Morning news diary-17 September: मार्केट कॉम्पलेक्स, गिरिडीह में 102 केजी गांजा जब्त, बाबूडीह में चोरी, मारपीट, अन्य
1. बैंकमोड़ पुराना डीएमसी के ऑफिस होगा धवस्त, मॉल व पार्किंग स्थल बनेगा
धनबाद। धनबाद नगर निगम के बैंक मोड़ स्थित पुराने ऑफिस को ध्वस्त कर बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्लेक्स व पार्किंग स्थल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। नगर निगम कार्यालय में 25 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए गुरुवार को टेंडर डाले गये। इस प्रोजेक्ट के लिए दो लोगों ने ही टेंडर डाला है।
नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बैंक मोड़ पुराना निगम कार्यालय जर्जर हो गया है। इसे ध्वस्त कर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा। इससे पूर्व भी टेंडर कराया गया था। कुछ कारणों से पूरा नहीं हो पाया था. सारे मापदंड के तहत दोबारा टेंडर करवाया गया है। दो लोगो ने टेंडर डाला है. टेंडर पर जल्द निर्णय लेते हुए विभाग को अवलोकन के लिए भेज दिया जायेगा। इस कॉमप्लेक्स में दो फ्लोर की पार्किंग होगा। इसमें एक साथ 150 गाड़ियों की पार्किंग हो सकेगी।पूरे इलाके में ग्रीनपैच और पौधरोपण पर भी करवाया जायेगा।
2. ओड़िशा के संबलपुर से पूर्णिया ले जायी जा रही 102 किलो गांजा गिरिडीह में जब्त
गिरिडीह। जिले के डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया के जामताड़ा चेकपोस्ट के पास गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक कार से 102 किलो गांजा बरामद किया। कारड्राइवर बिहार के पूर्णिया जिले कसवा थाना क्षेत्र के सधुबेली निवासी मेराज आलम (पिता स्व. कलीमुद्दीन) व मो. इफ्तेखार (पिता मो. सर्फुद्दीन)को अरेस्ट किया गया है।
एसडीपीओ मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एक कार से 102 किलो गांजा बरामद किया गया है। यह गांजा ओड़िशा के संबलपुर से पूर्णिया (बिहार) ले जाया जा रहा था। मौके पर इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, प्रभारी थानेदार रौशन कुमार आदि मौजदू थे।
3. एसीबी ने जामताड़ा होमगार्ड ऑफिस के मुंशी घूस लेते किया अरेस्ट
जामताड़ा। एसीबी' की टीम ने गुरुवार को डयूटी देने के नाम पर होमगार्ड से तीन हजार रुपये घूस लेते जामताड़ा होमगार्ड ऑफिस के मुंशी मनोज कुमार पांडेय को अरेस्ट कर लिया। आरोपित जामताड़ा जिले के फतेहपुर ब्लॉक के आसनबेड़िया गांव का रहने वाला है। कोर्ट में पेशी बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
बागडेहरी गांव का होमगार्ड जवान आमिर खान मुंशी से डयूटी मांगने के लिए गया था। काम देने के एवज में उसने जवान से तीन हजार रुपयों की मांग की। जवान काम के बदले में घूस नहीं देना चाहता था। आमिर खान ने मुंशी के खिलाफ एसीबी में कंपलेन की थी। एसीबी ने सत्यापन के बाद बुधवार को मामला दर्ज कर लिया। आमिर ऑफिस में मुंशी को तीन हजार रुपये दे रहा था, इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।
4. राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम:*हाउस टू हाउस सर्वे करके टीबी के सक्रिय मामले किए जायेंगे चिह्नित
धनबाद। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर डीसी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने कहा कि अभियान को लेकर सभी एमओआईसी शनिवार तक त्रुटिरहित माइक्रो लेवल प्लान तैयार करे। जांच करने के लिए ब्लॉक लेवल कमिटी भी तैयार करे और प्रतिदिन जांच की प्रगति रिपोर्ट जिला यक्षमा पदाधिकारी को समर्पित करे।
उन्होंने कहा अभियान को लेकर सहिया को अच्छी तरह से प्रशिक्षण दे, प्रशिक्षण के दौरान कोई जानकारी छुटे नहीं और सहिया को माइक्रो प्लान के अनुसार ही जांच करने के लिए निर्देशित करें। अभियान को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाए। सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे सक्रिय मामले की पहचान में कोई भी घर छुटे नहीं। पूर्व में जिस क्षेत्र में यक्षमा के मरीज मिले हैं वहा विशेष फोकस करे।
सिविल सर्जन ने कहा अभियान में सक्रिय मामले की पहचान करने में तेजी आएगी। 2025 तक शून्य मृत्यु के साथ यक्षमा मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य है। जिले की 50 प्रतिशत आबादी की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिला यक्षमा पदाधिकारी ने कहा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इसके तहत एक नवंबर 2021 तक जिले के टुंडी, तोपचांची, बाघमारा, महुदा, कतरास, झरिया सहित अन्य वल्नरेबल क्षेत्रों में प्रशिक्षित सहिया घर घर जाकर टीबी मरीज की पहचान करेगी। हर टीम में 2 सहिया शामिल रहेगी। माइक्रो प्लान के अनुसार हाउस टू हाउस जाकर मरीज की पहचान करेगी। यदि कोई घर किसी कारणवश बंद मिलेगा तो टीम पुनः उस घर पर जायेगी।
5. रणविजय ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर गोविंदपुर जीएम से की वार्ता
धनबाद। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय संह ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर गोविंदपुर जीएम से वार्ता की। उन्होंने मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया। जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की।
जीएम ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्दी सभी समस्याओं का निदान किया जायेगा। मौके पर BJKMS के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
6. धनबाद -सिंदरी गोमो पैसेंजर ट्रेन अब गोमो नहीं जायेगी
धनबाद। रेलवे ने धनबाद-सिंदरी गोमो पैसेंजर के पैसेंजर को तगड़ा झटका दिया है। ट्रेन का परिचालन गोमो रूट के लिए बंद कर दिया गया है। धनबाद- सिंदरी गोमो पैसेंजर ट्रेन अब गोमो नहीं जायेगी।
ट्रेन सिर्फ से धनबाद से सिंदरी के बीच चलेंगी। इससे आमजनों में रेलवे के प्रति रोष है। इससे छोटे व्यापारी भी प्रभावित होंगे।
7. धनबाद: जिले में 37 आश्रितों की अनुकंपा पर होगी नियुक्ति
धनबाद। जिला स्थापना की अनुश्रवण इकाई ने अपने हालिया संपन्न आनलाइन बैठक में कुल 37 लोगों की नियुक्ति प्रक्रिया को मंजूरी दी गयी है। नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए इससे संबंधित दस्तावेज डीसी ऑफिस को उपलब्ध करा दिया गया है। कोरोना के कारण भौतिक रूप से बैठक करना संभव नहीं था। इसलिए सभी सदस्यों ने इस बैठक में आनलाइन हिस्सा लिया। सभी सदस्यों ने आए आवेदनों का अवलोकन करने के बाद कुल 37 अभ्यर्थियों के दावेदारी पर अपनी सहमति प्रदान की गई। जबकि कुल 45 में से आठ आवेदनों पर प्रमाण पत्रों की कमी के कारण निर्णय नहीं लिया जा सका। उन आवेदकों से सभी आवश्यक कागजात जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। कागजात जमा होने के बाद इस पर बाद में निर्णय लिया जायेगा।आवेदकों में कुल चार ऐसे आवेदनों पर भी मुहर लगाई गई जो कोविड में जान गंवाने वालों के आश्रित हैं। इनमें अपर लोक अभियोजक ब्रह्मदेव पांडेय के आश्रित भी शामिल हैं।
बैठक में लिए गये निर्णय से संबंधित फाइल डीसी को भेज दी गई है। इस पर अंतिम निर्णय उन्हें ही लेना है। संबंधित संचिकाओं पर उनके हस्ताक्षर होने के बाद नियुक्त आवेदकों को योगदान देने के लिए पत्र भेज कर सूचित किया जायेगा। अगले पखवाड़े तक यह प्रक्रिया पूरी कर लिये जाने की संभावना है। नियुक्त होनेवालों में से चार को समाहरणालय संवर्ग के लिए चुना गया है। शेष को शिक्षा, ग्रामीण विकास विभाग और न्यायालय के विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाना है।
8. सिजुआ में मिट्टी का मकान ढहा, बाल-बाल बचे परिजन
धनबाद। बाघमारा ब्लॉक कंचनपुर पंचायत अंर्तगत दुखितडीह में दैनिक मजदूर नरेश रजवार का खपरैल का मकान ढह गया। इस घटना में नरेश के परिजन मलबा के नीचे आने से बाल-बाल बच गये मकान के एक तरफ की मिट्टी का जो दीवार ढहा है उसके पूरा का पूरा मलबा बाड़ी, जबकि छत का खपरैल व बांस बल्ली कमरा में गिरा है। दीवार चटकने की आवाज सुनाई देने पर किसी अनहोनी की आशंका से नरेश सबको साथ लेकर कमरे से बाहर निकल आया। दीवार भरभराकर गिर गई। सूचना पाकर गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, निवर्तमान पंसस शेख रियाजुद्दीन दुखितडीह पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी हासिल किया।
