Morning news diary-13 November : डकैती, मर्डर, शराब जब्त, 20 सूत्री कमेटी, हंगामा, एक की मौत, अन्य
1. पटना: भाई ने ही डाली बहन के घर डकैती, पहचान होने पर कर दी ससुर की मर्डर
पटना। पुलिस ने मनेर के रेवा लीला टोला में महापर्व छठ पूजा के खरना के दिन हुई डकैती और गृहस्वामी की मर्डर मामले का खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक उदय कुमार उर्फ उदय चौहान की बहू सुमित्रा देवी के भाई राहुल कुमार,बांस घाट मंदिर निवासी मोहन मिश्रा और रूपसपुर के पाटलिपुत्र नहर निवासी मंगल कुमार व चंदन कुमार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। जबकि एक आरोपी फरार है।
पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटे गये 96 हजार रुपये कैश समेत डेढ़ लाख रुपये के ज्वलेरी बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार, सुमित्रा के भाई राहुल ने ही अपने साथियों के साथ बहन के घर डकैती डाली थी। बहन के घर आने-जाने व बातचीत के दौरान भाई को पता चल गया था कि बहन के घर में अच्छी खासी रकम घर में ही रखे हैं। इसके बाद राहुल ने अपने साथियों के साथ ही बहन के घर में डकैती डाल दिया।
पहचान होने पर बहन के ससुर को मार डाला
एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि डाका डालने के दौरान गृहस्वामी उदय कुमार उर्फ उदय चौहान ने राहुल को पहचान लिया था। पहचान होने व पकड़े जाने के डर से राहुल ने पैर छूने के बहाने उदय कुमार का पैर पकड़ लिया। जबकि उसके दोस्त राजू ने गला व तकिया से मुंह दबाकर गृहस्वामी उदय कुमार को मार डाला। सभी बदमाश घर से जेवरात व नगदी लूटकर भाग गये। पुलिस को घर से एक रूमाल व चाबी का गुच्छा पड़ा मिला। मृतक की बहू ने रूमाल व चाबी अपने भाई राहुल कुमार की बतायी। लुटेरों तक पहुंचने में पुलिस के लिए यह सुराग अहम रहा। पुलिस ने शक के आधार पर जब राहुल को पकड़ा और सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया।
2. आगरा: युवती की मौत के बाद बवाल, दो समुदाय में विवाद, फायरिंग,दुकानों में तोड़फोड़
लखनऊ। दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने वाली युवती की शाहगंज में मौत के बाद बवाल हो गया। युवती ने की थी। संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये। फायरिंग के बाद दुकानों में तोड़फोड़ की गई। उग्र भीड़ के कारण लोहामंडी सीओ और पुलिस को पीछे हटना पड़ा। बवाल की आशंका में बाजार बंद करवा दिया गया है। एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे।
दुष्यंत के अनुसार एक साल पहले अरमान से उसकी शादी हुई थी। उन्हें सुसाइड की खबर मिली। जब वह शाहगंज पहुंचे तो पुलिस और भाजपा पदधिकारियों पर छतों से पथराव किया गया। इसमें पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव राजावत घायल हो गये है। सीओ सौरभ कुमार के पीछे हटने के बाद फोर्स के साथ एसपी सिटी विकास कुमार मौके पर मोरचा लिये रहे। पुलिस बल ने उपद्रव करने वालों की खोज में रेड किया।
3. पूर्णिया: जिला पार्षद के हसबैंड की गोली मारकर मर्डर
पूर्णिया। पूर्णिया में क्रिमिनलों ने जिला पार्षद के हसबैंड विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह की गोली मारकर मर्डर कर दी है। पिंटू की वाइफअनामिका सिंह अभी जिला पार्षद हैं। चुनावी रंजिश के कारण मर्डर की बात कही जा रही है।
पूर्णिया के सरसी पुलिस स्टेशन एरिया के समीप सरसी के पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह तथा वर्तमान जिला पार्षद अनामिका सिंह के हसबैंड की गोली मारकर मर्डर की गयी है। विश्वजीत सिंह सरसी पेट्रोल पंप के पास खड़े थे। मर्डर के विरोध में लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया। घंटो बॉडी उठाने नहीं दिया। पुलिस सभी को समझा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि क्रिमिनलों को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा।
4. औरंगाबाद: ट्रक से 13,428 बोतल शराब जब्त, ड्राइवर अरेस्ट
औरंगाबाद। टाउन पुलिस स्टेशन पुलिस की टीम ने उत्पाद विभाग के साथ शुक्रवार को रामाबांध बस स्टैंड के पास से एक ट्रक से 621 कार्टन शराब अंग्रेजी शराब बरामद की है। छह चक्का ट्रक से शराब की खेप हिमाचल प्रदेश से झारखंड के रास्ते बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। ट्रक पर 621 कार्टन में कुल 13,428 बोतल शराब थी। ट्रक ड्राइवर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के लरोका गांव निवासी सूरज प्रकाश को अरेस्ट किया गया है।
ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि हिमाचल प्रदेश से शराब ट्रक पर लोड कर मुजफ्फरपुर पहुंचाने को कहा गया था। ट्रक (बीआर06जीसी-2351) को जब्त कर लिया गया है। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर मुजफ्फरपुर का है, इससे यह साफ है कि तस्कर का संबंध यहां से है। जब्त शराब हिमाचल प्रदेश निर्मित है। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
5. गोपालगंज: आगरा के युवक की मर्डर, बाली कारोबारी था ड्राइवर
गोपालगंज। हथुआ पुलिस स्टेशन के बरी रायभान गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक पर सवार दो क्रिमिनलों ने बालू व्यवसायी के पिकअप ड्राइवर मोनू गौतम गोली मार दी। सिर व सीने में एक-एक गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप ड्राइवर उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला था। वह पिकअप मालिक के साथ उनके घर आया था। सिवान जिले के गंभीरपुर गांव निवासी नरेश्वर सिंह सिवान जिले के निवासी पिकअप मालिक आगरा में बालू गट्टी का कारोबार करते हैं। छठ पूजा पर अपने पिकअप के ड्राइवर आगरा निवासी मोनू गौतम के साथ अपने घर गंभीरपुर आये थे।
6. CM हेमंत सोरेन को सौंपी गयी 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति गठन के फार्मूले की कॉपी
रांची। झारखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं अन्य समितियों के गठन को लेकर प्रोजेक्ट भवन में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सीएम हेमंत सोरेन को फार्मूले की कॉपी भी सौंपी गयी है।बैठक में सीएम श्री सोरेन के अलावा मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं जेएमएम के महासचिव विनोद कुमार पांडे मौजूद थे।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य में 20 सूत्री समेत अन्य समितियों का जल्द गठन होगा। राज्य के सर्वांगीण विकास में इन समितियों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से क्रियान्वित करने के लिए राज्य में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा अन्य समितियों का गठन होना आवश्यक है। 20 सूत्री तथा अन्य समितियों के गठन का फार्मूला तय हो चुका है। बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को फार्मूले की सूची सौंपी गयी है. हर पहलुओं पर पूर्व में तथा आज भी विचार-विमर्श कर सहमति बनी है। जल्द ही इन समितियों का गठन कर लिया जायेगा।
7. देवघर: सारठ में नाबालिग से रेप मामले में आरोपी अल्ताफ को पुलिस ने भेजा जेल
देवघर। सारठ पुलिस स्टेशन एरिया के एक नाबालिग को अपने घर ले जाकर रेप करने के मामले में पुलिस ने कपसा गांव के अल्ताफ अंसारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। अल्ताफ अंसारी के विरुद्ध रेप व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। लड़की के पिता एक शादी समारोह में पालाजोरी के कचुवासोली गांव गये थे। रात 11 बजे वापस घर लौटे तो देखे लड़की घर मे नहीं है। घर का दरवाजा खुला हुआ है। रात में ही गांव के कुछ लोगों को जानकारी देकर लड़की की खोजबीन करने लगे। इसी दौरान गांव के ही अख्तर अंसारी के घर से लड़की बाहर निकली। लडकी से पूछताछ करने पर बताई की वे अपने कमरे में सोई थी। अल्ताफ अंसारी दीवाल फांदकर आया तथा रुम में घुस गया और मुंह दबाते हुए उठाकर अपने घर ले गया। रेप किया। नाबालिग के पिता ने इसको लेकर गांव में पंचायत बैठाई। पंचायत में मामला सुलह नही होने पर पीड़ित परिजन ने थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। वहीं पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए देवघर भेज दिया है।
8. बोकारो: सहारा इंडिया में जमा राशि पेमेंट को ले एजेंटों व कस्टमर्स ने किया हंगामा
बोकारो। सहारा इंडिया बोकारो में कस्टमर्स का करोड़ों रुपये का मेच्युरिटी पेमेंट रूका हुआ है। ऑफिस में डेलीहो-हंगामा हो रहा है। आरोप है कि सहारा इंडिया में चेहरा व ताकत देखकर पेमेंट हो रहा है। सहारा इंडिया के जोनल एडवाइजर एसडी दूबे के नाम पर 39 लाख 50 हजार 927 रुपये के पेमेंट की खबर मिलते ही सहारा इंडिया के सैंकड़ों एजेंट व कस्टमर्स जोनल ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा किया।.
