Morning news diary-28 April: मर्डर,अरेस्ट, IPS स्सपेंड, अमोनियम नाइट्रेट बरामद, लूटकांड का खुलासा,संपत्ति जब्त, PIL,अन्य
1. नोएडा बार मर्डर मामले में मॉल के बाउसंर समेत सात आरोपी अरेस्ट
नई दिल्ली। नोएडा पुलिस ने सेक्टर 38 ए स्थित गॉर्डन गैलेरिया मॉल के बार में सीवान के छपरा स्थित हसनपुरा निवासी सह सेक्टर 80 स्थित बैटरी बनाने वाली एक कंपनी में परचेज मैनेजर बृजेश राय की मर्डर मामले में मॉल के बाउंसर समेत सात आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनमें बार के दो मैनेजर भी शामिल है। मामले में फरार दो आरोपियों की तलाश में पुलिस रेड कर रही है।
बृजेश राय सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट सोसाइटी में रहते थे। बृजेश सोमवार रात को अपने छह अन्य सहकर्मियों के साथ पार्टी करने सेक्टर 38 ए गार्डन गैलेरिया मॉल के दी लास्ट लेमन नाम के बार में गये थे। बार में 7400 रुपये के बिल को लेकर मैनेजर और बृजेश पक्ष में विवाद हो गया था। इसके बाद बाउंसरों व अन्य स्टाफ ने बृजेश की मॉल के अंदर पीट-पीटर मर्डर कर दी थी। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों में उत्तराखंड के नैनीताल स्थित निवारन नगर निवासी कुमेर सिंह बंगारी, उतराखंड के चंपावत स्थित छतौली चौमेल निवासी हिमांशु कुमार, दिल्ली के मैदानगढ़ी रोड छतरपुर निवासी देवेन्द्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित गांव गटनाला निवासी मैडी ठाकुर, सेक्टर 45 सदरपुर निवासी गुड्डू सिंह, सूरजपुर के गांव कैलाशपुर निवासी कपिल उर्फ नाहर सिंह और सेक्टर 15 निवासी सुन्दर सिंह रावत शामिल है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मैडी ठाकुर और गुड्डू सिंह मॉल प्रबंधन के बाउंसर हैं। सभी आरोपियों ने लात-घूसों से पीट-पीटकर बृजेश की मर्डर की थी। सबसे ज्यादा हैवानियत बाउंसर मैडी ठाकुर और गुड्डू सिंह ने की थी। पुलिस को मॉल से मिली सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी बृजेश को जमीन पर गिराकर ताबड़तोड़ लात-घूसों से वार कर रहे हैं। कुछ लोग बृजेश को छुड़ाने का भी प्रयास करते हैं, लेकिन दोनों आरोपी किसी की नहीं सुनते हैं। वहीं, मारपीट में बार के मैनेजर देवेंद्र सिंह और सुंदर सिंह रावत भी शामिल हैं। जबकि कुमेर सिंह, हिमांशु व कपिल सिंह बार में वेटर का काम करते हैं। पुलिस इस मामले में बार के मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है।इसकी भी जांच की जा रही है कि घटना के समय वह मौके पर था या नहीं।
2. उत्तर प्रदेश: बिना अनुमति के विदेश यात्रा पर गईं आइपीएस अलंकृता सिंह सस्पेंड
लखनऊ। उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की एसपी अलंकृता सिंह को बिना अनुमति और बिना अवकाश केविदेश यात्रा पर चले जाने के कारण बुधवार को सस्पेंड कर दिया। अलंकृता वर्ष 2008 बैच की आईपीएस हैं। वह लंबे समय से गैर हाजिर चल रही हैं। उन्होंने एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन को बताया था कि वह लंदन में हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने निलंबन आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अलंकृता सिंह ने 19 अक्तूबर 2021 को रात्रि में व्हाट्सएप कॉल कर एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन को अवगत कराया कि वह इस समय लंदन में हैं। वह अगले दिन 20 अक्तूबर 2021 को कार्यालय में उपस्थित नहीं थीं। तभी से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। उन्हें राजकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता के लिए दोषी पाया गया। शासन ने अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1969 के नियम आठ के तहत उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संसुस्ति की और 23 दिसंबर 2021 को उन्हें आरोप पत्र भी दिया गया। चार महीने बाद जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अलंकृता सिंह को निलंबित करते हुए डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। उन्हें राज्य सरकार को इस आशय का प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराना होगा कि वह किसी अन्य रोजगार, व्यापार या व्यवसाय में लिप्त नहीं हैं।
