फार्महाउस में सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी मेघालय के बीजेपी लीडर उत्तर प्रदेश में अरेस्ट
मेघालय में बीजेपी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक को फार्महाउस में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्टकर लिया गया है। मेघालय पुलिस की सूचना पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पकड़ा गया है। वह शनिवार से ही वह फरार थे।
- हापुड़ में वाहनों की जांच के दौरान पकड़ाये
नई दिल्ली। मेघालय में बीजेपी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक को फार्महाउस में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्टकर लिया गया है। मेघालय पुलिस की सूचना पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पकड़ा गया है। वह शनिवार से ही वह फरार थे।
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: मुस्लिम युवक को फंसाने के लिए BJP वर्कर्स ने तैयार किया था हनी ट्रैप, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मेघालय पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बीजेप लीडर अरेस्ट किया गया है। ट्रांजिट कोर्ट रिमांड के आधार पर मेघालय पुलिस को सुपुर्द कर दिया जायेगा। वहीं मेघालय के डीजीपी एलआर बिश्नोई ने कहा कि मराक को हापुड़ जिले से अरेस्ट किया गया है। मेघालय पुलिस ने उनको तलाशने के लिए अलर्ट जारी किया था। एनएचए पर वाहनों की चेकिंग के दौरान मराक को पकड़ा गया।
तूरा कोर्ट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किया था। वेस्ट गारो हिल्स जिले की पुलिस ने शनिवार को दावा किया था कि उसने बर्नार्ड की एक बिल्डिंग में छापा मारा। इस दौरान पांच बच्चों को बचाया गया जिसमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल थी। इसके अलावा 75 लोगों को अरेस्ट किया गया। वेस्ट गारो हिल्स पुलिस चीफ विवेकानंद सिंह राठोर ने कहा था कि बीजेपी लीडर के फार्महाउस से मिली सामग्री और उसकी डिजाइन को देखकर लगता है कि बर्नार्ड एन मराक इसका इस्तेमाल 'वेश्यालय चलाने के लिए करते थे।'
बीजेपी का कहना है कि ये सारे आरोप केवल राजनीतिक बदले की भावना से लगायेजा रहे हैं। यह नेशनल पीपल्स पार्टी की सरकार की साजिश है। बीजेपी भी सरकार में माइनर पार्टनर है। मेघालय बीजेपी अध्यक्ष अरनेस्ट मावरी ने कहा, 'हमने तूरा के सम्मानित और प्रतिष्ठित लोगों से बात की। हमें पता चला कि बर्नार्ड की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।'