Karur stampede: तमिलनाडु करूर में बड़ा हादसा, एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 39 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी TVK की रैली में मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल। मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल। पीएम मोदी, सीएम स्टालिन ने जताया दुख। न्यायिक जांच आयोग गठित।

Karur stampede: तमिलनाडु करूर में बड़ा हादसा, एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 39 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
10 हजार लोगों की परमिशन ,50 हजार जुट गये।
  • हादसे में 39 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
  • विजय की देर से एंट्री और भीड़ में अफरा-तफरी
  • पानी की बोतलों पर मची छीना-झपटी बनी भगदड़ की वजह
  • पीएम मोदी-सीएम स्टालिन और नेताओं ने जताया दुख
  • मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
  • न्यायिक जांच आयोग करेगा पूरे मामले की जांच
  • डीएमके का आरोप – विजय की रैली में कुप्रबंधन

करूर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिझागा वेत्रि कझगम (TVK) की रैली में शनिवार को मची भगदड़ ने पूरे राज्य को झकझोर दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। जिनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। 
यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी को गोली मारी, आरोपी की खोज में जुटी पुलिस

हादसे में 51 से ज्यादा लोग ICU में भर्ती हैं। प्रशासन को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मरने वालों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। घायलों में से कई की हालत बेहद नाजुक है। अस्पतालों में देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस घटना के बाद केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है। गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
सीएम स्टालिन पहुंचे करूर
हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम एम.के. स्टालिन ने देर रात हाई-लेवल मीटिंग बुलाई और तुरंत करूर रवाना हुए। उन्होंने अस्पताल जाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात की। स्टालिन ने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज और पीड़ित परिवारों की मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विजय पर उठे सवाल
हादसे के बाद विजय सीधे चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई लौट गए। वे घायलों और मृतकों के परिजनों से नहीं मिले। इस पर विपक्ष और डीएमके नेताओं ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि “यह आयोजन पूरी तरह कुप्रबंधन का शिकार था और जिम्मेदारी आयोजकों पर है।”
कैसे हुआ हादसा?
तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक, विजय की रैली के लिए 10 हजार लोगों की अनुमति दी गई थी। लेकिन महज 1.20 लाख वर्गफीट एरिया में 50 हजार से ज्यादा लोग जुट गए।विजय की रैली में भीड़ सुबह से ही जुटनी शुरू हो गयी थी। आयोजकों ने कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे तय किया था, लेकिन विजय लगभग छह घंटे देरी से पहुंचे। इस बीच मंच से उन्हें सूचना मिली कि नौ साल की एक बच्ची लापता है। विजय ने मंच से बच्ची की तलाश की अपील की। अचानक भीड़ हिलने लगी और भगदड़ के हालात बन गये।
विजय ने मंच से भीड़ की ओर पानी की बोतलें फेंकीं,भगदड़ मच गयी
लंबे इंतजार और तपती धूप में लोग बेहाल हो गये। कई लोग चक्कर खाकर गिरने लगे। स्थिति और बिगड़ गयी। जब विजय ने मंच से भीड़ की ओर पानी की बोतलें फेंकीं। बोतलें लेने की होड़ में लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और भगदड़ मच गयी। एम्बुलेंस और मेडिकल टीम मौके पर मौजूद थीं, लेकिन भारी भीड़ के कारण उन्हें घायलों तक पहुंचने में काफी समय लगा। इसी वजह से कई लोगों की हालत बिगड़ती चली गयी। घायलों को पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कयी की हालत अभी भी गंभीर है।
तमिलनाडु सरकार देगी 10 लाख रुपये मुआवजा 
गौरतलब है कि इससे पहले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने करूर भगदड़ में मारे गए परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। वहीं, घायलों को एकलाख रुपये देने की बात कही है। उसके अलावा पीएम मोदी ने भी इस त्रासदी के प्रत्येक पीड़ित के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। 
'मृतकों के परिजन को 20 लाख, घायलों को दो लाख देंगे', विजय ने की मुआवजे की घोषणा
 अभिनेता-राजनेता विजय ने मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने भी मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये और घायलों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अभिनेता-राजनेता विजय ने कहा कि वह दुःख से अभिभूत हैं। आगे लिखा कि मेरे दिल में जो दर्द है उसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरी आँखें और मन दुःख से घिरे हुए हैं। आप सभी के चेहरे, जिनसे मैं मिला हूँ, मेरे दिमाग में बार-बार घूम रहे हैं। जितना मैं अपने प्रियजनों के बारे में सोचता हूँ जो स्नेह और परवाह दिखाते हैं, उतना ही मेरा दिल अपनी जगह से और दूर होता जाता है।
उन्होंने लिखा कि मैं अवर्णनीय पीड़ा के साथ आप सभी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जो हमारे प्रियजनों के निधन पर शोक मना रहे हैं। मैं आपके दिल के करीब खड़ा हूं और इस अपार दुःख को साझा करता हूं। यह वास्तव में हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है। चाहे कोई भी हमें सांत्वना दे, हमारे प्रियजनों का नुकसान असहनीय है। फिर भी, आपके परिवार के सदस्य के रूप में, मैं उन सभी परिवारों को 20 लाख रुपये और उन घायलों को 2 लाख रुपये प्रदान करना चाहता हूं जिनका इलाज चल रहा है।
जांच आयोग गठित
हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगा।
डीएमके का आरोप
इस बीच डीएमके नेताओं ने विजय और उनके आयोजकों पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया। उनका कहना है कि लोगों को घंटों धूप में खड़ा रखा गया और सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी थी, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ।
नेताओं की प्रतिक्रिया
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “तमिलनाडु के करूर में हुआ हादसा बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”सीएम एम.के. स्टालिन ने सभी अस्पतालों को घायलों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया और रविवार को खुद करूर जाकर पीड़ितों से मिलने का ऐलान किया।  गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल आर.एन. रवि ने भी शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया।