कर्नाटक: एसडीएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना बलास्ट, 66 स्टुडेंट्स कोरोना पॉजिटिव, दो हॉस्टल सील, टेस्टिंग बढ़ाने की हिदायत

कनार्टक के धारवाड़ एसडीएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना बलास्ट हुआ है। कॉलेज के लगभग 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कॉलेज के 300 स्टूडेंट्स का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

कर्नाटक: एसडीएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना बलास्ट, 66 स्टुडेंट्स कोरोना पॉजिटिव, दो हॉस्टल सील, टेस्टिंग बढ़ाने की हिदायत

बेंगलुरु। कनार्टक के धारवाड़ एसडीएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना बलास्ट हुआ है। कॉलेज के लगभग 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कॉलेज के 300 स्टूडेंट्स का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

गैंग्स ऑफ वासेपुर:SNMMCH में महिला डॉक्टर का हाथ पकड़ जबरदस्ती ओटी में ले गये, हंगामा, डीसी आवास पहुंचे डॉक्टर

एक साथ इतने स्टीडेंट्स के कोरोना संक्रमित होने से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है। कॉलेज प्रशासन को चिंता में डाल दिया है।स्टूडेंट्स के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने दो हॉस्टल को सील कर दिया है। इस मेडिकल कॉलेज में अभी 400 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। लगभग 300 स्टूडेंट्स की कोरोना जांच हुई थी।

सेंट्रल ने टेस्टिंग बढ़ाने की हिदायत दी

देश में कोरोना के थर्ड वेव की कोरोना की थर्ड वेव की आशंका को देखते हुए सेंट्रल गवर्नमेंट अलर्ट मोड में आ गई है। हेल्थ मिनिस्टरी ने गुरुवार को 13 स्टेट को लेटर लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती संख्या पर चिंता जाहिर की है।मिनिस्टरी ने कहा है कि अगर टेस्टिंग में कमी की गई तो संक्रमण का सही आकलन नहीं किया जा सकेगा। पिछले कुछ दिनों के अंदर बंगाल सहित कई राज्यों में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है। हेल्थ सेकरटेरी राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि टेस्टिंग ठीक से नहीं की गई तो लोगों में संक्रमण फैलने का सही अनुमान लगाना मुश्किल होगा। उन्होंने बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव स्वरूप निगम को पत्र लिखकर कहा कि जून 2021 तक एवरेज 67,644 टेस्ट किये जा रहे थे। इन्हें अब घटाकर 22 नवंबर तक 38,600 टेस्ट रोजाना कर दिया गया है।

एंटीजन टेस्ट की जगह RT-PCR

भूषण ने पत्र में लिखा कि बंगाल में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 2.1% है। पिछले चार हफ्तों में यह सबसे ज्यादा है। कई जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है। इनमें दार्जिलिंग, दक्षिण दिनाजपुर, हावड़ा, पश्चिम 24 परगना, दक्षिण 24-परगना, जलपाईगुड़ी और कोलकाता शामिल हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि एंटीजन टेस्ट की जगह RT-PCR टेस्ट पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए।

 जिन राज्यों को लिखी लेटर

हेल्थ मिनिस्टरी ने बंगाल के अलावा गोवा, जम्मू और कश्मीर, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान और सिक्किम को भी पत्र लिखा है। केरल को लिखे गये पत्र में मिनिस्टरी ने कहा है कि राज्य अगस्त में 2.96 लाख कोरोना टेस्ट कर रहा था, जिसे घटाकर अब 56 हजार कर दिया गया है।