लातेहारःबालूमाथ दोकर जंगल में पुलिस और JJMP उग्रवादियों में एनकाउंटर, सामान छोड़कर भागे नक्सली

लातेहार जिले में बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के लक्छिपुर दोकर जंगल में शुक्रवार को पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस दौरान दोनों ओर से लगभग 50 से 60 राउंड गोलियां चलने की बात कही जा रही है।

लातेहारःबालूमाथ  दोकर जंगल में पुलिस और JJMP उग्रवादियों में  एनकाउंटर, सामान छोड़कर भागे नक्सली

लातेहार। लातेहार जिले में बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के लक्छिपुर दोकर जंगल में शुक्रवार को पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस दौरान दोनों ओर से लगभग 50 से 60 राउंड गोलियां चलने की बात कही जा रही है।

बिहार: सच्चिदानंद राय ने की ललन सिंह से मुलाकात, पॉलिटिकल अटकलें तेज

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया है। इसमें उग्रवादियों का दैनिक उपयोग में आने वाले कई सामानों की बरामदगी हुई है।बताया जाता है कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ के लक्छिपुर दोकर जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादियों का जमावड़ा है। उग्रवादी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

उग्रवादियों के जमावड़े की सूचना के बाद एसपी ने पुलिस की चार अलग-अलग टीमों का गठन कर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया।सर्च ऑपरेशन के दौरान जैसे ही पुलिस जंगल में पहुंची तो पुलिस को आते देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरु कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।

सर्च ऑपरेशन बालूमाथ पुलिस स्टेशन के एक्स इंस्पेक्टर बबलू कुमार, पूर्व थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार महतो, एशआइ अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में आर्म्स फोर्स शामिल थे।