोकस

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा का प्रयास रहेगा कि किसी भी निकाय में दल समर्थित एक ही प्रत्याशी मैदान में रहे। यदि किसी स्थान पर एक से अधिक भाजपा समर्थित उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे होंगे, तो रायशुमारी और आकलन के बाद सबसे मजबूत प्रत्याशी को समर्थन दिया जायेगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी तालमेल बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी नहीं चाहती कि चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो। जहां जरूरत होगी, वहां सभी को बैठाकर सहमति के साथ मजबूत उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा।

दलीय चुनाव की मांग, सरकार ने नहीं मानी

मरांडी ने कहा कि भाजपा पहले से ही मांग कर रही थी कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराए जाएं, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने ऐसा नहीं किया। इसी कारण पार्टी ने अब यह नीति अपनाई है कि हर निकाय में मजबूत प्रत्याशी को अघोषित (आंतरिक) समर्थन दिया जाएगा।

 हाईकोर्ट के आदेश से हो रहे चुनाव

उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार नगर निकाय चुनाव कराने के पक्ष में नहीं थी। कई निकायों का कार्यकाल समाप्त हुए पांच साल से अधिक हो चुके थे। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही चुनाव संभव हो पाए हैं। मरांडी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव लोकतंत्र के लिए जरूरी हैं, इससे आम जनता को स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधित्व मिलेगा।

राज्यसभा चुनाव पर क्या बोले मरांडी?

पिछले राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में पराजित रहे उद्योगपति प्रदीप संथालिया को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर मरांडी ने कहा कि अभी राज्यसभा चुनाव नहीं हो रहे हैं। जब समय आएगा, तब पार्टी इस पर निर्णय लेगी। बहुमत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “बहुमत जुगाड़ किया जाता है, चुनाव के समय पार्टी इस पर विचार करती है।”

स्वागत और श्रद्धांजलि

गोविंदपुर पहुंचने पर प्रदीप संथालिया, नंदलाल अग्रवाल और बलराम अग्रवाल ने मरांडी का स्वागत किया। उन्होंने शंभूनाथ अग्रवाल की दिवंगत माता को श्रद्धांजलि दी और श्राद्ध कर्म में भाग लिया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन कुंभकार, घनश्याम ग्रोवर, ओमप्रकाश बजाज, रामप्रसाद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कमल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, निताई रजवार, बाबू भगत समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।