धनबाद: हर एकादशी सेवा का संकल्प—मारवाड़ी युवा मंच झरिया के स्वास्थ्य शिविर से 1500 लोग लाभान्वित

धनबाद के झरिया में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर से 1500 से अधिक लोग लाभान्वित। हर एकादशी सेवा का संकल्प।

धनबाद: हर एकादशी सेवा का संकल्प—मारवाड़ी युवा मंच झरिया के स्वास्थ्य शिविर से 1500 लोग लाभान्वित
निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर।
  • श्री श्याम मंदिर परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर
  • 119 की हेल्थ चेकअप, 78 की आंखों की जांच

धनबाद। सामाजिक सेवा और जनकल्याण के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा श्री श्याम प्रभु ट्रस्ट एवं SJAS सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से श्री श्याम मंदिर, झरिया परिसर में निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: धनबाद : सदर अस्पताल की दीवार से बंद हुई कोर्ट पार्किंग, वकीलों का पेन डाउन, सिविल कोर्ट में ठप रही न्यायिक प्रक्रिया

शिविर का उद्घाटन मंच के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा प्रत्येक एकादशी के अवसर पर निरंतर सेवा कार्य किए जाते हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान सत्र में अब तक 1500 से अधिक लोग इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित हो चुके हैं। हमारा उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता को पहुंचाना है।”उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाना मंच की प्राथमिकता रही है।

शिविर की प्रमुख उपलब्धियां

शिविर के दौरान कुल 119 लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई, जबकि 78 लोगों की नेत्र जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। शिविर में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मंच के इस सेवा प्रयास की सराहना की।

सफल आयोजन में इनका रहा योगदान

कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यक्रम संयोजक मयंक केजरीवाल एवं यश अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर नेहा मित्तल, अभिषेक अग्रवाल सहित मंच के अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।SJAS सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से डॉ. दिलीप कुमार सिंह एवं शुभम तिवारी ने चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं। उनके साथ सिस्टर अनु, मीना हांसदा एवं कल्याणी ने भी शिविर में सेवा देकर आयोजन को सफल बनाया।

आभार व्यक्त

इस आयोजन में श्री श्याम प्रभु ट्रस्ट के सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके कारण शिविर का सुचारु एवं सफल आयोजन संभव हो सका। अंत में मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की ओर से सभी चिकित्सकों, सहयोगी संस्थाओं, ट्रस्ट सदस्यों एवं उपस्थित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।