3. लोहरदगा: 150 किलो विस्फोटक बरामद, पुलिस ने दो लोगों को किया अरेस्ट
लोहरदगा। लोहरदगा जिले के सदर पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने 150 किलो विस्फोटक बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपितों को भी अरेस्ट किया गया है।एसपी आर. रामकुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के एक घर में विस्फोटक छिपाकर रखे हुए हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान विस्फोटक को बरामद किया गया। लोहरदगा एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने रामपुर गांव निवासी जहीर अंसारी के पुत्र मोहम्मद शमीम के घर रेड की गयी। मोहम्मद शमीम के घर में छुपाकर रखे गए प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया। अमोनियम नाइट्रेट को तीन प्लास्टिक बोरा में 150 किलो सील कर रखा गया था।प्रारंभिक पूछताछ में मोहम्मद शमीम ने बताया कि अवैध पत्थर के खदानों में पत्थर तोड़ने के लिए विस्फोटक रांची जिले के नरकोपी थाना अंतर्गत बयासी गांव निवासी स्वर्गीय अलीम के पुत्र मोहम्मद इमरान ने उपलब्ध कराया था। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया।
4. खूंटी: 10 लाख लूटकांड का खुलासा, बैंक मित्रों ने ही रची थी साजिश, पांच अरेस्ट
खूंटी। खूंटी जिले के अड़की ब्लॉक ऑफिस कैंपस से 22 अप्रैल को महिला बैंक मित्र से तीन आर्म्स सै लैश तीन क्रिमिनलों ने गोली मारकर लगभग तीन लाख रुपये लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इसके पूर्व नवंबर में भी अड़की के जारंगा के निकट खूंटी-तमाड़ सड़क पर दो बैंक मित्रों से छह लाख रुपये बल पर लूट मामले का खुलासा हो गया है। बैंक मित्रों से रुपये लूटने की दोनों घटनाओं में अन्य बैंक मित्रों की ही साजिश थी। एसपी अमन कुमार ने यह जानकारी दिया है।
एसपी ने बताया कि अड़की ब्लॉक कैंपस से 22 अप्रैल को महिला बैंक मित्र प्रभा कुमारी से तीन हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर तीन लाख रुपये और अन्य चीजें लूट ली थीं।नवंबर में सिंदरी निवासी बैंक मित्र विवेक कुमार साहू व महिला बैंक मित्र अनु देवी से लगभग साढ़े छह लाख रुपये लूट लिये गये थे। दोनों घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दोनों घटनाओं में शामिल पांच क्रिमिनलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देनेवाले दो अपराधी अब भी फरार हैं।महिला बैंक मित्र प्रभा कुमारी से रुपये लूटने के आरोप में पुलिस ने मारंगहादा थाना के कातूद गांव के निवासी दाऊद नाग उर्फ कटेया को रुपये लूटने व अड़की के रूमचू टोला नीमडीह के रहने वाले बैंक मित्र महादेव मुंडा साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो अभियुक्त फरार बताए जा रहे हैं। वहीं, नवंबर में घटी लूट की घटना में मारंगहादा के कातूर गांव निवासी आशीष नाग उर्फ कुरचू को रुपये लूटने के आरोप में और अड़की थाना क्षेत्र के हेसलपीड़ी निवासी बैंक मित्र अमर मुंडा व गुरुदयाल मुंडा को साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लूट की इस घटना में दाऊद नाग उर्फ कटेया भी शामिल था। वहीं इस कांड में शामिल एक अपराधी दूसरे मामले में पहले भी जेल जा चुका है। लूट की घटना में बैंक मित्रों को भी हिस्सेदारी मिली थी। पहली घटना में बैंक मित्रों को 60 हजार और 22 अप्रैल की घटना में बैंक मित्र को दस हजार रुपये हिस्सा मिला था एसडीपीओअमित कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था। टीम ने अविलंब कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा सहयोग से कांड में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर घटना इस्तेमाल बाइक व एक लाख तीन हजार रुपये, एक फिंगर प्रिंट मशीन, पांच मोबाइल आदि बरामद किये गये हैं।
5. ED ने मेकान के एक्स सीनियर मैनेजर की 1.28 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क किया
