मध्य प्रदेश: मुरैना में अवैध पटाखों में विस्फोट, मकान धवस्त, चार की मौत, कई दबे
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बामोर पुलिस स्टेशन एरिया के जेतपुरा गांव में दो मंजिला बिल्डिंग में रखे पटाखा में ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में आधा दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बामोर पुलिस स्टेशन एरिया के जेतपुरा गांव में दो मंजिला बिल्डिंग में रखे पटाखा में ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में आधा दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें:32 नई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा के लिए 22 से 29 अक्टूबर तक चलेंगी 12 ट्रेनें
बताया जाता है कि बामोर पुलिस स्टेशन एरिया के जेतपुरा गांव में दो मंजिल मकान में इलिगल तरीके से यह पटाखा रखा हुआ था। मकान में विस्फोट होने के साथ पूरा का पूरा मकान ढह गया है। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जो अभी मलबे में दबे हुए हैं। मलबे से निकाले गये चार लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।
राहत कार्य में जुटा जिला प्रशासन
प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मौके पर जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है इस मलबे में आधा दर्जन लोग और कुछ बच्चे भी दबे हुए हैं। बानमोर कस्बे में जैतपुर रोड पर मकान में सामने आ रहे दिवाली के त्योोहार के मद्देनजर पटाखे रखे हुए थे। इसी में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई है। यहां मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्यू।त आपरेशन चलाया जा रहा है, जेसीबी मशीन सहित अन्य साधनों की मदद ली जा रही है।