Jharkhand: हजारीबाग में क्रिमिनलों का तांडव, CCL की न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में पेलोडर मशीन जलाया, फायरिंग में स्टाफ जख्मी

झारखंड के हजारीबाग जिले में सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में बुधवार की रात क्रिमिनलों ने जमकर तांडव मचाया। क्रिमिनलों ने एक पेलोडर मशीन को जला दिया। दो पेलोडर मशीनों और तीन हाइवा के शीशे तोड़ दिये।

Jharkhand: हजारीबाग में क्रिमिनलों का तांडव, CCL की न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में पेलोडर मशीन जलाया, फायरिंग में स्टाफ जख्मी
प्रोजेक्ट में खड़े वाहनों में की तोड़फोड़ ।

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में बुधवार की रात क्रिमिनलों ने जमकर तांडव मचाया। क्रिमिनलों ने एक पेलोडर मशीन को जला दिया। दो पेलोडर मशीनों और तीन हाइवा के शीशे तोड़ दिये। क्रिमिनलों ने दहशत दहशत फैलाने के लिए कोयला डिपो में फायरिंग भी की। फायरिंग में सीसीएल का एक स्टाफ घायल हो गया।

यह भी पढ़ें:Bihar: भागलपुर में  सेंट्रल मिनिस्टर के भांजे में हिंसक झड़प, फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल

 घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. इस घटना के बाद से न्यू बिरसा प्रोजेक्ट और आसपास के विस्थापितों में दहशत का माहौल है। विस्थापितों ने उरीमारी, बिरसा और न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में काम पूरी तरह से ठप कर दिया था। लोडिंग कार्य भी बंद रहा। बताया जाता है किउग्रवादियों ने बुधवार की देर रात 12 से एक बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखते ही क्रिमिनलों का दल मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक जेसीबी पूरी तरह जल चुकी थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची के हेंदेगीर-छापर से 10 संदिग्धों को कस्टडी में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इधर घटना के बाद अक्सर कोई न कोई संगठन घटना की जिम्मेदारी लेता है, पर इस घटना के बाद अब किसी भी संगठन का नाम सामने नहीं आया है।