Morning news diary-1 May:ED, मर्डर, बेटे ने किया था पिता का मर्डर, संपत्ति जब्त, जेल में रंड, इलिगल माइनिग
1. ईडी ने चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi 5,551 करोड़ का डिपोजिट किया जब्त
नई दिल्ली।ईडी ने चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi India के 5,551 करोड़ रुपये से अधिक के फंड को भारतीय विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन के आरोप में 'जब्त' किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के अनुसार जियोमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कंपनी को Xiaomi India के नाम से भी जाना जाता है। यह कंपनी देश में MI ब्रांड नाम मोबाइल फोन वितरक के तौर पर जानी जाती है।ईडी ने ऑफिसियल बयान में कहा है कि Xiaomi India चीन के जियोमी समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी के बैंक खातों में मौजूद 5,551.27 करोड़ रुपये की राशि को जब्त कर लिया गया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक फरवरी में चीनी कंपनी की ओर से विदेश भेजे गए कथित अवैध रकम के संबंध में कंपनी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी ने जांच शुरू की थी। छानबीन के प्राथमिक आंकलन के पश्चात विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) से संबंधित धाराओं के तहत कंपनी के धन की जब्ती की गई है।पीटीआइ की रिपोर्ट के अनुसार जियोमी ने भारत में साल 2014 से अपना परिचालन शुरू किया और अगले साल से पैसा भेजना शुरू कर दिया था। कंपनी ने रायल्टी की आड़ में 5,551.27 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा तीन विदेशी संस्थाओं को भेजा। इन संस्थानों में जियोमी ग्रुप की इकाई भी शामिल है। आरोप है कि जियोमी इंडिया की ओर से रायल्टी के नाम पर भारी भरकम राशि चीनी कंपनी की मातृ संस्थाओं के निर्देश पर भेजी गई थी। ईडी ने कहा कि जियोमी समूह की संस्थाओं के अंतिम लाभ के लिए भी अन्य दो असंबंधित अमेरिकी संस्थाओं को राशि भेजी गई।
2. पीलीभीत: सिरफिरे ने लड़की के भाई का किया मर्डर, खुद को भी गोली से उड़ाया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में अमरिया पुलिस स्टेशन एरिया के सिरसा गांव में एक सिरफिरे ने मोहब्बत के नाम पर पहले लड़की और उसकी मां को बांकी से मार घायल कर दिया। फिर लड़की के भाई को गोली मारकर मर्डर कर दिया। इसके बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा दिया। बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव रिंकू गंगवार (19) सिरफिरा जिस लड़की को पसंद करता था और मोहब्बत का दावा भी करता था उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी। इसी गुस्से में उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
3. मुंगेर: बेटे ने शूटरों से करायी थी किसान पिता की मर्डर, अरेस्ट
पटना। बिहार के मुंगेर जिले में शामपुर ओपी एरिया अंतर्गत शिवपुर लौगांय में किसान संजय मंडल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस की एसआइटी ने मृतक किसान के बेटे बेटा सत्यवीर कुमार उर्फ छोटू और एक सुपारी किलर असरगंज थाना क्षेत्र स्थित बेराई गांव के राजू कुमार साव को अरेस्ट किया है। दो आरोपी अभी पुलिस पकड़ से अभी भी बाहर हैं। पुलिस ने दोनों को ट्रेस कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों गिरफ्त में होंगे। पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड बेटा सत्यवीर कुमार उर्फ छोटू है।एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया 24 अप्रैल को किसान संजय मंडल की हत्या सुप्तावस्था में धारधार हथियार से गला काटकर की गई थी। संजय मंडल का बेटा सत्यवीर ने सौतेली मां पुनम देवी समेत चार अननोन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। एसआइटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान से पूरे मामले से पर्दाफाश कर दिया। बेटा ने तीन बदमाशों 70 हजार रुपये को सुपारी दी थी।सत्यवीर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मर्डर का पूरा ठिकरा सौतेली मां पर फोड़ दिया। पुलिस ने तत्काल बेटे के बयान पर सौतेली मां को अरेस्ट कर कर जेल भेज दिया। सत्यवीर ने पुलिस को बताया था कि चार बदमाशों ने मिलकर पिता की मर्डर की। सभी सौतेली मां के परिचित थे। मां ने ही खाना बनाया था और सभी बरामदे पर पिता जी के साथ सोए थे। इसके बाद देर रात चाकू से गर्दन काटरक मर्डर कर दी।
4. एडजुकेटिंग अथारिटी ने चिटफंड कंपनी डीजेएन की एक करोड़ की संपत्ति जब्ती को सही माना
रांची। ईडी की एडजुकेटिंग अथारिटी ने चिटफंड कंपनी डीजेएन ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड की एक करोड़, 87 हजार 203 रुपये की 11 अचल संपत्तियों की जब्ती को सही पाया है। ये संपत्तियां रांची, लातेहार व गढ़वा में है जो फ्लैट, दुकान व प्लाट के रूप में हैं। एडजुकेटिंग अथारिटी ने जिन जब्त अचल संपत्तियों पर मुहर लगाई है, ये संपत्तियां चिटफंड कंपनी डीजेएन के एमडी जितेंद्र मोहन सिन्हा, विपिन कुमार के अलावा रामकिशुन ठाकुर व विशाल कुमार सिन्हा के नाम पर है। ईडी ने उक्त संपत्ति गत वर्ष 23 सितंबर 2021 को जब्त की थी। इसके बाद नियमत: जब्ती का यह मामला न्याय निर्णायक प्राधिकार के यहां गया था, जिसपर अब स्वीकृति मिली है। पूर्व में भी ईडी ने इस चिटफंड कंपनी से संबंधित 1.66 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त की थी, जिस पर 31 दिसंबर 2019 को ईडी की एजुकेटिंग अथारिटी ने स्वीकृति दे दी थी।
5. धनबाद: बरोरा में इलिगल माइनिंग में चाल धंसी, आधा दर्जन लोग जख्मी
धनबाद। बीसीसीएल की बरोरा एरिया की बंद पड़ी डेको आउट सोर्सिंग प्रोजेक्ट फुलारीटांड़ में इलगल कोल माइनिंग के दौरान चाल धंसने से लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये हैं। इनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जाती है।बताया जाता है कि इलिगल माइनिंग के दौरान अचानक ऊपर से मलबा गिर गया। इसमें महिला दब गई। कई अन्य लोगों को भी चोट आई है। इससे भगदड़ मच गई। हादसे के बाद मलबे में दबी महिला को आनन फानन में निकालकर मौके पर मौजूद लोग डुमरा की ओर भाग निकले। अन्य जख्मी भी भागे। यह घटना नावागढ़ और डुमरा को जोड़नेवाली रोड के बगल में संचालित परियोजना के व्यू प्वाइंट के नीचे घटी है। कोयला चोरों ने पिलर काटकर अंदर पूरी माइंस को मैदान बना दिया है
6. धनबाद जेल में रेड, शूटर अमन सिंह से पूछताछ
धनबाद। एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में शनिवार की शाम धनबाद जेल में रेड की गयी। झरिया के इंदिरा चौक के पास टायर शोरूम के संचालक रंजीत साव की गोली मारकर की गयी मर्डर के बाद एक वाट्सएप पोस्ट वायरल हुआ जिसमें छोटू सिंह खुद को अमन सिंह गैंग का बताकर बिजनसमैन को धमकी दे रहा है। कहा है किजिसने भी उनकी नहीं सुनी उनका भी अंजाम इसी तरह होगा। पोस्ट वायरल होने के डीसी के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में धनबाद जेल में रेड की गई। प्रशासनिक टीम ने अमन के सेल में छापेमारी की। अमन से भी इस वायरल पोस्ट और मर्डर के बारे पूछताछ की गई। अमन प्रशासनिक अधिकारियों को बड़ी ही सफाई से बोलता नजर आया कि जब जेल में मोबाइल ही नहीं है तो वह किसी को कैसे धमकी दे सकता है। बताया जाता है कि कि अभी धनबाद जेल में अमन सिंह के दो दर्जन से अधिक गुर्गे बंद है।