Morning news diary-6 November : युवक का मर्डर, एनएसजी कमांडो की मौत, चाकू मारकर मर्डर, पुलिस पर हमला, अन्य
1. दरभंगा: राजश्री ज्वेलर्स मेंमें दिनदहाड़े 30 लाख की डकैती
दरभंगा। आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने शुक्रवार को बहेड़ी पुलिस स्टेशन एरिया के शंकर रोहार चौक स्थित राजश्री ज्वेलर्स से दिनदहाड़े 30 लाख रुपये के ज्वेलरी लूटकर भाग निकले। चार बाइक से आये छह क्रिमिनलों ने छह सौ ग्राम सोना और 25 से 27 किलो चांदी व एक लाख कैश लूट लिया है।
क्रिमिनलों का दल दुकान में घुसकर दुकानदार राज कुमार साह और वहां मौजूद कस्टमर्स को को आर्म से बल पर अपने कब्जे में ले लिया। दुकान में रखे सोना चांदी के ज्वेलरी और एक लाख रुपया कैश फरार हो गये। लूट पाट का विरोध करने पर क्रिमिनलों ने दुकानदार की जमकर पिटाई भी की। पुलिस आसपास में लगे CCTV फुटेज कीखंगाली है। क्रिमिनलों की ट्रैकिंग के लिए रेड की जा रही है।
2. आरा: दीपावली की रात प्रेमिका से मिलने गये युवक का मर्डर
आरा। दीपावली की रात जिले के सहार पुलिस स्टेशन एरिया के एकवारी गांव में मनीष कुमार (21 वर्ष) की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। मनीष चरपोखरी पुलिस स्टेशन एरिया के कोयल गांव के सुदर्शन राय का बेटा था। मनीष के दोस्त की जान भी मुश्किल से ही बची।
पेश से ट्रक ड्राइवर मनीष के के पीठ में बायीं तरफ गोली लगी है। इलाज के लिए सहार सीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रोशन कुमार ने बताया कि उसका भाई मनीष झारखंड के टाटा में ट्रक चलाता था। पिछले माह वह दशहरा के मौके पर गांव आया था। वह गुरुवार की देर शाम साढ़े छह बजे घर से यह कह कर निकला था कि वह अपने एक दोस्त के साथ बगल के गांव में प्रोग्राम देखने जा रहा है। इस बीच गांव के ही कुछ युवकों द्वारा पता चला कि वह एकवारी गांव गया था, जहां पर गोली मारकर मर्डर कर दी गई है। मनीष अपने गांव के ही एक दोस्त के साथ बाइक से अपनी प्रेमिका से मिलने एकवारी गांव गया था। गांव के ही चार युवक वहां आ धमके और उन दोनों की पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद उन्होंने उन दोनों को भागने के लिए बोला। जब मृतक का दोस्त उसे लेकर भाग रहा था तभी उक्त युवकों में से एक युवक द्वारा उसे पीछे से गोली मार दी गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसका दोस्त उसे इलाज के लिए सहार सीएससी ले जा रहा था तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
3. खगडि़या : दहेज में बुलेट नहीं मिली तो महिला कांस्टेबल को गले में फंदा डालकर मार डाला खगडि़या
खगडि़या। जिले के मड़ैया ओपी एरिया के अररिया गांव में दहेज को लेकर महिला कांस्टेबल प्रतिक्षा कुमारी की गले में फांसी का फंदा लगाकर मर्डर कर दिया गया है। भागलपुर जिले के अकबरनगर श्रीरामपुर निवासी । प्रतीक्षा कुमारी की मां रेणु देवी ने दहेज को लेकर अपनी बेटी की मर्डर काआरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है।
बताया जाता है कि प्रतिक्षा रोहतास जिले के डेहरी अनसोन में बिहार पुलिस में कांस्टेूल थी। वह 24 अक्टूबर को करवाचौथ के दिन अररिया गांव अपने ससुराल आई थी। उसका हसबैंड आर्मी में जवान अंकित कुमार भी घर पहुंचा था। ससुराल वालों ने दहेज के कारण उसकी मर्डर कर दी। स्वजनों ने बताया पति व ससुराल वाले बुलेट बाइक की मांग पहले से कर रहे थे।
4. देवघर: स्कूटी पेड़ से टकराने से भाई-बहन की मौत
देवघर। देवघर-सारवां मेन रोड स्थित बलिया चौकी के समीप ऋषभ (18) और वर्षीया इश्तिा (11) चचेरे भाई बहन थे। ऋषभ राजेश्वर प्रसाद वर्मा का एकलौता पुत्र था। ये लोग मूल रूप से भागलपुर जिला अंतर्गत फतेहपुर के रहने वाले हैं। बलिया चौकी के समीप जमीन खरीद कर घर बनवा रहे थे। भाई-बहन के मौत सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जुट गयी।
बताया जाता है कि दोनों भाई-बहन सुबह-सुबह स्कूटी चलाने के लिए घर से निकले थे। कुछ दूर जाने के बाद झारखंडी क्रेशर के समीप अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इतनी जबरदस्त थी कि दोनों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
5. गिरिडीह: रोड पर पटाखा फोड़ रहे युवकों ने सीओ से की मारपीट, तीन अरेस्ट
गिरिडीह।दीपावली की रात अपने बीमार पिता को देख कर हॉस्पीटल से घर लौट रहे गिरिडीह सीओ रवि भूषण प्रसाद तथ उनके दो बेटों के साथ मधुबन वेजिस होटल के समीप युवकों ने मारपीट की। युवकों ने गाड़ी में सवार सीओ की पत्नी से भी दुर्व्यवहार किया। मामले में टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मारपीट करनेवाले तीन आरोपियों विश्वजीत कुमार, किसलय कुमार वर्मा और राहुल यादव को अरेस्ट कर लिया है।
सीओ की ओर से दर्ज कंपलेन में कहा गया है कि मधुबन वेजिस होटल से पहले एक दुकान शुगर एन आइस के समीप कुछ युवक पटाखा फोड़ रहे थे। युवकों में से एक ने सीओ के वाहन पर पटाखा फेंक दिया। वह गाड़ी रोक कर युवकों को रोड से हटकर पटाखा फोड़ने की बात कही।अपना परिचय देने पर युवक उनके साथ मारपीट करने लगे। पिता से मारपीट होते देख वाहन में बैठे उनके दो पुत्रों ने बाहर आकर विरोध किया, तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। वाहन में बैठी वाइफ से भी युवकों ने दुर्व्यवहार किया। सीओ द्वारा पुलिस को जानकारी देने पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा तथा टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस पहुुंच छानबीन की।
6. बोकारो: बेरमो में बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की रोड एक्सीडेंट में मौत
बोकारो। बेरमो पुलिस स्टेशन एरिया के फुसरो-डुमरी रोड पर अमलो चेक पोस्ट के समीप ट्रेलर व बाइक के बीच सीधी टक्कर में फुसरो शास्त्री नगर निवासी व्यवसायी सुरेश प्रसाद सिंह उर्फ अनिल शर्मा (58) की मौत हो गयी। अनिल के बेटे की शादी 27 नवंबर को है। वह कार्ड बांटने जा रहे थे।
ट्रेलर और बाइक की सीधी टक्कर में अनिल की मौत हो गयी, जबकि तीन सीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। जख्मी को सेंट्रल हॉस्पीटल ढोरी में एडमिट कराया गया। डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है।
7. धनबाद: बहन की शादी से एक दिन पहले रोड एक्सीडेंट में भाई की माैत
धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के लखीमाता कोलियरी ऑफिस के समीप दो बाइक में आमने-सामने की हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया। जहां एक घायल मदनपुर निवासी शकूर अली की मौत हो गई। शकूर की बड़ी बहन की शादी शुक्रवार को होनी है। माैत की खबर मिलते ही शकूर के घर और मदनपुर गांव में मातम पसर गया है।एक बाइक सवार पलारपुर निवासी सनत राय व उनकी पत्नी गीता राय घायल हैं।
8. धनबाद: शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिये तो युवक ने वृद्ध की चाकू घोंप कर मार डाला
धनबाद। रांगामाटी सिंदरी एफसीआइ (फ्लैट नंबर-421-22 निवासी) बैजनाथ प्रसाद (65) की बगल में रहने वाले सुदामा चौधरी ने शुक्रवार को चाकू घोंपकर मर्डर कर दी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
दैनिक मजदूर सुदामा चौधरी बराबर नशे में धुत रहता है। वह बैद्यानाथ से बराबर से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता था। बगलगीर होने के कारण कभी-कभी कुछ पैसा दे देते थे। आरोपी ने शुक्रवार को भी पैसे की मांग की। पैसे नहीं दिये तो उनकी मर्डर कर दी। सूचना पाकर सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार व बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी मौके पर पहुंच छानबीन की।
9. धनबाद:हरिहरपुर में पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर हमला, दो अरेस्ट
धनबाद। हरिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के आजाद नगर मोड़ के समीप युवकों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आजाद नगर के राजेश ठाकुर व यादव मुहल्ला के सौरभ यादव उर्फ पिधी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
पुलिस रात में तीन युवकों को एक बाइक पर देख पूछताछ के लिए थाना ला रही थी। इस दौरान युवकों ने पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस अफसर व जवानों पर हमला कर दिया। पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों राजेश ठाकुर व सौरभ यादव को दबोच लिया। जबकि शहीद गढ़ा निवासी शाहरुख फरार हो गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
10. धनबाद: सिजुआ दुर्गा मंदिर में महाभोग का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे एमएलए ढुल्लू महतो
धनबाद। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो सिजुआ दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भक्तों के साथ खिचड़ी महाभोग का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। एमएलए ने मौके पर जुटे तमाम भक्तों का हाल-चाल जाना। एरिया के विकास के लिए सभी से राय ली। बड़ी संख्या में लोगों ने एमएलए को सुझाव दिया।
11. धनबाद:गोमो चौरापट्टी नेहरू युवा क्लब के सदस्यों ने की रणविजय सिंह से मुलाकात
धनबाद। गोमो चौरापट्टी नेहरू युवा क्लब के सदस्यों ने सिजुआ कांग्रेस प्रधान कार्यालय में बििहार जनता खान मजदूर संघ के महासचिव रणविजय सिंह से मुलाकात की। क्लब के सदस्य विकास कुमार,राजा कुमार, सुभाष कुमार, समीर, वसीम एवं सलीम अंसारी ने मुलाकात कर गोमो में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में आमंत्रित किया।
12. जमशेदपुर: पोटका में जुआरियों का पुलिस पर हमला, हवलदार का सिर फटा, थानेदार की ऊंगली टूटी
जमशेदपुर। पोटका कोवाली गांव में ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। हमले में थाना प्रभारी व हवलदार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। हवलादार का सिर फट गया। थाना प्रभारी की अंगुली चोटिल हो गई। दोनों को इलाज के लिए पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है। थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास ने कहा कि प्राइवेट वाहन से गुरुवार रात हवलदार ओमप्रकाश मंडल व कांस्टेबल रमेश राम को लेकर पेट्रोलिं पर निकले थे। हल्दीपोखर, गंगाडीह, खैरपाल देवली चौक होते हुए कोवाली गांव में बाजार शेड में भीड़ लगी है। पुलिस नजदीक पहुंची तो आधे लोग पहले ही भाग गयेए। नजदीक जाने पर देखा कि लोग लाईट जलाकर जुआ खेल रहे थे।पुलिस ने कहा कि जुआ बंद कर अपने-अपने घर जाएं। मौके पर मौजूद कड़िया पंडा नामक युवक पुलिस से उलझ गया। देखते ही देखते लगभग सौ की संख्या में जुआरी व ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया। ग्रामीणों मंर किसी ने मेरा कालर पकड़ लिया, बांह पर लगा स्टार खींच कर नीचे गिरा दिया और मारपीट शुरू कर दी। दोनों जवानों पर भी हमला कर दिया। इस दौरान पत्थर से प्रहार किया गया। इसमें एक हवलदार का सिर फट गया। पुलिस वाले जान बचाने के लिए झाड़ी में छिप गये। सूचना पाकर इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, पोटका थाना प्रभारी रबीन्द्र मुंडा कोवाली पहुंचे। वहीीं ग्रामीणों का कहना है कि दीपावली के दिन पूर्व की तरह लोग जुआ खेलकर मनोरंजन कर रहे थे। पुलिस आकर ग्रामीणों को पीटने लगी। पुलिस मौके से रुपये भी ले लिए। आक्रोश में लोंगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
13. चाईबासा: ट्रक के टक्कर से एनएसजी कमांडो व उसके भाई की मौत
चाईबासा। बीजेपी लीडर लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो पोरेश बिरूली (31 वर्ष) व उनके ममेरे भाई राजा तियू की चाईबासा रेल ओवरब्रिज के पास रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी। हाई स्पीड ट्रक दीपावली की रात बाइक सवार पोरेश व राजा को रौंदते निकल गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
पोरेश गुरुवार को हीं तीन दिनों की छुट्टी पर घर पहुंचे थे।राजा भी चार दिनों पहले बीए का एग्जाम देकर चाईबासा अपने घर आया था। राजा रांची के डोरंडा कॉलेज का छात्र था।पोरेश को एक सात और दूसरी चार साल की बेटी है। पोरेश बिरूली की पत्नी शुरू झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी में प्रोग्राम ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं।