मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, वाइफ -बेटी को हर महीने देने होंगे चार लाख

भारतीय टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी को वाइफ हसीन जहां के साथ डिवोर्स केस में कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी अलग रह रही वाइफ, हसीन जहां को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।

मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, वाइफ -बेटी को हर महीने देने होंगे चार लाख
मोहम्मद शमी-हसीन जहां (फाइल फोटो)।
  • हसीन जहां के साथ डिवोर्स केस में एलिमनी में देने होंगे लाखों रुपये

कोलकाता। भारतीय टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी को वाइफ हसीन जहां के साथ डिवोर्स केस में कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी अलग रह रही वाइफ, हसीन जहां को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। 
यह भी पढ़ें:Rail One App: भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया ' RailOne ' सुपर ऐप, ट्रेन टिकट बुकिंग व माल ढुलाई तक की सुविधा
कोर्ट ने मोहम्मद शमी को हर महीने चार लाख रुपये एलिमनी के तौर पर देने को कहा है। इसमें से 1.5 लाख रुपये हसीन जहां के खर्चों के लिए और 2.5 लाख रुपये उनकी बेटी आयरा के रखरखाव के लिए होंगे। जस्टिस अजय मुखर्जी ने हसीन जहां की याचिका पर यह आदेश दिया है। पहले हसीन जहां ने सात लाख रुपये महीने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी की सालाना आय को देखते हुए यह फैसला सुनाया है।  
लंबे समय से चला आ रहा विवाद
हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच कानूनी विवाद कई वर्षों से चल रहा है। हसीन जहां ने पहले शमी से सात लाख रुपये महीने की एलीमनी मांगी थी। उस समय कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर दिया था। कोर्ट का कहना था कि हसीन जहां मॉडलिंग से पैसे कमाती हैं। हसीन जहां ने हार नहीं मानी और फैसले को चुनौती दी। पहले अलीपुर कोर्ट ने शमी को अपनी वाइफ और बच्चे के लिए 80,000 रुपये महीने देने का आदेश दिया था। बाद में, जिला जज ने इस आदेश में बदलाव किया। उन्होंने शमी को अपनी वााइफ के लिए 50,000 रुपये और बच्चे के लिए 80,000 रुपये महीने देने को कहा।
हसीन जहां को यह 1.3 लाख रुपये का एलीमनी ऑर्डर मंजूर नहीं था। इसलिए उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट में अपील की। उन्होंने कहा कि उनका महीने का खर्चा लगभग 6.5 लाख रुपये है। हसीन जहां का कहना है कि शमी की सालाना इनकम लगभग 7.5 करोड़ रुपये है। उनके पास पैसे होने के बावजूद, वह अपनी वाइफ और बच्चे के लिए जरूरी पैसे नहीं दे रहे हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी की इनकम को ध्यान में रखते हुए चार लाख रुपये महीने का ऑर्डर दिया है।
यह है मामला
मोहम्मद शमी ने वर्ष 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। वर्ष 2015 में शमी-हसीन की बेटी आयरा का जन्म हुआ। हसीन ने वर्ष 2018 में शमी पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और यहां तक कि मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाये थे। हसीन ने कोलकाता के जादवपुर पुलिस स्टेशन में शमी और उनके परिवार के खिलाफ कंपलेन दर्ज करायी थी। शमी और उनकी अलग रह रही वाइफ हसीन जहां के बीच संबंध खराब होने के बाद, उन पर कई गंभीर आरोप लगाये गये थे।
वाइफ ने तो तेज गेंदबाज पर 'मैच फिक्सिंग' का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जांच की थी। बाद में BCCI ने शमी को इन आरोपों से बरी कर दिया था। इसके बाद शमी की फिर से टीम में वापसी हुई थी। उन्होंने हाल ही में 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, फिलहाल में वह चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।