Jharkhand: मंइयां सम्मान योजना के तहत सम्मान राशि 2500 रुपये मिलेंगे, हेमंत सोरेन कैबिनेट ने दी 30 प्रोपोजल को मंजूरी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक में 30 प्रोपोजल को मंजूरी दी गयी। कैबिनेट ने मंईयां सम्मान योजना की राशि एक हजार से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये करने का फैसला किया है।

Jharkhand: मंइयां सम्मान योजना के तहत सम्मान राशि 2500 रुपये मिलेंगे, हेमंत सोरेन कैबिनेट ने दी 30 प्रोपोजल को मंजूरी
हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)।
  • मंइयां सम्मान योजना में राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर किया 2500 रुपये
  • 50 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ, खर्च होंगे अतिरिक्त नौ हजार करोड़ रुपये
  • वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को मिलेगा अधिकतम 10 लाख
  • मदरसों को केंद्रीय मदद रुकने के बाद पूरा खर्च राज्य योजना से उठाने का निर्णय

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक में 30 प्रोपोजल को मंजूरी दी गयी। कैबिनेट ने मंईयां सम्मान योजना की राशि एक हजार से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : कांग्रेस की एक्स MLA ममता देवी को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दोनों केस में सजा पर लगायी रोक

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को हर माह 1000 रुपये में बढ़ोत्तरी करते हुए 2500 रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। ये राशि दिसंबर से मिलेगी। इसके लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त नौ हजार करोड़ रुपये का इंतजाम करना होगा। जिसके लिए एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके लिए सरकार झारखंड खनिजधारी भूमि उपकर अधिनियम के माध्यम से राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी पर भी फोकस कर रही है। कैबिनेट में बताया गया कि इतनी बड़ी राशि के लिए अनुपूरक बजट के माध्यम से राशि का प्रबंधन किया जायेगा। इस योजना का लाभ 50 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा। कैबिनेट की बैठक में नेतरहाट की तर्ज पर कोल्हान समेत तीन प्रमंडलों में विद्यालयों की स्था5पना को स्वीकृति दी गयी है।अनाथ और दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना लागू की जायेगी।
कैबिनेट ने पारा शिक्षकों, कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों और बीआरपी एवं सीआरपी को ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) का लाभ देने का निर्णय लिया है।उच्च शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव लाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इससे झारखंड राज्य में माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रभाव दिखने लगेगा।वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को अधिकतम 10 लाख मिलेंगे। मदरसों को केंद्रीय मदद रुकने के बाद पूरा खर्च राज्य योजना से उठाने का निर्णय किया गया है।
कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले
नेतरहाट पर्यटन प्रक्षेत्र के विकास कार्य (फेज-2) के लिए 43.08 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति। नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा एवं संथाल परगना प्रमंडल, दुमका के साथ-साथ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के बोकारो जिले में आवासीय विद्यालय के स्थापना की स्वीकृति। पथ प्रमंडल, गढ़वा के तहत बिलासपुर-धुरकीपथ एवं बीरबल चौक से सगमा लिंक पथ के निर्माण के लिए 109.16 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति। केंद्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण पर अधिकतम 11.66 लाख रुपये खर्च करने के प्रस्ताव को स्वीकृति।ज्ञानोदय योजना के तहत 50 करोड़ रुपये की लागत से प्रारंभिक विद्यालयों में समेकित विज्ञान एवं गणित प्रयोगशाला के बनाने की स्वीकृति।झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी पतरातू एनर्जी लिमिटेड को कंपनी अधिनियम के प्रविधानों के तहत बंद करने की स्वीकृति। राज्य में अनाथ और दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना को लागू करने की स्वीकृति।
नेतरहाट की तर्ज पर विद्यालयों की स्थापना को स्वीकृति
झारखंड में नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट की तर्ज पर कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा एवं संथाल परगना प्रमंडल, दुमका के साथ-साथ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग अन्तर्गत बोकारो जिले में आवासीय विद्यालय की स्थापना की स्वीकृति दी गयी। उत्तरवर्ती बिहार एवं झारखंड स्थित एकीकृत बिहार राज्य निर्माण निगम लिमिटेड के कर्मियों के बकाया वेतनादि के भुगतान की स्वीकृति दी गयी। झारखंड में अनाथ और दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना को लागू करने की स्वीकृति दी गयी।
पथ प्रमंडल, गढ़वा अन्तर्गत बिलासपुर (NH-75 पर)-धुरकी (MDR-139 पर) पथ एवं बिरबल चौक से सगमा (MDR-139 पर) लिंक पथ (कुल लंबाई-31.600 किमी) के पुनर्निर्माण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए एक सौ नौ करोड़ सोलह लाख छियालीस हजार दो सौ रुपए की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है। केन्द्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत मनरेगा अभिसरण में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण योजना संबंधी मार्गनिर्देश में संशोधन की स्वीकृति दी गयी है।
कैबिनेट से संशोधन की स्वीकृति

झारखंड में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जारी मार्गदर्शिका में संशोधन की स्वीकृति दी गयी है।तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (रिनपास) निदेशक की नियुक्ति एवं सेवाशर्त (संशोधन) नियमावली 2023 में संशोधन की स्वीकृति दी गयी है।संविदा राशि के अलावा कई सुविधाओं की दी स्वीकृति
पुलिस संस्करण के ध्रुव हेलीकॉप्टर के लिए संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) पर नियुक्त तीन पायलटों, दो एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, एक क्वालिटी मैनेजर एवं पांच एयरक्राफ्ट टेक्निशियन को संविदा राशि के अतिरिक्त देय सुविधाएं/अनुलाभ की स्वीकृति दी गयी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत झारखंड के राजकीय विश्वविद्यालयों में Multiple Entry-Multiple Exit की व्यवस्था लागू करने के लिए Multiple Entry-Multiple Exit in State Universities of Jharkhand Regulations 2024 की स्वीकृति दी गयी है।
कर्मचारी भविष्य निधि का मिलेगा लाभ
पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक), प्रखण्ड/संकुल साधन सेवी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी साधन सेवी, एमआईएस समन्वयक एवं अन्य कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि की सुविधा दिये जाने की स्वीकृति दी गयी है. झारखंड के राजकीय विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत Academic Bank of Credits (ABC) की सुविधा लागू करने के लिए Implementation of Academic Bank of Credits Regulations 2024 की स्वीकृति दी गयी है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत झारखंड के राजकीय विश्वविद्यालयों में Four Year Under Graduate Programme (FYGUP) की व्यवस्था लागू करने के लिए Implementation of Four Year Under Graduate Programme (FYGUP) in State Universities of Jharkhand Regulations 2024 की स्वीकृति दी गयी. राज्य के उच्चतर शिक्षण संस्थानों में प्रतिस्पर्धी माहौल का निर्माण करते हुए उच्च शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से Jharkhand State Institutional Ranking Framework (JSIRF) योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रथम 03 वर्षों के लिए कुल बीस करोड़ पच्चीस लाख पैंतालीस हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है।