खूंटी: मुरहू में पुलिस-नक्सली एनकाउंटर, PLFI नक्सली बांदू हस्सा पूर्ति आर्म्स के साथ अरेस्ट, सब जोनल कमाडंर लाका पहान भाग निकला
खूंटी जिले के मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया के बुरजू के पास लेवी वसूलने के लिए पहुंचे पीएलएफआई सब जोनल कमाडंर लाका पहान दस्ते के साथ पुलिस की एनकाउंटर हो गयी। एनकाउंटर में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने लगे। पुलिस ने एक उग्रवादी अड़की पुलिस स्टेशन एरिया के मुर्गीडीह निवासी बांदू हस्सा पूर्ति को आर्म्स व गोली के साथ पकड़ा गया।
खूंटी। जिले के मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया के बुरजू के पास लेवी वसूलने के लिए पहुंचे पीएलएफआई सब जोनल कमाडंर लाका पहान दस्ते के साथ पुलिस की एनकाउंटर हो गयी। एनकाउंटर में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने लगे। पुलिस ने एक उग्रवादी अड़की पुलिस स्टेशन एरिया के मुर्गीडीह निवासी बांदू हस्सा पूर्ति को आर्म्स व गोली के साथ पकड़ा गया।
पुलिस ने एक देसी कट्टा, 7.62 एमएम की नौ जिंदा गोली, .315 बोर की छह जिंदा गोली, .303 की दो जिंदा गोली, एके 47 के 14 खोखा, 7.62 एमएम का एक खोखा व पीएलएफआई का 11 चंदा रसीद से साथ अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने मौके से चार बाइक भी जब्त की है।
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सब जोनल कमांडर लाका पहान अपने दस्ते के साथ बुरजू के पास लेवी वसूलने के लिए पहुंचा था। इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ अमित कुमार के लीडरशीप में रे़ ऑपरेशन चलाया गया लोवाडीह-गोवा मार्ग में गुटीगड़ा के पास पुलिस और पीएलएफआई के उग्रवादी आमने-सामने हो गये। उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। दोनों ओर से फायरिंग होने लगी। एनकाउंटर में लगभग 50 राउंड गोलियां चलीं।
पुलिस को भारी पड़ता देख लाका पहान मौके पर से भाग निकला। एक उग्रवादी पकड़ा गया। ऑपरेशन में मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू रजक, संदीप कुमार, रितेश कुमार और सैप 104 तथा जिला बल के जवान शामिल थे।