9. बाबूडीह में बीसीसीएल स्टाफ के घर से 60 कैश और लाखों की ज्वेलरी चोरी
धनबाद। धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के बाबूडीह निवासी बीसीसीएल स्टाफ मृत्युंजय प्रसाद के घर से चोरों ने 60 हजार रुपये कैश व लाखों के ज्वेसरी चोरी कर ली है। मृत्युंजय प्रसाद 13 सितंबर को पूरे परिवार के साथ पटना गये हुए थे। गुरुवार को वापस लौटे तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है।कमरों में रखे अलमारी, लॉकर, बक्सा, ट्रंक आदि खुले हुए थे। घर का सामान का मिलान करने पर पता चला कि 60 हजार रुपये और लाखों के ज्वेलरी गायब है। सोने की चार चेन, सात अंगूठी, एक हार, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी कान बाली, एक डायमंड सेट, चांदी की दो पायल के अलावा सोने व चांदी के कुछ अन्य ज्वेलरी चोरी हुई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की।
10. जामाडोबा पाथरबंगला में गणपति प्रतिमा विसर्जन में दो पक्षों में मारपीट, छह घायल
धनबाद। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के जामाडोबा पाथरबंगला में बुधवार की रात गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में छह लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों ने जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की कंपलेन की है।
विचछा देवी ने कहा है कि बच्चे मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे थे। रास्ते मे रोहित यादव,बीरेंद्र यादव, विकास कुमार, रविंद्र यादव, श्याम कुमार, योगेंद्र यादव अपने अन्य दर्जनों समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट की।बच्चे भाग कर घर की ओर आ गये. इसके बाद उन्होंने घर की ओर आकर पत्थरबाजी की। उनकी कार का शीशा टूट गया। पुत्र विक्रम कुमार, आनंद कुमार, रवि कुमार, पुत्री मीना कुमारी को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
योगेंद्र पासवान ने कहा है कि लोग मूर्ति विसर्जन कर डीजे में अश्लील गाना बजाते हुए जा रहे थे। इसदौरान बच्चे-बच्चे में मारपीट होने लगी। बीच बचाव करने गये, तो उनके साथ मारपीट की गयी। मूर्ति विसर्जन में ठेला को तोड़ कर तालाब में फेंक दिया गया। विरोध करने पर कंचन देवी, अजूबा कुमार, पोठी कुमार, विकाश सिंह ने लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। मारपीट में योगेंद्र पासवान, टूना यादव घायल हो गये।
11. इसराफिल ने कहा कर्ज लेकर गाड़ी खरीदी, नहीं दे सकते रंगदारी
धनबाद। रांची होटवार जेल में बंद अमन गैंग से पांचवीं बार मिली धमकी के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( अल्पसंख्यक विभाग) के सचिव मोहलीडीह निवासी मो. इसराफिल उर्फ लाला ने कहा कि मैं रंगदारी देने में असमर्थ हूं।मेरे पास इतना रुपया नहीं है कि मैं किसी को रंगबाजी दे सकूं।
कांग्रेस लीडर ने कहा है कि हम एक छोटे ठेकेदार हैं। किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करते हैं। जब से मुझे धमकी मिली है तब से मेरा काम चौपट हो गया है। किसी तरह घर का खर्चा चला रहे हैं। सगे संबंधियों से रुपया उधार में लेकर गाड़ी खरीदी है। रंगबाजी देने में असमर्थ हैं। धमकी देने वालों से कहा कि उसे बख्स दें। धमकियां मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से मुझे एक गन वाला सुरक्षा गार्ड दिया गया था, जो एक माह बाद ही वापस ले लिया गया। अगर प्रशासन को लगे कि उसे सुरक्षा गार्ड की जरूरत है तभी मुझे सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए। धमकी देनेवालों को पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करे। पुलिस यह पता लगाये कि अमन सिंह और छोटू सिंह का नाम लेकर कौन व्यक्ति मुझसे रंगबाजी मांगता है। इसकी जांच हो। उन्होंने संभावना जताई कि मेरी बढ़ती लोकप्रियता के कारण अमन सिंह और छोटू सिंह का नाम लेकर कोई ओर व्यक्ति तो ऐसा कर रहा है?