पश्चिम बंगाल: कोल तस्करी मामले में CISF और ECLअफसरों के घर और ऑफिस पर सीबीआई रेड
पश्चिम बंगाल कोल तस्करी मामले में सीबीआई की टीम ने आसनसोल और फरक्का में ईसीएल व सीआइएसएफ अफसरों के घर तथा ऑफिस पर रेड की है। कोल तस्करी में ईसीएल सीआईएसएफ के कुछ अफसरों की अनूप मांझी उर्फ लाला से मिलिभगत के सबूत मिले हैं।
- आसनसोल व फरक्का में सीबीआई की कार्रवाई
आसनसोल। पश्चिम बंगाल कोल तस्करी मामले में सीबीआई की टीम ने आसनसोल और फरक्का में ईसीएल व सीआइएसएफ अफसरों के घर तथा ऑफिस पर रेड की है। कोल तस्करी में ईसीएल सीआईएसएफ के कुछ अफसरों की अनूप मांझी उर्फ लाला से मिलिभगत के सबूत मिले हैं।
देवघर: AIIMS के थर्ड ब्लॉक का उद्घाटन , गवर्नर रमेश बैस बोले- डॉक्टर्स में पेसेंस जरूरी, बिना इसके नहीं हो सकते सफल
कोल तस्करी में मदद कर लाभ लेने वाले उक्त अफसरों के खिलाफ सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज की है। सीबीआई ने गुरुवार को आसनसोल और फरक्का में सीआईएसएफ और ईसीएल अफसरों के घर व ऑफिस में रेड व सर्च किया। सीबीआई जांच में कई अन्य ईसीएल अफसरों के नाम सामने आये हैं। सीबआई रेड के दौरान अफसरों से घर निवेश के कई कागजात व संपत्ति का पता तला है। इसे पहले भी ईसीएल अफसरों के घर रेड किया था।
बिहार:सस्पेंड IPS राकेश दुबे के पास मिली करोड़ों की संपत्ति, मनी लांड्रिंग में भी आया नाम
कोलकाता पुलिस ने कोयला मामले की जांच में ईडी की कार्रवाई को रोकने के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस के खिलाफ सीबीआई हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। ईडी ने पश्चिम बंगाल राज्य प्रशासन के आदेश को रद्द करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।उस नोटिस में ईडी के अधिकारियों को समन भेजा गया था।