महा्राष्ट्र क्राइसिस: संजय राउत ने कहा - 24 घंटे में बागी MLA लौटते हैं तो गठबंधन छोड़ने के लिए तैयार

शिवसेना के राज्यसभा एमपी संजय राउत ने कहा है कि अगर बागी एमएलए 24 घंटे के अंदर लौट जाते हैं पार्टी महाविकास अघाड़ी गठबंधन से बाहर आने को तैयार है। उल्लेखनीय है कि मिनिस्टर एकनाथ शिंदे नेतृत्व में 40 से अधिक एमएलए के बगावत के का्रण के महाराष्ट्र की सरकार खतरे में हैं।

महा्राष्ट्र क्राइसिस: संजय राउत ने कहा - 24 घंटे में बागी MLA लौटते हैं तो गठबंधन छोड़ने के लिए तैयार

मुंबई। शिवसेना के राज्यसभा एमपी संजय राउत ने कहा है कि अगर बागी एमएलए 24 घंटे के अंदर लौट जाते हैं पार्टी महाविकास अघाड़ी गठबंधन से बाहर आने को तैयार है। उल्लेखनीय है कि मिनिस्टर एकनाथ शिंदे नेतृत्व में 40 से अधिक एमएलए के बगावत के का्रण के महाराष्ट्र की सरकार खतरे में हैं।

यह भी पढ़ें:महा्राष्ट्र: शिंदे गुट की उद्धव को पत्र, MLA के लिए बंद से CM आवास के दरवाज, फोन रिसीव नहीं होता था, बुरा वार्ताव हुआ

संजय राउत ने कहा कि एमएलए को गुवहाटी से संवाद नीहं करना चाहिए। वे मुंबई वापस लौटे व सीएम से मिलकर इनसब बातों पर चर्चा करें। हम सभी एमएलए की इच्छा हो ने पर महाविकास अघाड़ी से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आना होगा और सीएम से इस पर चर्चा करनी होगी।संजय राउत के बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है। इससे पहले संजय राउत ने 21 बागी एमएलए से संपर्क का दावा किया था। संजय राउत ने कहा था कि सीएम उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आयेंगे। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में 21 एमएलए ने हमसे संपर्क किया है, वे हमारे साथ आयेंगे।

हमें समस्या नहीं: कांग्रेस

संजय राउत के बयान के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोलेने कहा कि हम बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए शिवसेना के साथ हैं। ये खेल ईडी की वजह से हो रहा है। कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। हम महाविकास अघाड़ी के साथ हैं और रहेंगे, हमें सत्ता का कोई लालच नहीं है। पटोले ने ये भी कहा कि अगर शि वसेना किसी के साथ गठबंधन करना च हते हैं, तो हमें कोई समस्या नहीं है।

जल्द खुलासा करूंगा: राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि 20 एमएलए शिवसेना के समर्थन में हैं। उन्होंने कहा कि आज भी हमारी पार्टी मजबूत है। किस हालात और किस दबाव में उन लोगों ने हमारा साथ छोड़ा उसका खुलासा जल्द होगा। उन्होंने कहा कि जब एमएलए मुंबई आयेंगे तब इसका खुलासा होगा। जो ईडी के दबाव में पार्टी छोड़ता है वह बाला साहेब का भक्त नहीं हो सकता।

गुवाहाटी के होटल में 42 एमएलए

बताया जाता है कि है कि गुवाहाटी के रेडिरेडिसन ब्लू होटल में 42 एमएलए ठहरे हुए हैं। ये सभी एमएलए एकनाथ शिंदे के साथ हैं। सूत्रों ने बताया कि इनमें शिवसेना के 34 जबकि आठ निर्दलीय एमएलए हैं।