रांची। ED ने मेकान के एक्स सीनियर मैनेजर उपेंद्र नाथ मंडल और उनकी वाइफ सुप्रीति मंडल की 1.28 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। कुर्क की गई संपत्तियों में एक आवासीय डुप्लेक्स अपार्टमेंट और सुप्रीति मंडल की एक कार के रूप में अचल संपत्तियां शामिल हैं। ईडी ने उपेंद्र नाथ मंडल और अन्य के खिलाफ सीबीआइ द्वारा 30 अक्टूबर 2017 को दर्ज एक FIR के आधार पर वर्ष 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की। FIR के अनुसार, उपेंद्र नाथ मंडल ने मेसर्स ज़ील इंडिया केमिकल्स और मेसर्स शिव मशीन टूल्स नामक दो फर्मों के साथ आपराधिक साजिश में प्रवेश करके मेकॉन लिमिटेड के सीनीयर मैनेजर मेटलर्जिकल विंग के रूप में अपने ऑफिसियल पोस्ट दुरुपयोग किया।उपेंद्र नाथ मंडल, मेकॉन लिमिटेड के सीनीयर मैनेजर के पद पर रहते हुए, मेटलर्जिकल प्रक्रिया समूह में काम किया, जिसमें उन्होंने दुर्गापुर स्टील प्लांट प्रोजेक्ट मीडियम स्ट्रक्चर मिल लेबोरेटरी फैसिलिटी और बोकारो स्टील प्लांट कोल्ड रोलिंग मिल द्वारा मंगाई गई दो टेंडर में बोलीदाताओं द्वारा प्रस्तुत तकनीकी बोलियों का मूल्यांकन किया। इसके बाद मेकॉन लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर क्रमशः मेसर्स जील इंडिया केमिकल्स और मेसर्स शिव मशीन टूल्स को निविदाएं प्रदान की गईं। तकनीकी रूप से योग्य नहीं होने के बावजूद मेसर्स जील इंडिया केमिकल्स को निविदा प्रदान की गई थी। इसके बाद उपेंद्र नाथ मंडल को इन दोनों फर्मों से अपने बैंक खाते में और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के बैंक खाते में 1.65 करोड़ रुपये की अवैध रिश्वत मिली।पीएमएलए के तहत जांच से पता चला कि उपेंद्र नाथ मंडल ने अपनी पत्नी सुप्रीति मंडल के साथ संयुक्त स्वामित्व में आवासीय डुप्लेक्स अपार्टमेंट और सुप्रीति मंडल के नाम पर एक कार का अधिग्रहण करने के लिए बीमार धन का इस्तेमाल किया। अपराध की आय को रिश्तेदारों और मित्रों के बैंक खातों के माध्यम से रखा गया, भेजा गया और अंत में चल और अचल संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एकीकृत किया गया।
6. हजारीबाग में तीन हजार करोड़ का भूमि-मुआवजा घोटाला! हाई कोर्ट में PIL
रांंची। हजारीबाग जिले के बड़कागांव, केरेडारी,कटकमदाग ब्लॉक में एनटीपीसी व अन्य कंपनियों के लिए भूमि अधिग्रहण के नाम पर लगभग तीन हजार करोड़ और तीन सौ करोड़ बंदरबांट किये जाने का मामला झारखंड हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस मामले के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई है।मंटू सोनी और अनिरुद्ध कुमार ने याचिका दाखिल की है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिषेक कृष्ण गुप्ता ने बताया कि मुआवजा-भूमि घोटाला किए जाने का खुलासा छह साल पहले हुआ था। देवाशीष गुप्ता की अध्यक्षता वाली एसआईटी रिपोर्ट के छह साल बीत जाने के बाद भी अब तक एनटीपीसी और राज्य सरकार के किसी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि अधिकारियों की मिलीभगत से केंद्र सरकार के परियोजनाओं से राज्य सरकार को सरकारी जमीन के बदले हजारों करोड़ की राशि मिलती, जिसे अधिकारियों ने फर्जी कागज के सहारे बंदरबांट कर लिया। हाईकोर्ट से इस मामले की CBI से जांच का आदेश दिये जाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि देवाशीष गुप्ता कि अध्यक्षता वाली एसआईटी रिपोर्ट मिलने के बाद झारखण्ड के राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने 2017-18 के बीच एनटीपीसी के प्रबंध निदेशक और हज़ारीबाग़ उपायुक्त को कई बार पत्र लिखा। पत्र में एसआईटी जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी अफसरों और बिचौलियों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए बात कहीं, लेकिन अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
7. जाली कास्ट सर्टिफिकेट मामले में BJP MLA समरी लाल के विरुद्ध आदेश पर रोक से HC का इनकार
