देश में रोड पर दौड़ रहे चार करोड़ 15 साल से ज्यागदा पुराने वैकिल्स, इन पर ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी
देश की सड़कों पर वर्तमान में 15 साल से ज्यादा पुराने चार करोड़ वैकिल दौड़ रहे हैं। ये वैकिल Green Tax के दायरे में आते हैं। इन वैकिल्स पर अब ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी है।
नई दिल्ली। देश की सड़कों पर वर्तमान में 15 साल से ज्यादा पुराने चार करोड़ वैकिल दौड़ रहे हैं। ये वैकिल Green Tax के दायरे में आते हैं। इन वैकिल्स पर अब ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी है।
न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार सेंट्रल गवर्नमेंट ने ऐसे वैकिल्स पर Green Tax लगाने का प्रोपोजल स्टेट को भेजा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पूरे देश में ऐसे वाहनों के आंकड़ों को डिजिटइज्ड किया है। यह डिजिटल रिकॉर्ड Central Vehicle Database पर आधारित है। हालांकि इनमें आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप के आंकड़े शामिल नहीं हैं। ऑफिसियल आंकड़ों के अनुसार 15 साल से ज्यादा पुराने जो चार करोड़ से अधिक वैकिल्स रोड पर दौड़ रहे हैं उनमें से दो करोड़ 20 साल से अधिक पुराने हैं।
पुराने वाहनों के परिचालन के मामले में इस मामले में कर्नाटक नंबर वन है, जहां रोड पर 70 लाख 15 साल से ज्यामदा पुराने वाहन दौड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर है जहां ऐसे वैकिल्स की संख्या 56.54 लाख है। इनमें से 24.55 लाख वैकिल्स तो 20 साल से ज्या4दा पुराने हैं। देश की राजधानी दिल्ली में रोड पर 49.93 लाख पुराने वैकिल दौड़ रहे हैं। इस मामले में दिल्ली थर्ड नंबर पर है। आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में 35.11 लाख वैकिल तो 20 साल से भी ज्यादा पुराने हैं।