Bihar Dev Surya Festival : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गाया गाना तो सूर्य महोत्सव में बंधा समां, वीडियो वायरल 

बिहार के औरंगाबाद देव में सूर्य महोत्सव के दौरान मंच पर बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंच शेयर किया। कार्यक्रम में मौजूद दर्शक थिरकने लगे। देव पहुंचे अभिजीत ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का खूब दिल जीता।

Bihar Dev Surya Festival : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गाया गाना तो सूर्य महोत्सव में बंधा समां, वीडियो वायरल 
  • अभिजीत नेलालू-राबड़ी के लिए गाया.. तुम दिल की धड़कन में... 
  • तेजस्वी ने बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के साथ मंच साझा किया
  • प्रभारी मंत्री आलोक मेहता भी डिप्टी सीएम के साथ गाने पर झूमे
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद देव में सूर्य महोत्सव के दौरान मंच पर बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंच शेयर किया। कार्यक्रम में मौजूद दर्शक थिरकने लगे। देव पहुंचे अभिजीत ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का खूब दिल जीता।
अभिजीत ने धड़कन फिल्म की तुम दिल की धड़कन में रहते हो गीत की प्रस्तुति दे रहे थे। दर्शक झूम रहे थे। इसी बीच अभिजीत ने तेजस्वी को मंच पर बुलाया। डिप्टी सीएम को साथ गाने को कहा। तेजस्वी ने अभिजीत के साथ तुम दिल की धड़कन में रहते हो गीत गाकर दर्शकों को खूब झुमाया। इसके बाद तेजस्वी ने मैं कोई ऐसा गीत गाऊं, आरजू जगाऊं गीत गाकर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर किया। तेजस्वी को गाते देख जिले के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता भी पहुंचे।  तेजस्वी व अभिजीत के साथ मेहता भी झूमते हुए गाने की प्रस्तुति देने लगे। इस दौरान दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। इसके बाद अभिजीत ने मंच से जब भी कोई लड़की देखूं, मेरा दिल दिवाना बोले गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है, कोई उसे ढूंढ के लाए न
देव में आयोजित सूर्य महोत्सव के पहले दिन सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य  ने अपनी गायकी से दर्शकों को खूब झूमाया। गायकी की शुरुआत बादशाह फिल्म के गीत आशिक हूं मैं कातिल भी हूं गाकर की। अभिजीत ने इसके बाद बहुत खूबसूरत हो गीत गाया। अभिजीत ने बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है कोई उसे ढूंढ के लाए है गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। तुम दिल की धड़कन में रहते हो, मैं कोई ऐसा गीत गाऊं मैं आरजू जगाऊं अगर तुम कहो गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तीनों गानों में मंच साझाकर अभिजीत को सहयोग किया। दर्शकों ने ताली बजाकर दोनों की हौसला अफजाई की। इसके बाद अभिजीत ने हां यहां कदम-कदम पर लाखों हसीनाएं हैं गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।दर्शक दीर्घा से वनस मोर की आवाज आती रही। अभिजीत ने जब भी कोई लड़की देखूं मेरा दिल दीवाना बोले ओले ओले गीत गाया तो दर्शक खड़े होकर डांस करने लगे। वादा रहा सनम होंगे जुदा न गीत की प्रस्तुति पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। देव मुख्यालय पहुंचे 
अभिजीत ने लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी का किया जिक्र
अभिजीत ने मंच से एक्स सीएमलालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्हें मेरे द्वारा गाया हुआ गीत काफी पसंद है। अभिजीत ने लालू प्रसाद यादव से हुई मुलाकात का जिक्र भी किया। अभिजीत ने करीब दो घंटे तक अपनी गानों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।तुम दिल की धड़कन हो...बाहों मेंआ जाओ गुनगुनातेहुए अभिजीत नेगीत लालूजी और राबड़ी देवी को समर्पित किया. कहा कि आज भी उन्हें याद है कि राबड़ी जी ने उन्हें कटहल की सब्जी खिलायी थी। इस गीत को अभिजीत के साथ तेजस्वी और मंत्री आलोक मेहता ने भी आवाज दी। इस पर दर्शक उत्साहित हो गये।
देव को मिलेगा राजकीय मेले का दर्जा  
जिले के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। सरकार की प्रगतिशील नीतियों के तहत पर्यटन क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देव को राजकीय मेला का दर्जा दिलाया जायेगा। जिले के देव, उमगा, देवकुंड, ओबरा बुधमूर्ति, कुटुंबा सतबहिनी मंदिर व काल्पवृक्ष धाम को विकसित किया जायेगा। इन पर्यटन स्थलों को विकसित करनेके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हम बतौर प्रभारी मंत्री जिलेके पर्यटन स्थालों के विकास के गवाही बनेंगे।
पर्यटन विभाग के निदेशक का युवाओं ने किया भव्य स्वागत
औरंगाबाद में डीएम रह चुके पर्यटन विभाग के निदेशक कंवल तनुज का महोत्सव के दौरान युवाओं ने भव्य स्वागत किया। सेल्फी लेने वालों की कतार लग गयी। बतौर डीएम कंवल तनुज ने औरंगाबाद जिलेके विकास मेंअहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने हजारों छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। पर्यटन विभाग के निदेशक कंवल तनुज ने कहा कि बिहार में पर्यटन के विकास की रूप रेखा तैयार है। इस पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है। सोनपुर मेले से 532 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। बिहार में इंटरनेशनल लेवल की व्यवस्था की जा रही है। यहां गोवा से भी अधिक पर्यटन की संभावना है।
विभिन्न विभागों ने लगायी प्रदर्शनी
देव सूर्य महोत्सव में विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगायी गयी है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका, बाल विकास परियोजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, मध निषेध व उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, क़ृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुव मत्स्य संसाधन विभाग की ओर सेस्टॉ ल लगाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इन स्टॉल पर तैनात कर्मी अपने विभाग सेजु ड़ी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इससे लोग काफी प्रभावित दिखे। 
देव में मेडिकल कॉलेज की मांग
सूर्य महोत्सव में एक बार फिर से देव में मेडिकल कॉलेज बनाये जाने की मांग उठी। औरंगाबाद सदर एमएलए आनंद शंकर ने डीप्टी सीएम के सामने देव में मेडिकल कॉलेज बनाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि काफी समय से देव के लोग मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे हैं, पर अबतक लोगों की मांग पूरी नहीं हुई। इस पर पहल करनी चाहिए। 
कार्यक्रम में नवीनगर एमएलए विजय कुमार सिंह उर्फ़ डब्लू , डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वपना जी मेश्राम, डीडीसी अभयेंद्र मोहन सिंह, एसडीओ विजयंत समेत अन्य उपस्थित थे।