BCCL के रिटायर जीएम डॉ. ईवीआर राजू बने MoEFCC एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी के मेम्बर
बीसीसीएल के पर्यावरण विभाग के एक्स एचओडी रेह रिटायर जीएम जीएम डॉ. ईवीआर राजू को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। वे सेंट्रल गवर्नमेंट के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी ( इंडस्ट्री सेक्टर ) में एक्सपर्ट मेम्बर बनाये गये हैं।
धनबाद। बीसीसीएल के पर्यावरण विभाग के एक्स एचओडी रेह रिटायर जीएम जीएम डॉ. ईवीआर राजू को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। वे सेंट्रल गवर्नमेंट के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी ( इंडस्ट्री सेक्टर ) में एक्सपर्ट मेम्बर बनाये गये हैं।
खुंटी: एटीएम से पैसे चोरी करने पहुंचे चोरों को नहीं मिले पैसे, गुस्से में जला दिया एटीएम मशीन
यह कमेटी विभिन्न उद्योगों स्टील प्लांट्स, मेटल इंडस्ट्रीज, मिनरल बेनेफिशिएशन, कोक ओवन प्लांट्स,सीमेंट प्लांट्स, एस्बेस्टस इंडस्ट्रीज, लेदर, पेपर आदि उद्योगों के इनवायरमेंटल क्लियरींसेज की देखरेख करती है। बतौर पर्यावरण विभाग अध्यक्ष डॉ. ईवीआर राजू के नेतृत्व में बीसीसीएल में हुए इको रेस्टोरेशन कार्यों को नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर ख्याति मिली है। वे पर्यावरण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। वे कई प्रतिष्ठित अवार्डों से सम्मानित किये गये हैं।