कनार्टक : मदद की गुहार लगाने पहुंची महिला को आवास मंत्री वी सोमन्ना ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
कर्नाटक के आवासीय मंत्री वी सोमन्ना ने एक महिला को कथित तौर पर थप्पड़ जड़ने के मामले में रविवार को माफी मांग ली है। महिला अपनी शिकायत को लेकर सोमन्ना के पास पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने महिला को थप्पड़ जड़ दिया था।
बेंगलुरू। कर्नाटक के आवासीय मंत्री वी सोमन्ना ने एक महिला को कथित तौर पर थप्पड़ जड़ने के मामले में रविवार को माफी मांग ली है। महिला अपनी शिकायत को लेकर सोमन्ना के पास पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने महिला को थप्पड़ जड़ दिया था।
यह भी पढ़ें:विजय हमेशा राम रूपी सदाचार की,आठ साल में बदल गई अयोध्या और काशी: PM नरेंद्र मोदी
#WATCH कर्नाटक के मंत्री वी. सोमन्ना ने गुंडलुपेट तालुक के चामराजनगर जिले के हंगला गांव में एक कार्यक्रम में एक महिला को थप्पड़ मारा, थप्पड़ मारने का वीडियो कैमरे में कैद हुआ। मंत्री वहां जमीन का मालिकाना हक बांट रहे थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2022
(सोर्स: वायरल वीडियो) pic.twitter.com/NaO9jwP8Py
धक्का लगने से हुए थे नाराज
आवास मंत्री जिले के हंगला गांव में एक संपत्ति दस्तावेज वितरण समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। केम्पम्मा नाम की महिला ने शनिवार को समारोह के दौरान चामराजनगर जिला प्रभारी मंत्री से संपर्क किया। कथित तौर पर उनसे एक भूखंड आवंटित करने की गुहार लगाई। समारोह में भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गया। धक्का-मुक्की होने के कारण मंत्री नाराज हो गये। कथित तौर पर महिला को थप्पड़ जड़ दिया।
मांगी माफी
चामराजनगर में इस मामले पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह कोई घटना नहीं है। मैं पिछले 40 साल से राजनीति में हूं। यह समाज के दलित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आयोजित एक कार्यक्रम था। मैंने बिल्कुल भी गलत व्यवहार नहीं किया लेकिन अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं। खेद व्यक्त करता हूं।' उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में एक विधवा केम्पम्मा बार-बार मंच पर आ रही थी, जिसके कारण उन्हें ऐसा न करने के लिए मजबूर कर रही थी।
महिला के प्रति मेरे मन में सम्मान
सोमन्ना ने कहा कि उन्होंने महिला से कहा कि जब वह मंच से उतरेगी तो वह 10 मिनट में ही उसकी समस्या का समाधान कर देंगे हालांकि वह फिर भी नहीं मानी। उन्होंने कहा कि 'मैं महिला को अपने हाथ से इशारा करते हुए उसे एक तरफ खड़ा करने की कोशिश कर रहा था। उनका और कोई इरादा नहीं था। महिलाओं के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मैं भी आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आता हूं।
बताया जाता है कि चामराजनगर के जिला प्रभारी मंत्री सोमन्ना गुंडलूपेट के हंगला गांव गये थे। मिनिस्टर एक संपत्ति दस्तावेज वितरण समारोह में हिस्सा ले रहे थे। संपत्ति के दस्तावेज भूमिहीन लोगों को दिये गये जो आवासीय उद्देश्यों के लिए सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे थे, लेकिन अब तक इसका कोई स्वामित्व हासिल नहीं किया था।समारोह के दौरान, वायरल वीडियो में कथित तौर पर एक महिला को मंत्री के पास एक भूखंड आवंटित करने की गुहार लगाते हुए दिखाया गया था। अनियंत्रित भीड़ के कारण धक्का लगने पर मंत्री नाराज हो गए और महिला को थप्पड़ मार दिया।हालांकि, मंत्री के कार्यालय ने एक वीडियो साझा किया जिसमें महिला ने कहा कि उसने केवल एक भूखंड देने की गुहार लगाई क्योंकि वह बहुत गरीब थी।अपने बच्चों के साथ महिला ने वीडियो में कहा, मैंने उनके चरणों में प्रणाम किया और मंत्री ने मुझे सांत्वना देते हुए उठाया कि वह मेरी मदद करेंगे लेकिन यह प्रचारित किया गया कि उन्होंने मुझे पीटा।