हंगामा के कारण कई कर्मी-अधिकारी कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जोनल मैनेजर सुंदर कुमार झा ने कुछ एजेंट को ऑफिस। के बगल स्थित सभागार में लेकर गये। सभागार में स्थिति हाथापाई तक पहुंच गयी। जोनल मैनेजर सुंदर कुमार झा ने बताया कि सभी एजेंट के भुगतान के लिए 26 अक्तूबर को हेड ऑफिसके नाम पर पत्र लिखा गया है। फरवरी-मार्च तक सभी एजेंट को भुगतान कर दिया जायेगा। एसडी दूबे के पेमेंट मामले में श्री झा ने बताया कि उनका भुगतान रोक दिया गया है। उपरी लेवल पर इस मसले पर गड़बड़ी हुई है।उनका भुगतान रोकने के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। एसडी दूबे को भुगतान सिवनडीह स्थित सहारा इंडिया के फ्रेंचाइजी ऑफिस से हुई है।
9. गिरिडीह: बगोदर में बोलेरो ने आठ लोगों को कुचला, एक की मौत,
गिरिडीह। बगोदर पुलिस स्टेशन एिरया हरिहरधाम रोड में शुक्रवार की शाम एक अनकंट्रोल बोलेरो ने रोड किनारे खड़े आठ लोगों को कुचल दिया। इसमें घायल एक बाइक सवार की मौत इलाज के लिये हजारीबाग ले जाने के क्रम में हो गयी।
हरिहरधाम रोड के एक होटल के समीप एक बाइक लेकर दो युवक खड़े थे। विष्णुगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो ने दोनों बाइक सवार को चपेट में लेते हुए सड़क के किनारे खड़े अन्य छह को भी कुचल दिया। बोलेरो पलट गयी। बोलेरो ड्राइवर भाग निकला। सभी घायलों का इलाज हरिहरधाम रोड के ही एस पटेल नर्सिंग होम में किया गया ।बाइक सवार रंजीत पासवान (विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चौथा निवासी)को हजारीबाग रेफर कर दिया गया, पर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घायलों में हीरा मंडल हरिहर धाम रोड, महेंद्ररी नायक अटका, बबनी मंडल अटका, महेंद्ररी साव अटका व सुनील पासवान चौथा थाना विष्णुगढ़, गिरिडीह के बालेश्वर प्रसाद, कमेश्वर प्रसाद शामिल हैं। बोलेरो में सवार दो लोगों को भी हल्की चोट आयी है. जिनमें से एक नाबालिग था, जो बोलेरो चला रहा था।
10. लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवा निभाए अपनी भूमिका: सीईओ
धनबाद। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवा अपनी भूमिका को जिम्मेदारी पूर्वक निभाए। जो भी 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं उन्हें वोट करने का अधिकार भारत में मिला है। भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाए। यह बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड, रांची के. रवि कुमार ने पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के डॉ होमी जहांगीर भाभा सभागार में आयोजित वोटर्स फेस्ट कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा पहले वोटर कार्ड बनाने या उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। मतदाता को हर काम के लिए बीएलओ के पास जाना पड़ता था। अब चुनाव आयोग ने इसका समाधान वोटर हेल्पलाइन एप बनाकर कर दिया है। सीईओ ने वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि वोटर कार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें, अपने पड़ोसी और रिश्तेदारों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। एप के माध्यम से निबंधन करने के लिए सेल्फ अटेस्टेड एज और एड्रेस प्रूफ के साथ अपना रंगीन फोटो अपलोड करें। एज और एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड भी मान्य है।
