Karnataka: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के CM और डीके शिवकुमार बनेंगे डिप्टी सीएम
सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे। डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। यह एलान कांग्रेस महासचिव व कर्नाटक कांग्रेस के इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जीत पार्टी नहीं, बल्कि जनता की है।
नई दिल्ली। सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे। डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। यह एलान कांग्रेस महासचिव व कर्नाटक कांग्रेस के इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जीत पार्टी नहीं, बल्कि जनता की है।
यह भी पढ़ें: Central Cabinet : अर्जुन मेघवाल को लॉ मिनिस्टरी जिम्मा, किरेन रिजिजू पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में भेजे गये
Karnataka Deputy CM designate DK Shivakumar
— ANI (@ANI) May 18, 2023
tweets, "Karnataka's secure future and our people's welfare is our top priority, and we are united in guaranteeing that." pic.twitter.com/WK6HeImoxV
शिवकुमार अध्यक्ष बने रहेंगे
उन्होंने कहा कि सीएम कौन बनेगा इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष ने किया है और डीके शिवकुमार भी सीएम पद के दावेदार थे। सुरजेवाला ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव तक डीके शिवकुमार अध्यक्ष बने रहेंगे। पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार कर्नाटक में अपनी पहली केबिनेट बैठक में पांच गारंटी लागू करेगी।
#WATCH | Delhi: After being named the #Karnataka Deputy CM-designate DK Shivakumar says, "When people have given such a big mandate, we should definitely be happy and deliver and fulfill the promises. That is our main motto, agenda."
— ANI (@ANI) May 18, 2023
"Why should I be upset? There is a long way… pic.twitter.com/IsievsFPfb
20 मई को होगा शपथ ग्रहण
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि शिवकुमार संसदीय चुनाव के अंत तक PCC अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। वेणुगोपाल नेकहा, हम आम सहमति पर विश्वास करते हैं। सिद्धारमैया अच्छे प्रशासक रहे हैं और चुनाव के दौरान भी योगदान दिया। डीके शिवकुमार डायनमिक कैंडिडेट हैं। दोंनों में बहुत ही कम अंतर है। दोनों ही कांग्रेस के लिए कीमती हैं। दोनों में ही सीएम बनने की योग्यता है। सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से सलाह के बाद यह फैसला किया गया है कि सिद्धारमैया सीएम होंगे उन्होंने कहा कि 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसमें सीएम व डिप्टी सीएम के साथ ही मिनिस्टर्स का एक ग्रुप भी उस दिन शपथ लेगा।
सुरजेवाला ने फोटो शेयर किया,कहा- यह विजेता टीम है
Delhi | Karnataka Congress leaders Siddaramaiah and DK Shivakumar along with the party's state in-charge Randeep Surjewala held a breakfast meeting with the party's general secretary-organisation KC Venugopal earlier today pic.twitter.com/zHOM01OIGr
— ANI (@ANI) May 18, 2023
सरकार गठन पर सहमति बनने के बाद सिद्धारमैया और शिवकुमार ने मिलकर खरगे से मुलाकात की। इसको लेकर कांग्रेस लीडर सुरजेवाला ने एक फोटो भी ट्वीट की। सुरजेवाला ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे द्वारा सिद्धारमैया और शिवकुमार के हाथ उठाते हुए तस्वीर डालते हुए लिखा की ये विजेता टीम है।
सिद्धारमैया दूसरी बार सीएम बनेंगे
सिद्धारमैया दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। 75 वर्षीय सिद्धारमैया 2013 से 2018 तक कर्नाटक के सीएम थे। वहीं, 61 वर्षीय शिवकुमार स्टेट में मिनिस्टर रह चुके हैं। वर्तमान में कर्नाटक कांग्रेस प्रसिडेंट हैं।
विधानसभा में कांग्रेस ने जीती हैं 135 सीटें
224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ बड़ी जीत हासिल की है।वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा ने 66 और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) ने 19 सीटें हासिल कीं।