Morning news diary-10 May: मोहाली में विस्फोट, एक्सीडेंट में पांच की मौत, बाइक चोर गैंग, ढुल्लू महतो, रंगदारी , अन्य

1. पंजाब: मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंसऑफिस की बिल्डिंग में विस्फोट

पंजाब: मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंसऑफिस की बिल्डिंग में विस्फोट

चंडीगढ़। पंजाब में मोहाली सेक्टर -77 में इंटेलिजेंस ऑफिस की  की बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई देने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि आरपीजी ( रॉकेट प्रोपेनल ग्रेनेड) गिरा। इससे  धमाके जैसी आवाज हुई।  पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड फटा नहीं है। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। चंडीगढ़ और पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्रेनेड अटैक से बिल्डि़ंग की तीसरी मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गये। और दीवार को भी नुकसान पहुंंचा है।  मोहाली के एसपी (हेडक्वादर्टर) रविंदर पाल सिंह ने कहा है कि इंटेलिजेंस के हेड क्वार्टर की बिल्डिंग पर माइनर अटैक हुआ है। कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। खिड़की टूटी है, लेकिन अंदर नुकसान नहीं हुआ। सड़क से अटैक हुआ है, जिसकी जांच जारी है।

2.  उत्तर प्रदेश: अमरोहा में दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर

 उत्तर प्रदेश: अमरोहा में दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर

उत्तर प्रदेश। अमरोहा में अलीगढ़ रोड पर सोमवार की शाम दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। तीन गंभीर घायल हो गए। मृतकों में छह वर्षीय बच्ची समेत एक ही परिवार के चार लोग भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायलों को मेरठ रेफर किया गया है।हादसे में सतपाल (25), नरेश (35), फूल सिंह (55) और छवि (छह वर्ष) समेत दूसरी बाइक पर सवार आकाश (26 वर्ष) की मौत हो गई। विजेंद्र, लवकुश और कपिल को गंभीर हालत में रहरा सीएचसी से मेरठ रेफर किया गया।

3. धनबाद: इंटर डिस्ट्रिक बाइक चोर गैंग का खुलासा, तीन बाइक बरामद, तीन अरेस्ट

धनबाद: इंटर डिस्ट्रिक बाइक चोर गैंग का खुलासा, तीन बाइक बरामद, तीन अरेस्ट

धनबाद। बाघमारा पुलिस स्टेशन ए्ररिया की पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है।पिछले दिनों चोरी गई तीन बाइक को बरामद कर गैंग के तीन मेंबर्स को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। इनमेंमें सौरभ यादव उर्फ सोनू (19 वर्ष), विक्रम कुमार राउत उर्फ विक्की (19 वर्ष) दोनों पुराना बाजार थाना हरिहरपुर एवं अमीर हुसैन उर्फ सेम (22 वर्ष) कथारा बोकारो का निवासी हैं।डीएसपी निशा मुर्मू ने सोमवार को बाघमारा  में बताया कि तीन व चार मई को डुमरा से दो बाइक चोरी हुईं थी। पांडेयडीह निवासी अवधेश सिंह की शिकायत पर पांच मई को थाना में दो बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस हरिहरपुर से सौरभ यादव व विक्रम को संदेह आधार पर थाना लाकर पूछताछ की। दोनों ने एक बाइक चोरी की बात स्वीकार की।दोनों ने पुलिस को बताया कथारा के अमीर को एक बाइक सात हजार में बेच दिया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस कथारा में अमीर के घर पर छापेमारी की व चोरी गई बाइक सहित दो अन्य बाइक जब्त कर थाना लाई।

4. धनबाद:अशोक महतो ने ही किया है गरीब की जमीन पर  कब्जा: ढुल्लू

धनबाद:अशोक महतो ने ही किया है गरीब की जमीन पर  कब्जा: ढुल्लू

धनबाद। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि एक साजिश के तहत उनपर जमीन कब्जा करने  का आरोप लगाया जा रहा है। इस साजिश में एक्स एमएलए जलेश्वर महतो, विजय झा व कुछ कांग्रेसी शामिल हैं। ढुल्लू ने प्रेस कांफ्रेस में. कहा कि चिटाही धाम की जिस जमीन पर कब्जा का आरोप लगाकर अशोक महतो का परि‍वार अनशन पर बैठा है, वह उसकी है ही नहीं। जमीन एक गरीब महि‍ला शांति देवी (पति चरकु महतो) की है, जिसे अशोक ने जबरन हथि‍या लिया है। साजिश के तहत अशोक महतो मेरे खिलाफ झूठा आरोप लगा रहा हैॉ। ढुल्लू ने जलेश्वर महतो व विजय झा को चुनौती दी कि जिला प्रसासन के सामने तीन दिन में जमीन कागजात प्रस्तुत कर मेरे उपर लगे आरोपों को साबित करें। ढुल्लू ने कहा कि अगर इस मामले में मेरी या मेरे समर्थकों की 1%  भी गलती साबित हुई, तो समाज जो सजा देगा उसे भुगतने को तैयार हूं। ढुल्लू महतो ने कहा कि अशोक महतो ने दबंगई से शांति देवी की कई एकड़ जमीन हड़प रखी है। यह गरीब परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है। बाघमारा के सीओ और एसडीओ ने चिटाहीधाम वाली जमीन जांच के बाद शांति देवी को दे दी है। इसके बावजूद।अशोक महतो जमीन हथि‍याने के लिए परिवार के साथ अनशन पर बैठ गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं शांति देवी का साथ दे रहा हूं।

