MLA राजा भैया व भानवी सिंह डाइवोर्स मामले की सुनवाई अब 23 मई को
उत्तर प्रदेश के कुंडा से एमएलए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की ओर से दाखिल की गई डाइवोर्स याचिका पर सोमवार को साकेत कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। संबंधित न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई टल गई। राजा भैया ने अपनी याचिका में वाइफ भानवी सिंह से डाइवोर्स मांगा है।
- राजा भैया ने वाइफ भानवी सिंह पर लगाये क्रूर बर्ताव के आरोप
- भानवी सिंह के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुंडा से एमएलए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की ओर से दाखिल की गई डाइवोर्स याचिका पर सोमवार को साकेत कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। संबंधित न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई टल गई। राजा भैया ने अपनी याचिका में वाइफ भानवी सिंह से डाइवोर्स मांगा है।
यह भी पढ़ें:Delhi : बुजुर्ग दंपत्ती ने बहू को लवर के साथ देख लिया, महिला ने सास-ससुर का कर दिया मर्डर, आरोपी अरेस्ट
साकेत स्थित फैमिली कोर्ट की प्रिंसीपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनाली गुप्ता के सोमवार को अवकाश पर होने के कारण मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं भानवी सिंह के एडवोकेट ने कोर्ट से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कुछ मोहलत दिय जाने की मांग की। कोर्ट स्थित रीडर ने दोनों पक्षों पर गौर करते हुए डाइवोर्स याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 23 मई दे दी।
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की तरफ से एडवोकेट ध्रुव गुप्ता पेश हुए। रघुराज प्रताप सिंह ने वाइफ से डाइवोर्स के लिए वर्ष 2022 में एक याचिका दाखिल की थी। राजा भैया ने वाइफ के क्रूर व्यवहार और उनसे अलग होने (परित्याग) के आधार पर डाइवोर्स मांगा है। राजा भैया ने आरोप लगाया है कि भानवी सिंह ने ससुराल छोड़ दिया है। भवानी सिंह ने वापस ससुराल आने से इनकार कर दिया है। राजा भैया ने यह भी आरोप लगाया है कि भानवी सिंह ने उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ झूठे आरोप लगाये हैं। भानवी सिंह का यह व्यवहार क्रूरता जैसा है। राजा भैया की याचिका पर कोर्ट ने पहले ही भानवी सिंह को नोटिस जारी कर दिया था।
कोर्ट ने तारीख पर भानवी सिंह को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश जारी किये थे। हालांकि, आज भी सुनवाई पर राजा भैया और उनकी वाइफ भानवी सिंह व्यक्तिगत तौर पर पेश नहीं हुए। दोनों के एडवोकेट ही अदालत पहुंचे थे। भानवी सिंह की तरफ से एडवोकेट कुणाल कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने न्हों जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से कुछ समय दिये जाने की गुहार लगाई। अब इस मामले पर सुनवाई अगले माह की 23 तारीख तक के लिए टल गई है। अगली सुनवाई पर भानवी सिंह के एडवोकेट की ओर से आरोपों पर जवाब दाखिल किया जायेगा।
28 साल का साथ, दोनों के चार बच्चे, अब डाइवोर्स
एमएलए राजा भैया और उनकी वाइफ भानवी कुमारी के चार बच्चे हैं। दंपत्ति के 28 साल का साथ अब टूटने वाला है। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बेती और भदरी राजमहल के राजकुमार हैं। वहीं, बस्ती राजघराने की राजकुमारी भानवी सिंह। वर्ष 1995 में दोनों की शादी हुई थी। उस वक्त राजा भैया की उम्र थी लगभग 25 साल और भानवी 20 साल की थीं। दो बड़ी बेटियों और दो जुड़वां लड़कों से उनकी जिंदगी में चार चांद लग गये थे। 1996 मेंपहली और 1997 में दूसरी बेटी के बाद भानवी ने 2003 में जुड़वां बेटों को जन्म दिया।
दो साल पहले दी डाइवोर्स की अर्जी
समय के साथ दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी। राजा भैया से नाराजगी के बाद भानवी सिंह अपने दिल्ली स्थित आवास पर रहने लगीं। हालांकि दोनों के बीच नाराजगी के कारण को ले सिर्फ कयासबाजियां की लगती रही हैं। दो साल पहले राजा भैया ने कोर्ट में डाइवोर्स की अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने अपने वाइफ के ऊपर परिजनों को अपमानित करने की बात कही थी। उन्होंने बच्चों की परवरिश में भी लापरवाही की बात कही है। दोनों के डाइवोर्स की कॉपी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
ऐसे सार्वजनिक हुआ दोनों के बीच के विवाद
बताया जाता है कि राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्तों में लंबे अरसे से कड़वाहट थी। यह बात उजागर तब हुई जब भानवी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दिया। अक्षय प्रताप सिंह राजा भैया के बेहद करीबी हैं। उनके खिलाफ यह केस धोखाधड़ी, जालसाजी सहित कई संगीन धाराओं में दर्ज कराया गया था।
राजा भैया का रसूख
राजा भैया उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित कुंडा सेलगातार सातवीं बार निर्दलीय एमएलए हैं। वह 1993 सेलगातार विधायक हैं। वह यूपी सरकार में जेल और खाद्य मंत्री भी रह चुके हैं। वर्तमान में राजा भैया जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष हैं।