लुधियाना एक्सप्रेस सात अक्टूबर से नये रूट से चलेगी, दोहरीकरण के कारण ट्रेन का परिचालन प्रभावित
धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (लुधियाना एक्सप्रेस) सात से 12 अक्टूबर तक नयी रूट से चलेगी। इस ट्रेन को वाराणसी से सुल्तानपुर के बजाय पुराने रूट जौनपुर, अयोध्या व फैजाबाद होकर चलाया जायेगा।
- लुधियाना को वाराणसी से सुल्तानपुर के बजाय पुराने रूट जौनपुर अयोध्या व फैजाबाद होकर चलाया जायेगा
- दून एक्सप्रेस अपने पुराने रूट पर ही चलेगी
धनबाद।धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (लुधियाना एक्सप्रेस) सात से 12 अक्टूबर तक नयी रूट से चलेगी। इस ट्रेन को वाराणसी से सुल्तानपुर के बजाय पुराने रूट जौनपुर, अयोध्या व फैजाबाद होकर चलाया जायेगा। रेलवे ने इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है।
उत्तर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल के अधीन गौरीगंज, बानी और जैस स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कारण गंगा सतलज एक्सप्रेस को अप और डाउन दोनों ओर से सात से 12 अक्टूबर तक पुराने रूट से चलाया जायेगा। रूट बदलने के कारण ट्रेन सुल्तानपुर व रायबरेली नहीं जायेगी।
गंगा सतलज एक्सप्रेस पहले अयोध्या व फैजाबाद वाले रूट से ही चलती थी। इस ट्रेन के साथ-साथ हावड़ा से देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस का रूट भी बदल दिया गया। हालांकि विरोध के बाद दून एक्सप्रेस को पुराने रूट पर चलाने का आदेश जारी किया गया है। या दून एक्सप्रेस के खुलने पर उसे जौनपुर, अयोध्या व फैजाबाद वाले रूट से ही चलाया जायेगा।