5. धनबाद: भौंरा 12 नंबर के लोगों को सुरक्षित जगह पर बसाए बीसीसीएल

 धनबाद: भौंरा 12 नंबर के लोगों को सुरक्षित जगह पर बसाए बीसीसीएल

धनबाद। बीसीसीएल ईजे एरिया भौंरा ऑफिस में एम एसएस दास और एक्स डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के बीच मजदूरों व ग्रामीणों की विभिन्न मांगों पर वार्ता हुई। पेयजल संकट, बिजली की समस्या, रैयतों को भुगतान व 12 नंबर के लोगों को सुरक्षित जगहों पर बसाने पर वार्ता हुई। एकलव्य ने जीएम को चेतावनी दी कि मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा। वार्ता में काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। एकलव्य ने कहा कि भौंरा 12 नंबर में रहने वाले लोगों को जल्द सुरक्षित जगहों में प्रबंधन बसाए। जिन रैयतों की अपनी जमीन है. उन्हें मुआवजे का भुगतान जल्द कराए। डीजीएमएस के निर्देश के अनुसार ही यहां की परियोजना में काम किया जाए। आउटसोर्सिंग परियोजना में ब्लास्टिंग के कारण किसी को क्षति पहुंचती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।19 नंबर, परसियाबाद, गांधीनगर सहित अन्य मुहल्लों गंभीर पेयजल व पिट वाटर का संकट है। लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। प्रबंधन तुरंत इन इलाकों में पेयजल व पिट वाटर की व्यवस्था करे। उन्होंने प्रबंधन, यूनियन नेता व ग्रामीणों को मिलाकर एक कमेटी बना कर क्षेत्र का सर्वे करने की भी मांग की। इसके बाद ही परियोजना का विस्तारीकरण करने को कहा।जीएम ने कहा कि मांगों को पूरा करने के लिए पहल की जायेगी। इस दिशा में मैनेजमेंट पहले से ही काम कर रहा है। हमारी मंशा किसी को परेशान करना नहीं है। मौके पर प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय सिविल इंजीनियर कुमार शशांक देव, पीएम सोनू कुमार व यूनियन की ओर से आरके पाठक, सुबोध सिंह, चंदन महतो, मृत्युंजय सिंह, विजय सिंह, शिव प्रकाश सिंह, राजीव सिन्हा, भोला सिंह, हरेंद्र यादव, सीताराम पांडेय, लालेश्वर यादव, सरोज शर्मा, सज्जाद अंसारी, अमजद अंसारी आदि थे।

6. धनबाद: पुटकी थाना प्रभारी समेत 14 के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा

धनबाद: पुटकी थाना प्रभारी समेत 14 के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा

धनबाद। पुटकी थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह,थाना में पदस्थापित एएसआई उपेंद्र यादव, सुमन कुमार सिंह , बिट्टू महतो, लक्ष्मण महतो शंकर महतो, विशेश्वर महतो ,अरुण तूरी ,नागेंद्र शुक्ला ,दीपक सिंह चौधरी, अजय बाऊरी, अमरेंदर चौधरी, जी पी सिंह ,बी एन झा समेत 14 व्यक्ति के विरुद्ध कुसुंडा निवासी चिंताराम महतो ने गाली गलौज मारपीट और रंगदारी का मुकदमा दायर किया है । शिकायतकर्ता बीसीसीएल के प्रोजेक्ट में फोरमैन के पद पर काम करता है। छह अप्रैल 2022 के 12:00 बजे दिन में शिकायतकर्ता अपनी जमीन पर नींव डालने का काम कर रहा था कि उसी वक्त अभियुक्तगण आए गाली गलौज हाथापाई लप्पर थप्पड़ से मारपीट करने लगे ।था जान मारने की धमकी दिया इसी दौरान लक्ष्मण महतो एवं शंकर महतो ने उससे 50 हजार रंगदारी की मांग की । विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट किया । पुटकी थाना के पुलिस वालों ने उस पर जानलेवा हमला किया शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सभी ने षड्यंत्र रच कर सांठगांठ कर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की तथा उसका निर्माण कार्य को रोक दिया।

7. धनबाद: नन्हें मर्डर केस में प्रिंस खान की मां ने दायर किया डिस्चार्ज पिटीशन

धनबाद: नन्हें मर्डर केस में प्रिंस खान की मां ने दायर किया डिस्चार्ज पिटीशन

धनबाद। जमीन कारोबारी नन्हे मर्डर केस की सुनवई कोर्ट में हुई।  प्रिंस खान की मां नासरीन खातून की ओर से एडवोकेट उदय कुमार भट्ट ने डिस्चार्ज का आवेदन दायर किया।  कोर्ट ने अभियोजन को प्रत्युत्तर दाखिल करने का आदेश दिया है। पुलिस इस मामले में  प्रिंस खान की मां नसरीन खातून ,अनवर उर्फ रहमत ,डिक्की अंसारी उर्फ मुर्तुजा, हैदर खान, आजाद आलम एवं शाहबाज आलम के विरुद्ध चार्जशीट दायर किया था। जबकि पुलिस ने गोपी, प्रिंस ,बंटी समेत अन्य के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा है। कोर्ट को सौंपी 152 पेज के चार्जशीट में पुलिस ने आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया है।