खूंटी : कर्रा में नाबालिग समेत पीएलएफआइ के दो उग्रवादी अरेस्ट, एक देशी बंदूक व 25 गोली बरामद
पुलिस ने खूंटी जिले के कर्रा पुलिस स्टेशन एरिया के गुयू जंगल से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के एक नाबालिग समेत दो सदस्यों को आर्रम्स के साथ अरेस्ट किया है। दोनों नक्सली के पास से पुलिस ने एक दो नाली बंदूक, 25 गोली, नक्सली पर्चा, चंदा रसीद व एक स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया है।
खूंटी। पुलिस ने खूंटी जिले के कर्रा पुलिस स्टेशन एरिया के गुयू जंगल से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के एक नाबालिग समेत दो सदस्यों को आर्रम्स के साथ अरेस्ट किया है। दोनों नक्सली के पास से पुलिस ने एक दो नाली बंदूक, 25 गोली, नक्सली पर्चा, चंदा रसीद व एक स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया है। एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली कि कर्रा के गुयू जंगल में नक्सली संगठन पीएलएफआइ का दस्ता हथियारों के साथ किसी कांड को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। दस्ता में वांछित अभियुक्त भी शामिल है। सूचना का सत्यापन करने के बाद एसपी ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गठित टीम ने गुयू जंगल में र्ड क् दैरीव पदमपुर जरिया रोड़ स्थित गुयू जंगल से इलिगल आर्म्स, गोली, पीएलएफआइ का पर्चा व चंदा रसीद के साथ उग्रवादी दस्ता के एक्वि मेंबर विनोद नायक(21) और एक नाबालिग को अरेस्किट या। उग्रवादी लापुंग के लतरातू वनटोली का रहने वाला है।
चार उग्रवादी भाग निकले
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस रेड के दौरान उग्रवादी दस्ते के चार मेंबर अंधेरा व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ कर्रा और लापुंग थाना में दो-दो और नगड़ी व कुडू थाना में एक-एक मामला दर्ज है।पुलिस टीम कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक नंदकिशोर सिंह, श्रीकांत कुमार, सुधीर कुमार के साथ कर्रा थाना व लोधमा पुलिस पिकेट के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।