मुकेश अंबानी वर्ल्ड के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंचे, एलन मस्क और वारेन बफेट को छोड़ा पीछे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी वर्ल्ड के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट सातवें स्थान से छलांग लगाकर एक बार फिर पांचवें नंबर पर पहुंच गये हैं। एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी कुछ दिन पहले चौथे नंबर तक पहुंच गये थे। अंबानी की रैंकिंग में यह उछाल आज यानी गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी की वजह से आई है।
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी वर्ल्ड के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट सातवें स्थान से छलांग लगाकर एक बार फिर पांचवें नंबर पर पहुंच गये हैं। एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी कुछ दिन पहले चौथे नंबर तक पहुंच गये थे।
अंबानी की रैंकिंग में यह उछाल आज यानी गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी की वजह से आई है। अमेरिकी कंपनी द्वारा रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा से RIL के शेयरों में तेजी आई। शेयर रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गये। रिलायंस जियो के बाद अब रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक 1.75 परसेंट हिस्सा 7500 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत से ही लंबी छंलाग भरी। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। उनके नेटवर्थ में दोपहर दो बजे तक 7.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी थी। इससे अब उनका नेटवर्थ 88.4 अरब डॉलर हो गया है। अब मुकेश अंबानी एलन मस्क और वारेन बफेट से आगे पहुंच गये हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार मार्क जुकरबर्ग चौथे स्थान पर हैं। वहीं छठे नंबर पर वॉरेन बफेट हैं और सातवें पर एलन मस्क हैं। पहले नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, दूसरे पर बिलगेट्स और तीसरे स्थान बरनार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली है।
टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में अमेजन के जेफ बेजोस टॉप पर कायम
रैंकिंग रईस नेटवर्थ बढ़त/गिरावट परसेंट में
जेफ बेजोस 192.1 अरब डॉलर 3.49%
बिलगेट्स 115.6 अरब डॉलर 1.53%
बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली113.7 अरब डॉलर -1.30%
मार्क जुकरबर्ग 100.5 अरब डॉलर 0.93%
मुकेश अंबानी 88.4 अरब डालर 9.79%
एलन मस्क 78.2 अरब डॉलर 8.94%
वॉरेन बफेट 83.0 अरब डॉलर 0.77%
सोर्स: forbes.com/real-time-billionaires
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इतिहास रचा
रिलायंस इंडस्ट्रीज आज इतिहास रचते हुए 200 अरब डॉलर (करीब 15 लाख करोड़ रुपये) का मार्केट कैपिटल छूने वाली इंडिया की पहली कंपनी बन गई। कारोबार के दौरान गुरुवार को RIL के शेयर ने नया रिकॉर्ड बनाया। बीएसई पर आरआईएल के शेयर 8.45 परसेंट की तेजी के साथ 2,343.90 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये। शेयर में तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर के पार हो गया था।
100 अरब डॉलर क्लब में फिर पहुंचे मार्क जुकरबर्ग
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले कारोबारियों की सूची में एक बार फिर शामिल हो गये हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक अमेरिकी अर्थव्यवस्था तेजी से नीचे की ओर जा रही है, लेकिन अमेरिका की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के संस्थापकों की नेटवर्थ में इस वर्ष खूब बढ़ोतरी हुई है। क्योंकि दुनिया में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस दौर में और बढ़ा है। इस साल जुकरबर्ग को लगभग 22 अरब डॉलर का फायदा हुआ है, जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति में 75 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि हुआ है।
उल्लेखनीय है कि फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। वर्ल्ड के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है। जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।