लोहरदगा: माओवादी कमांडर कि निशानदेही पर भारी मात्रा में आर्म्स और गोली का जखीरा बरामद 

झारखंड के लोहरदगा जिले के बगडू पुलिस स्टेशन एरिया के कोरगो जंगल में गुरुवार सुरक्षाबलों की माओवादियों के साथ हुए एनकाउंटर के बाद पकड़े गये भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर और पांच लाख के इनामी गोविंद बिरिजिया को जेल भेज दिया गया है। गोविंद की निशानदेही पर पुलिस ने भारी संख्या में लैंड माइंस, आर्म्स, कारतूस बरामद किया है।

लोहरदगा: माओवादी कमांडर कि निशानदेही पर भारी मात्रा में आर्म्स और गोली का जखीरा बरामद 
  • एनकाउंटर में पकड़े गये कमांडर को भेजा गया जेल
  • ऑपरेशन  पुलिस अफसरों को किा गया सम्मानित

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले के बगडू पुलिस स्टेशन एरिया के कोरगो जंगल में गुरुवार सुरक्षाबलों की माओवादियों के साथ हुए एनकाउंटर के बाद पकड़े गये भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर और पांच लाख के इनामी गोविंद बिरिजिया को जेल भेज दिया गया है। गोविंद की निशानदेही पर पुलिस ने भारी संख्या में लैंड माइंस, आर्म्स, कारतूस बरामद किया है।

यह भी पढ़ें:दिल्ली में कई जगहों पर 24 घंटे खुलेंगे होटल व रेस्टोरेंट,लाइसेंस प्राप्त करना होगा आसान

एसपी आर. रामकुमार ने प्रेस कांफ्रेस में शनिवार को माओवादी कमांडर को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। एसपी ने उग्रवादियों के खिलाफ चलाये गये ऑॉपरेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों की गिरफ्त में आये गोविंद की निशानदेही पर पुलिस टीम  ने एक इंसास राइफल, एक एसएलआर, दो 303 बोर का राइफल, एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, दो पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं 500 से अधिक गोलियां बरामद किया है।
एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना पर माओवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें लोहरदगा पुलिस को यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादी सब जोनल कमांडर गोविंद बिरिजिया को जेल भेज दिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीम ने कई सफलताएं हासिल की।  उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा गुरुवार को सर्च अभियान में 200 की संख्या में आईईडी, कोडेक्स वायर, हथियार, कारतूस, नक्सली कागजात, मोबाइल फोन, दवा एवं दो पिट्ठू, दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद किया गया था। 
एसपी ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की। उन्होंने बताया कि दुर्दांत नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते से बगड़ू पुलिस स्टेशन एरिया कोरगो जंगल में गुरुगुवार को एनकाउंटर हुई थी। पुलिस द्वारा शुक्रवार और शनिवार को भी जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ मिलकर भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और गोली का जखीरा बरामद किया।एनकाउंटर के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने दो उग्रवादियों को अरेस्ट कर लिया। इनमें से एक उग्रवादी जख्मी था।  उसने अपना नाम चंद्रभान पाहन उर्फ सीबी पाहन (पांच लाख का इनामी) और दूसरे ने अपना नाम गोविंद बिरिजिया (दो लाख का इनामी) बताया। दोनों भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर हैं। जख्मी उग्रवादी की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

माओवादी कमांडर की निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार बरामद
गिरफ्तार उग्रवादी गोविंद बिरिजिया की निशानदेही पर शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसमें सुरक्षा बलों ने माओवादियों के ठिकाने से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर, दो 303, एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल एवं 500 से अधिक गोलियां बरामद की। इसके पहले 29 दिसंबर को 200 आईईडी, आईडी कोडेक्स वायर, हथियार, कारतूस, नक्सली कागजात, मोबाईल फोन, दवा एवं दो पिट्ठू दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ बरामद किया गया था।
ऑपरेशन में शमिल एएसपी दीपक कुमार पांडे, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एसके पाल, पुलिस इंस्पेक्टर मंटू कुमार, अनिल उरांव, बनारसी प्रसाद, बगडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार, पेशरार थाना प्रभारी अख्तर अली, सीआरपीएफ के अफसर, सैट के अफसर और जवानों, झारखंड जगुआर के अधिकारी और जवानों, बीडीडीएस टीम के अफशरों और जवानों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मान बढ़ाया गया। कैश रिवार्ड भी दिया गया। 
एसपी ने कहा कि इस सफलता को वे सभी बलिदानी परिवारों को समर्पित कर रहे हैं। मौके पर सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट राहुल कुमार, एएसपी अभियान दीपक पांडे, एसडीपीओ वीएन सिंह, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद और अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे।