Morning news diary-4 April:ट्रेन बेपटरी, रोड एक्सीडेंट के बाद बवाल, मर्डर, चार क्रिमिनल अरेस्ट, एटीएम काटा, अन्य
1. नासिक में पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक -जयनगर एक्सप्रेस, एक की मौत
मुंबई। महराष्ट्र के नासिक में लोहावित और देवलाली स्टेशन के बीच लोकमान्य तिलक जयनगर एक्सप्रेस (11061 पवन एक्सप्रेस) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गये है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। 10 से अधिक यात्री घायल है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची रेवले की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दी है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मध्य रेलवे ने दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन भेजा है। हादसे में सबसे अधिक नुकसान A1 B2 बोगी को हुआ है। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, कई ट्रेनों का रुट भी बदल दिया गया है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी है। 022-22694040, 02582-220167 पर जानकारी ले सकते हैं।नासिक रोड हेल्पलाइन नंबर- 0253- 2465816 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।
2. बिहार: कैदी वाहन के धक्के से युवक की मौत,उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन फूंका
पटना। बिहार की राजधानी पटना से सटे पटना सिटी में रविवार की शाम कैदी वाहन के धक्के से रोहित कुमार नामक युवक की मौत हो गई। जबकि सुनील कुमार जख्मी हो गया। सुनील की 13 अप्रैल को शादी थी। रोहित और सुनील भाई हैं। दोनों भाई सादी का कार्ड बांटकर आ रहे थे। एनएच 30 पर उलटे साइड से आ रही कैदी वाहन ने उनकी स्कूटी में धक्का मार दिया। रोहित को कुचलते हुए वह वहां से भागने का प्रयास किया. लेकिन, लोकल लोगों ने दौड़कर कैदी वाहन को घेर लिया। हंगामा करना शुरु कर दिया। उग्र नागरिकों ने पुलिस वाहन में आग लगा दिया। एनएच पर दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर पुलिस पर पथराव किया। बाइपास पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने जब लाठियां चटकाई तो भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिस ने तीन हवाई फायरिंग आक्रोशित नागरिकों को खदेड़ा। इस दौरान चार पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है।घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बवाल के बाद एनएच पर तनावपूर्ण स्थिति है।
दीदारगंज पुलिस स्टेशन एरिया के हीरानंदपुर निवासी सुनील कुमार फुफेरे भाई मालसलामी पुलिस स्टेशन एरिया के शरीफागंज में रहनेवाले रोहित कुमार के साथ शादी का निमंत्रण कार्ड दानापुर में देकर लौट रहे थे। जैसे ही स्कूटी पहाड़ी मोड़ के पास महिंद्रा शोरूम के पास पहुंची कैदी वैन ने जोरदार टक्कर मारी। सवार दूर फेंका गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सिर में अधिक चोट लगने के कारण दसई चौधरी के बेटा रोहित कुमार घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा मौसेरा भाई सुनील घायल हो गया। घायल शख्स को इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया। पुलिस वाहन से एक्सीडेंट होने की सूचना मिलते ही सैकड़ो ंलोग पर उतरकर बवाल काटने लगे। बवाल के कारण एनएच पर दोनों ओर से वाहनों का परिचालन ठप हो गया। नागरिक आक्रोशित होकर प्रदर्शन करने लगे। एंबुलेंस लेकर पहुंची पुलिस टीम को आक्रोशित नागरिकों ने घेर लिया। उग्र नागरिकों ने पुलिस वाहन में आग लगा एनएच पर तोड़फोड़ करने लगे।इस दौरान पथराव में कई वाहनों के शीशा फूटे। यात्री वाहन पर सवारों को चोट लगी। भीड़ में फंसे दो पुलिसकर्मियों को निकालने पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों को देख नागरिक उग्र होकर पुलिस को घेर पथराव करने लगे। कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को भी नागरिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। एनएच पर अफरा-तफरी मच गई। एक कमरे में छिपे पुलिसकर्मियों पर भी आक्रोशित नागरिकों ने पथराव किया। बाईपास थाना पुलिस को भी उग्र नागरिकों ने खदेड़ा।भीड़ से घिरे पुलिसकर्मियों ने जान बचाने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग किया। फायरिंग के बाद मचे भगदड़ के बीच पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे।
3. जमीन विवाद में हुई थी दानापुर में दीपक मेहता की मर्डर, शूटर समेत चार अरेस्ट
पटना। पुलिस ने दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष सह जेडीयू लीडर दीपक मेहता मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। शूटर समेत मर्डर में शामिल चार क्रिमिनलो को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मर्ड के पीछे की मुख्य वजह 52 और 29 कट्ठे के दो प्लाट पर कब्जा का विवाद बताया गया है। एसएसपी डा. मनवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए रवि गोप, उमेश राय और शंकर राय गिरोह ने हाथ मिलाया।र तीन शूटर को हायर किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों प्लाट पर कब्जा करने में दीपक रुकावट बन रहे थे। एक माह से दीपक के मर्डर की प्लानिंग बनायी जा रही थी।
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों दीघा रामजीचक निवासी राजू कुमार, घोसवरी (मोकामा) निवासी राज कुमार साहनी उर्फ बालक, पाटलिपुत्र मैनपुरा निवासी मनोज कुमार और बुद्धा कालोनी निवासी मो. आजाद हुसैन उर्फ पिटू के रूप में हुई है। इसमें राजू को छोड़ तीनों शूटर हैं। इनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस और वारदात में इस्तेमाल एफजेड बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। राजू का दीपक और उनके बड़े भाई सूरज मेहता के साथ जमीन के लेनदेन का संबंध रहा है। सूरज और राजू के नाम से एक प्लाट का एग्रीमेंट भी मिला है। दीपक मेहता को नासरीगंज घर के पास 28 मार्च को क्रिमिनलों ने पांच गोली मारकर मर्डर कर दी थी।
4. पटना: बहादुरपुर में आइआइटी की तैयारी कर रहे समस्तीपुर के स्टूडेंट की मर्डर
पटना सिटी। राजधानी पटना के बहादुरपुर पुलिस स्टेशन एरिया में आईआईटी की तैयारी कर रहे एख स्टूडेंट की मर्डर कर दी गयी है। पुलिस ने रविवार को रामकृष्ण कालोनी से आइआइटी की तैयारी कर रहे राहुल कुमार (17) की बॉडी बरामद किया है। वह सरस्वती लाज के चौथे तल्ला स्थित ब्लाक डी में कमरा संख्या एक में रहता था। उसकी मर्डर काफी पहले हो गई थी। कमरे से दुर्गंध उठने के बाद इसका पता चला।
छात्र शरीर पर चाकू से वार, गर्म बर्तन से शरीर दागने, गले पर जख्म के निशान मिले हैं। पुलिस छानबीन में पता चला है कि बदमाशों ने तड़पाने के बाद छात्र की गला दबाकर हत्या की है। थानाध्यक्ष रिजवान अहमद ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही रविवार को लाज कमरा खोल फोरेंसिक टीम से कमरे की जांच करा शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा गया। मामले में लाज के केयर टेकर समेत दो अन्य को कस्टडी में लेकर पूछताछ जारी है। समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना स्थित सिमराहा गांव के किराना कारोबारी सुनील कुमार राय का बड़ा पुत्र राहुल रोसड़ा से पिछले वर्ष मैट्रिक परीक्षा पास कर इंटर की पढ़ाई के साथ-साथ 10 माह से बहादुरपुर के सरस्वती लाज में रह कर आईआईटी की तैयारी के लिए भौतिक शास्त्र की कोचिंग कर रहा था।
5. बिहार: मोतिहारी व आरा में ATM काटकर 40 लाख की चोरी, कैश बॉक्स भी ले उड़े
पटना। बिहार के मोतिहारी व आरा में एटीएम चोर गैंग ने शनिवार की रात कीन एटीएम को निशाना बनाकर 40 लाख रुपये कैश चोरी कर ली है। मोतिहारी जिले में दो एटीएम को निशाना बनाया है। दोनों एटीएम मशीन काटकर 20.35 लाख की चोरी की गई है। शहर के मेन रोड बलुआ टाल स्थित यूनियन बैंक के एटीएम और पहाड़पुर के नरकटिया बाजार स्थित निजी कंपनी के एटीएम से चोरी हुई है। यूनियन बैंक के एटीएम से 20 लाख और पहाड़पुर स्थित एटीएम से 35 हजार रुपये सहित कैश बॉक्स भी चोर ले गये।
ATM से 20 लाख रुपए उड़ाये,सीसीटीवी-सायरन को तोड़ा
आरा टाउन के नवादा पुलिस स्टेशन एरिया के धोबीघटवां स्थित SBI एटीएम से चोरों ने 20 लाख रुपये उड़ा लिए चार नकाबपोश चोर एटीएम के शटर को काट अंदर घुसे। इसके बाद एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे, सायरन को छतिग्रस्त कर दिया। गैस कटर मशीन से एटीएम को निकाला और कार में लादकर ले गये। चोरों ने एक सुनसान जगह पर एटीएम मशीन को गैस कटर मशीन से काटकर उसमें रखे लगभग 20 लाख रुपए उड़ा लिए। चोरों ने एटीएम मशीन को जगदीशपुर के दुल्हिनगंज स्थित एक खेत में फेंक दिया।
6. आरा में नाबालिग से गैंगरेप का खुलासा, चारा भतीजा समेत तीन अरेस्ट
आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर पुलिस स्टेशन एरिया गीधा ओपी के आरा-पटना एनएच पर सकड्डी के पास नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक गैंगरेप कर रोड पर फेके जाने के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में चाचा-भतीजा समेत तीन को अरेस्ट किया है। साथ ही कांड में प्रयुक्त एक ई -रिक्शा को भी जब्त किया गया है। एएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि इस मामले में चांदी के भदवर गांव निवासी मंतोष कुमार व बिट्टू कुमार के अलावा सकड्डी के राजाराम उर्फ सुखदेव राम को गिरफ्तार किया गया है। मंतोष व बिट्टू रिश्ते में चाचा भतीजा लगते है। कांड में कुल पांच लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई है। दो अन्य को अभी चिह्नित किया जा रहा है।
7. बिहार : छपरा में मनचले ने स्कूली छात्रा से मांगा मोबाइल नंबर, चप्पल से पिटाई
छपरा। बिहार के छपरा में एक मनचले की स्कूली गर्ल द्वारा चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल गर्ल एक लड़के को चप्पलों से पीट रही है। बताया जाता है कि ये लड़का अक्सर लड़की से रास्ते में उसका मोबाइल नंबर मांगा करता था। यह वायरल वीडियो जनता बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के हाई स्कूल ढोढस्थान के पास का बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि मनचला अक्सर छात्रा को स्कूल जाने के दौरान परेशान करता था। छेड़खानी करने के साथ हीमोबाइल नंबर की डिमांड करता था। मनचले लड़की की हरकत से परेशान छात्रा ने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी। पिटाई का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक के दोनों हाथ दूसरे युवक ने पकड़ रखा है ।सफेद स्कूल यूनिफार्म पहनी छात्रा उसकी चप्पल से पिटाई कर रही है। इस बीच एक लड़का भी मनचले को बचाने आता है।किन छात्रा के साथ मौजूद युवक उस बीच मनचले की लगातार पिटाई करता रहता है।
8. जमशेदपुर:तीन वाइफ के विवाद में हसबैंज की पत्थर से कूचकर मर्डर, चार आरोपी अरेस्ट
जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर गुड़ाबांदा के माड़ोतोलिया निवासी लादु हाइबुरु की मर्डर उसकी पहली वाइफ के भाई ने तीन दोस्तों के साथ मिल कर की थी। पुलिस ने लादु हाइबुरु की बॉडी डुमरिया पुलिस स्टेशन एरिया के छोटा बोतला गांव के पास एक कुआं से बरामद कर लिया है। पुलिस ने लादु के साले सिंगराई सोय उर्फ मुदु, सनातन सोय के अलावा दो नाबालिगों को अरेस्ट किया है। एसएसपी डॉ एम तमिलवाणन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
एसएसपी ने बताया कि 25 मार्च को लादु हाईबुरु की मां ने गुड़ाबांदा पुलिस स्टेशन में बेटे के लापता होने की सूचना दर्ज करायी थी। पुलिस जांच को गांव पहुंची तो लादु की मां ने बताया कि 16 मार्च को बेटे के साथ सिंगराई सोय उर्फ मुदु, लखन और अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि सिंगराई ने दोस्तों के साथ मिलकर उसके बेटे की मर्डर कर बॉडी को छिपा दिया है। पुलिस ने गांव से 10 किलोमीटर दूर माड़ोतोलिया से छोटा बेतला में कुआं से बॉडी बरामद किया। लादु हाइबुरु ने तीन शादियां की हैं। विवाद होने के कारण उसकी पहली पत्नी एक साल से उसी गांव में उससे अलग रहती है। चारों आरोपियों ने लादु के साथ मिलकर शराब पी। शराब पीने के बाद लादु हाइबुरु से उनका झगड़ा हुआ। चारों ने पत्थर से कूचकर लादु की हत्या कर दी। बॉडी दूर ले जाकर कुआं में फेंक दिया ताकि किसी को जानकारी नहीं हो।
9. पलामू: इंटर कालेज से चोरी गयी सभी कंप्यूटर व अन्य सामान रांची से बरामद, तीन अरेस्ट
पलामू। पुलिस ने पांकी के मजदूर किसान इंटर कालेज में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी गये सामान को बेचने का प्रयास कर रहे तीन युवकों को विभिन्न जगहों से शनिवार को अरेस्ट कर जेल भेजदिया है। वहीं, मुख्य सरगना पांकी निवासी सतीश कुमार के पंजाब भाग गया है। एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि पिछले 15 मार्च 2022 की रात अज्ञात चोरों ने डंडार इंटर कालेज से कंप्यूटर, जेराक्स मशीन और अन्य इलेक्ट्रोनिक समान की चोरी की गयी थी।। छात्रों के भविष्य व पुलिस पर लोगों के विश्वास को लेकर घटना का खुलासा करना एक चुनौती की तरह लिया गया। पुलिस ने मामले में सबसे पहले पांकी के बरवईया निवासी नीतिश रंजन को दबोचा,इसके बाद पाटन गांव निवासी प्रमोद कुमार और रांची जिले बीआइटी थाना क्षेत्र के रूदेया गांव में एक किराये के मकान में रह रहे लेस्लीगंज के जामुनडीह निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुकेश के रांची स्थित घर से लगभग पांच लाख के चोरी किये गये सभी समान को बरामद कर लिया है।बरामद समानों में 11 डेल कंपनी का डेस्क टाप,की बोर्ड व माउस,एक बड़ा जेरोक्स मशीन, कलर प्रिंटर व छोटा प्रिंटर,एक मोबाइल फोन शामिल है।
10. गुमलाा: पुलिस ने विस्फोटक से भरा ट्रक किया बरामद
गुमला। डाल्टेनगंज से कुंजाम माइंस की ओर जा रहा विस्फोटक सेड्चाराइवरलक व खलासी खपरा टोली पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पड़े मिले। ट्रक गायब होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस जांच में पता चला कि नशे के हालत में ड्राइवर ने ट्रक बाबाधाम मंदिर के समीप खड़ी कर खुद कुछ दूरी पर जाकर सो गया था। ऐसे में ड्राइवर की लापरवाही के कारण अगर विस्फोटक उग्रवादियों को हाथ लग जाता तो मामला गंभीर हो सकता था। पुलिस ने बाबाधाम मंदिर के समीप से ट्रक को बरामद कर लिया।
11. झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों का ट्रांसफर
रांची। झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। साहिबगंज और पाकुड़ को नये एसडीओ की पोस्टिंग की गयी है ।हरिवंश पंडित को पाकुड़ व राहुल जी आनंद को साहिबगंज का एसडीओ बनाया गया है।
स्वर्णरेखा परियोजना (आदित्यपुर) के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी नंदकिशोर गुप्ता को धनबाद का अपर समाहर्ता बनाया गया है। दुमका के अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (रांची) का सचिव नियुक्त किया गया है। पलामू ग्रामीण विकास अभिकरण के लेखक प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक स्मिता टोप्पो अब गोड्डा की अपर समाहर्ता बनाई गई हैं। खेलकूद उप निदेशक विनय कुमार मिश्र साहिबगंज के अपर समाहर्ता बनाये गये हैं। चाईबासा के भूमि सुधार उप समाहर्ता हरिवंश पंडित पाकुड़ के एसडीओ होंगे। हजारीबाग नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राहुल जी आनंद को साहिबगंज का एसडीओ बनाया गया है। गुमला सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी विभूति मंडल देवघर के कार्यपालक दंडाधिकारी,लोहरदगा के कार्यपालक दंडाधिकारी अनुराधा कुमारी खूंटी की कार्यपालक दंडाधिकारी, बिश्रामपुर (पलामू) के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय रजक देवघर के कार्यपालक दंडाधिकारी बनाये गये हैं। पाकरटांड (सिमडेगा) के बीडीओसत्येंद्र महतो की सेवा नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंपी गई है।तोपचांची (धनबाद) के सीओ विकास कुमार त्रिवेदी पाकुड़ के कार्यपालक अधिकारी बनाये गये हैं।
12. रणविजय सिंह को श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने का निमंत्रण
धनबाद। एचएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार जनता खान मज़दूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह से सिंदरी नारी सेवा संघ की अध्यक्ष श्रीमती रंजना शर्मा,सचिव इंदुबाला,संरक्षक दिनेश सिंह ने मुलाकात की। श्री सिंह को श्रीमद् भागवत कथा रस धारा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।मौके पर खुर्शीद आलम उपस्थित थे।