खुंटी: एटीएम से पैसे चोरी करने पहुंचे चोरों को नहीं मिले पैसे, गुस्से में जला दिया एटीएम मशीन
खूंटी जिले के खूंटी-तोरपा मेन रोड पर मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया बिचना स्थित एसबीआइ के एटीएम में ताला काटकर चोरी का प्रयास किया गया। गैस कटर से ताला काटकर एटीएम में घुसे चोरों ने एटीएम को काटकर रुपये निकालने की कोशिश की। एटीएम में रुपये नहीं मिले तो चोरों ने उसमें आग लगा दिया।
खूंटी। खूंटी जिले के खूंटी-तोरपा मेन रोड पर मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया बिचना स्थित एसबीआइ के एटीएम में ताला काटकर चोरी का प्रयास किया गया। गैस कटर से ताला काटकर एटीएम में घुसे चोरों ने एटीएम को काटकर रुपये निकालने की कोशिश की। एटीएम में रुपये नहीं मिले तो चोरों ने उसमें आग लगा दिया।
साथ है जिसके जनता, उसका हौसला क्या तोड़ेंगी सलाखें,चारा घोटाले में सजा के एलान पर लालू यादव ने किया ट्वीट
बताया जाता है कि यह घटना शनिवार की रात को घटने की संभावना जताई जा रही है। रविवार को छुट्टी रहने के कारण इसकी जानकारी नहीं मिल पाई थी। बैंककर्मी सोमवार को जब बैंक पहुंचे तो एटीएम का ताला काटा हुआ मिला। बैंक कैंपस स्थित एटीएम जल चुका था। इसके बाद बैंक मैनेजर हिमांशु कुमार ने अपने सीनीयर अफसरों के साथ मुरहू थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी। मुरहू पुलिस खोजी कुत्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। बैंक कैंपस स्थित एटीएम में आग लगने से बैंक का सॉफ्टवेयर भी जल गया। सॉफ्टवेयर के जलने से बैंक के सभी कार्य प्रभावित हुआ है। बैंक में सोमवार को लेनदेन भी ठप रहा।
स्टैट बैंक ऑफ इंडिया के बिचना ब्रांच के मैनेजर हिमांशु कुमार ने बताया कि चोरों ने बैंक के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरा को उखाड़कर ले गये। वहीं एक अन्य कैमरे को बाल्टी से ढंक दिया था। हांलाकि सीसीटीवी का डीबीआर बैंक के अंदर सुरक्षित है। उन्होंने संभावना जताई कि चोर बैंक के चारदीवारी को फांदकर अंदर घुसे थे। एटीएम के शटर में दो ताला लगा था, जिसे गैस कटर से काटकर चोर एटीएम में प्रवेश किये होंगे। उन्होंने बताया कि बैंक टाइम तक बैंक में सुरक्षा कर्मी रहते हैं। आठ घंटे के कार्यावधि के बाद बैंक में सुरक्षाकर्मी नहीं रहते हैं।
एटीएम बदलना था, नहीं थे रुपये
बैंक मैनेजर हिमांशु कुमार ने बताया कि बैंक कैंपस स्थित एटीएम को सोमवार को ही बदलना था। नया एटीएम बैंक में रखा है। एटीएम बदले जाने के लिए एटीएम में रुपये नहीं डाले गए थे। वैसे रविवार को छुट्टी रहने के कारण शनिवार को एटीएम में अधिक रुपये डाले जाते हैं। चोरों ने यही सोचकर एटीएम में चोरी का प्रयास किया था।