महाराष्ट्र: बोट से मिली AK-47 वह ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की, आतंकी ऐंगल के सबूत नहीं, फडणवीस ने दी जानकारी
महाराष्ट्र के रायगढ़ में हरिहरेश्वर में संदिग्ध बोट से एके-47 रायफल और विस्फोटक मामले का पटक्षेप हो गया है। बोट पर जिलेटिन की छड़ें, तीन एके-47 राइफल और कारतूस भी रखे मिले हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व होम मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बताया कि हरिहरेश्वर से जो स्पीड बोट बरामद की गई है वह बोट ऑस्ट्रेलियन नागरिक के नाम पर है। बोट का नाम लेडीहोन है। यह नाव मस्कत जा रही थी।
मुंबई।महाराष्ट्र के रायगढ़ में हरिहरेश्वर में संदिग्ध बोट से एके-47 रायफल और विस्फोटक मामले का पटक्षेप हो गया है। बोट पर जिलेटिन की छड़ें, तीन एके-47 राइफल और कारतूस भी रखे मिले हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व होम मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बताया कि हरिहरेश्वर से जो स्पीड बोट बरामद की गई है वह बोट ऑस्ट्रेलियन नागरिक के नाम पर है। बोट का नाम लेडीहोन है। यह नाव मस्कत जा रही थी।
यह भी पढ़ें:नितिन गडकरी ने लॉन्च की इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर AC बस
The boat belongs to an Australian citizen. Boat's engine broke out in the sea, people were rescued by a Korean boat. It has now reached Harihareshwar beach. Keeping in mind the coming festive season, police & administration have been instructed to be prepared: Maharashtra Dy CM https://t.co/L8e9Y8q6al pic.twitter.com/1cM7q6WpuN
— ANI (@ANI) August 18, 2022
डि्पटी सीएम ने बताया कि रायगढ़ के समुद्र तट पर मिली बोट का नाम लेडी हान है। इसकी मालकिन ऑस्ट्रेलिया की एक महिला है। खराब मौसम के कारण समुद्र में यह नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कोरियन युद्धपोत ने इस नाव पर सवार कुछ लोगों को बचाया है लेकिन रफ सी होने के कारण यह नाव नहीं बचाई जा सकी। यह समुद्र की लहरों के साथ बहते हुए हरिहरेश्वर तक पहुंची है।
उन्होंने कहा कि अब तक हुई जांच में इस नाव का कोई टेरर ऐंगल सामने नहीं आया है। इस बोट के कप्तान महिला के पति हैं। यह नाव मस्कट से यूरोप जा रही थी और इसी दौरान इसका इंजन खराब हो गया था। इस स्थिति में बोट में सवार लोगों ने डिस्ट्रेस कॉल किया था। कोरियाई जहाज ने इन लोगों को रेस्क्यू किया था। इसके बाद यह बोट धीरे-धीरे आकर किनारे लग गई। हाई टाइड की वजह से उस दौरान इस बोट को निकाला नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई टेरर ऐंगल नहीं मिला है, लेकिन त्योहारी सीजन चल रहा है और हमने सबको अलर्ट पर रखा है। बोट के बारे में पुख्ता जानकारी हमारे सामने आ गई है। हाई टाइड के चलते ओमान से बहकर बोट यहां आ पहुंची।