इस अवसर पर डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के लिए फर्स्ट टाइम वोटर का रजिस्ट्रेशन सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए वोटर हेल्पलाइन एप बहुत उपयोगी है। ज्यादा से ज्यादा वोटर इसे डाउनलोड करें। इसमें निर्वाचन, नया वोटर कार्ड बनाने, मतदाता पर्ची, बूथ की जानकारी, चुनाव से संबंधित सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने कहा मतदाता पहचान पत्र का उपयोग केवल आईडेंटिटी कार्ड के रूप में नहीं करे। लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करें। लोकतांत्रिक परंपरा में हमारा देश समृद्ध है। समृद्धि तभी कायम रहेगी जब मतदाता अपनी भूमिका अदा करेंगे। मतदाता अच्छी सरकार, शासन और राष्ट्र का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान सैंकड़ों युवा वोटरों को उनके मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया। उसके प्रयोग के संबंध में पांच मिनट का विडीयो क्लिप दिखाकर विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम के समापन के पश्चात मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने पीके रॉय कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया।
11. धनबाद: कम प्रतिशत मतदान वाले केंद्रों की गहनता से करें समीक्षा: सीईओ
धनबाद। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड, रांची के. रवि कुमार ने सर्किट हाउस में डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों की गहनता से समीक्षा करने को कहा। साथ ही फर्जी एपिक कार्ड की जांच करने के लिए सभी पीडीएस दुकानदारों को लाभुकों का एपिक कार्ड वोटर हेल्पलाइन एप में डालकर उसे सत्यापित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा अब नये एपिक कार्ड स्पीड पोस्ट से आवेदक के पते पर भेजा जायेगा। सीईओ ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को बीएलओ के साथ बैठक कर जितने भी फोर्म आए हैं उसकी त्वरित एंट्री करने, शिफ्ट हो गये या मृत मतदाता का नाम डिलीट करने, जिन मतदाताओं के ईपिक कार्ड में खराब गुणवत्ता वाले फोटो लगे हैं, उसकी जांच कर प्रपत्र 7 में नए रंगीन फोटो के साथ आवेदन स्वीकार करने का निर्देश दिया।युवाओं को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराने के लिए सभी स्कूलों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने तथा जहां जेंडर रेशियो कम है वहां विशेष फोकस करने का निर्देश दिया।
कम मतदान प्रतिशत वाले केन्द्र के एक-एक मतदाता का किया जायेगा सत्यापन
समीक्षा के दौरान डीएवी कोयला नगर सहित वैसे सभी मतदान केंद्र, जहां चुनाव के समय कम प्रतिशत में मतदान होता है, वैसे मतदान केंद्रों को चिन्हित कर एक-एक मतदाता का सत्यापन किया जायेगा। सीईओ ने कहा ऐसा भी हो सकता है कि मतदाता यहां से कहीं और शिफ्ट कर गए हो और उन्होंने अपना नाम डिलीट नहीं कराया। इसलिए प्रत्येक विधानसभा में ऐसे मतदान केंद्रों को चिन्हित कर एक-एक मतदाता का सत्यापन करना आवश्यक है। ऐसे मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाकर लोगों को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने कहा कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ बैठक कर सभी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें। अभियान चलाकर हर परिवार से एक व्यक्ति को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराने के लिए प्रेरित करें। अपने-अपने विधानसभा में सबसे कम मतदान होने वाले केंद्रों को चिन्हित कर उसकी समीक्षा करे।बैठक से पूर्व सीईओ ने सिंदरी विधानसभा के बूथ नंबर 416, 420, 421 का भ्रमण किया।
12. धनबाद: महिंद्रा जायलो में लदी 11 पेटी शराब जब्त, दो अरेस्ट
धनबाद। गोविंदपुर पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर टुंडी रोड से महिंद्रा जायलो (पीबी 32 जे 7066) में लदी 11 पेटी अवैध शराब जप्त किया है। पुलिस इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह एवं एएसआई प्रदीप कुमार सुधांशु ने वाहन जांच के दौरान शराब लदी जायलो पकड़ी। पुलिस ने ड्राइवर सचिन कुमार तथा शराब ले जाने वाले कुणाल राय (दोनों लखीसराय) को अरेस्ट किया है। बरामद शराब में छह पेटी मैकडॉवेल (प्रति पेटी 24 पीस 375ml की बोतल), चार पेटी इंपीरियल ब्लू (प्रति पेटी 24 पीस 375ml की बोतल) तथा एक पेटी रॉयल स्टैग ( 24 पीस 375ml की बोतल) है।