कटिहार: स्कॉर्पियो व ट्रक की टक्कर, समस्तीपुर के एक ही फैमिली के छह लोगों की मौत, सिवान में रोड एक्सीडेंट में तीन की मौत
कटिहार जिले के एनएच 31 पर कुर्सेला पुलिस स्टेशन एरिया में कोसी पुल पर मंगलवार की सुबह एक स्कार्पियो व ट्रक की टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में स्कार्पियो ड्राइवर समेत छह लोगों की मौत हो गई।
- बिटिया की शादी के लिए लड़का देखने गये थे समस्तीपुर के लोग
- कटिहार हादसे पर PM मोदी, सीएम और डिप्टी् सीएम ने जताई संवेदना
कटिहार। कटिहार जिले के एनएच 31 पर कुर्सेला पुलिस स्टेशन एरिया में कोसी पुल पर मंगलवार की सुबह एक स्कार्पियो व ट्रक की टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में स्कार्पियो ड्राइवर समेत छह लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी का इलाज लोकल हॉस्पीटल में चल रहा है। सभी मृतक समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के एक ही फैमिली से संबंधित थे।
रोसड़ा में मचा कोहराम
समस्तीपुर रोसड़ा शहर के नायक टोली मोहल्ला निवासी शिवजी महतो सोमवार को अपनी पुत्री के लिए लड़का देखने कटिहार के कोढ़ा फुलवरिया गांव गये थे। स्कॉर्पियो मालिक सह ड्राइवर समेत गाड़ी पर कुल नौ लोग सवार थे। देर होने के कारण रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह फुलवरिया से हंसी खुशी घर के लिए रवाना हुए थे। सुबह लगभग छह बजे स्कॉर्पियो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में स्कॉर्पियो ड्राइवर समेत छह लोगों की मौत वहीं हो गई। तीन जख्मी हैं। मृतकों में स्व. फुलटन महतो के पुत्र शिवजी महतो (50) एवं शिवजी महतो के पुत्र नंदलाल महतो (25), पड़ोस के स्व. धनु महतो के पुत्र नाथो महतो (45) एवं स्व. बिलट साह के पुत्र रामस्वरूप साह उर्फ गोरख साह (42) के अलावा दलसिंहसराय निवासी गणेशी चौधरी के पुत्र राजकुमार महतो (30) और ड्राइवर सिंघिया पुलिस स्टेशन एरिया के लगमा निवासी रविंद्र साह के पुत्र संतोष साह (32) शामिल हैं। मृतक राजकुमार महतो ,जीवछ महतो का तथा संतोष साह गोरख साह का साला है। जबकि घायलों में शामिल दो सगे भाई स्व. सीताराम महतो के पुत्र कैलाश महतो (56) एवं अर्जुन महतो (60) तथा अनंदी महतो के पुत्र सुनील महतो (35) रोसड़ा नायक टोली के ही रहने वाले हैं।तीनों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
लेकिन सुबह करीब 6 बजे ही भीषण हादसे के शिकार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टंमार्टम के लिए भेजा। दोनों वाहन को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक और खलासी फरार हैं। घटना की सूचना पाकर मृतकों के परिजन मौके पहुंचे। बॉडी देखते ही कोहराम मच गया।
पीएम, सीएम व डिप्टी सीएम ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने कटिहार हादसे दुख व्यजक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के कटिहार में हुई एक रोड एक्सीडेंट में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी उन्हें मिली है।पीएम ने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा इस घटना पर दुख व्येक्त करते हुए कहा कि घटना हृदय को झकझोर करने वाली है। लगातार रोड एक्सीडेंट में वृद्धि चिंताजनक है। उन्होंंने कहा कि मृतक के स्वजन को अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायलों का समुचित इलाज कराया जायेगा। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार में दो दिनों में सड़क हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। उन्होंने इस घटना में दुख व्यक्त किया है। परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंंने सभी से अपील की है कि ट्रैफिक रूल्स पालन करें।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी एनएच 31 पर समेली के समीप ट्रक व आटो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई थी। आधे दर्जन लोग जख्मीा हो गये थे। सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
सीवान बाइक सवार चार लोगों को ट्रक ने रौंदा
सीवान में ट्रक ने एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे चार लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। पचरूखी ब्लॉक के सराय ओपी एरिया चमरा मंडी बाईपास पर अमकंट्रोल ट्रक ने चार बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। लोकल लोगों के सहयोग से घायल महिला को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सराय ओपी पुलिस को लोगों ने शव उठाने से रोक दिया गया। घटना स्थल से एक आधार कार्ड मिला है, जिस पर रेहान अली पिता शमीम अहमद, मगुरहा, मशरख, सारण अंकित था। इसके आधार पर पुलिस ने घायलों और मृतकों की पहचान की। मृतकों में 25 वर्षीय युवक, पांच वर्षीय बच्चा व तीन साल की एक बच्ची शामिल हैं। मृतकों में एक की पहचान सारण जिला के मशरख थाना क्षेत्र के शमीम अहमद के पुत्र रेहान अली के रूप में हुई है। वहीं घायल महिला मृतक रेहान की बहन बताई जाती है। जबकि दोनों बच्चे मृतक के भांजा व भांजी हैं।
घायल महिला की हालत भी गंभीर
एक्सीडेंट में घायल महिला की भी हालत गंभीर बनी हुई है। आक्रोशित लोकल लोगों ने बाइपास रोड को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। जाम से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी। बताया जाता है कि रेहान अपनी बहन व भांजा-भांजी को लेकर घर जा रहा था। ज्योहीं वह चमड़ा मंडी के समीप पहुंचा तभी ट्रक की चपेट में आ गया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।