रांची। बीजेपी के कांके एमएलए समरी लाल की याचिका पर झारखं हाईकोर्ट में जस्टिस राजेश शंकर की कोर्ट में सुनवाई हुई। प्राथी समरी लाल की ओर से अधिवक्ता कुमार हर्ष ने कोर्ट के समक्ष पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से जाति स्क्रूटनी कमिटी के आदेश पर रोक लगाने की मांग कोर्ट से की गयी। लेकिन कोर्ट ने स्टे देने से इनकार किया है। कोर्ट ने कहा कि कोई ऐसी कार्रवाई हुई जिससे आपकी सदस्यता पर खतरा प्रतीत हो रहा हो तो आप स्टे मांग सकते हैं। आठ जून को अगली सुनवाई के लिए तिथि मुकर्रर की है. अगली सुनवाई तक प्रतिवादी को काउंटर एफिडेविट दायर करने का निर्देश दिया गया है। कोर्ट ने कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुरेश बैठा को भी पार्टी बनाया है।समरी ने हाईकोर्ट में कास्ट स्क्रूटनी कमिटी के उस आदेश को चुनौती दी है। जिसमें उनके जाति प्रमाण पत्र को ग़लत करार दिया गया था। याचिका में कहा गया है कि बिना किसी ठोस आधार के समरी लाल की जाति प्रमाण पत्र को अवैध करार दिया गया है। यह नैसर्गिक न्याय नही है।
8. धनबाद: बलियापुर में नाबालिग के साथ रेप का आरोपी अरेस्ट, जेल गया
धनबाद। बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया के एक गांव में आठ वर्षीय बालिका के साथ गांव के ही 22 वर्षीय उमेश हेंब्रम ने रेप किया है। बालिका की माता ने बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी से कंपलेन की। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित उमेश को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। घटना को लेकर गांव के लोगों में काफी आक्रोश है। उमेश नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से दूर झाड़ियों, जंगल की ओर ले जाकर रेप किया और फरार हो गया। बालिका किसी तरह घर आकर घटना की जानकारी अपनी माता को दी।
9. कतरास में इफ्तार पार्टी में पहुंचे रणविजय सिंह, शेख गुड्डू, रमेश टुड्डू, ,रतीलाल टुडु व अन्य
धनबाद। छाताबाद निवासी रियाज कुरैशी के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न पार्टियों के नेता व गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इफ्तार के बाद नमाज-ए-मग़रिब पढ़ी गई। नमाज के बाद देश की तरक्की व समाज में आपसी भाईचारगी की दुआ मांगी गई। इफ्तार में मुख्य रूप से जेएमएम के रत्तीलाल टुडू, रमेश टुडू, अर्णव सरकार, कांग्रेस के रणविजय सिंह, अशोक लाल, शेख गुड्डू, बीजेपी के विनय सिंह, मो शाहबुद्दीन, औरंगजेब खान, मासूम खान, मस्जिद कमेटी के तैयब अली, शौकत अली, छाताबाद मस्जिद के ईमाम, परवेज इकबाल, अयोध्या ठाकुर के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में रियाज कुरैशी, रियाज अंसारी, चंदन मेहता, अभिषेक सिन्हा, सद्दाम कुरैशी, रॉकी, रिजवान कुरैशी, मुकेश गुप्ता, सुबोध बाउरी, सूरज सोनार, मनोज लाल, रघु हजारी, बलविंदर सिंह राजू, तारा सिंह, कारू यादव, रिक्की सरदार समेत अन्य के सराहनीय योगदान रहा।
10. धनबाद: पेट्रोल पंप पर सेल्फ मारते ही बाइक में लगी आग,बड़ा हादसा टला
धनबााद। फुसबंग्ला-भौरा रोड के डुमरी 2 नम्बर स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार को एक बाइक में में शॉट सर्किट से आग लगा। पंप स्टाफ के सूझ बूझ से आग पर त्तत्काल काबू पाया गया।इस तरह बडा हादसा होने से टल गया है।लकॉपरेटिव कॉलोनी जामाडोबा निवासी मोनू श्रीवास्तव ने अपनी बाइक में तेल भरा कर सेल्फ मारी की स्पार्किंग के साथ आग लग गया।मोनू अपनी जान बचा कर भागने लगा। पंप स्टाफ ने सीओ गैस छोड़ कर आग पर काबू पाया।
11. धनबााद: बिहार जनता खान मज़दूर संघ की नयी कमेटी का गठन
धनबाद। बिहार जनता खान मज़दूर संघ की ईजे एरिया भौंरा की नयी कमेटी का गठन किया गया। कमेटी के सभी सदस्यों ने संगठन की मजबूती के लिए धैया गोकुल बंगलो में बैठ की। बैठक में मुख्य रूप से एचएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार जनता खान मज़दूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह भी उपस्थित थे। श्री सिंह ने सभी नए सदस्यों को शुभकामनाएं दी।मजदूर हित में संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान देने को कहाा।कमेटी में अध्यक्ष खुर्शीद आलम,उपाध्यक्ष शहजादा खान, विजय कुमार पासी,सचिव सुरेंद्र प्रसाद चौधरी,उपसचिव उपेंद्र पांडेय स्वर्ण कुमार गौतम यादव हैं।