मुंबई: दाऊद गैंग के मेंबर ने महाराष्ट्र के सीएम के आवास पर फोन किया, सिक्युरिटी बढ़ाई गई
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के यहां बांद्रा स्थित निजी आवास मातोश्री पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर फोन कर कहा कि वह दुबई से भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तरफ से बोल रहा है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि स व्यक्ति ने शनिवार की रात लगभग साढ़े दस बजे दो बार फोन किया जिसके बाद कालानगर कॉलोनी में स्थित ठाकरे के बंगले की सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है।
मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के यहां बांद्रा स्थित निजी आवास मातोश्री पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर फोन कर कहा कि वह दुबई से भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तरफ से बोल रहा है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि स व्यक्ति ने शनिवार की रात लगभग साढ़े दस बजे दो बार फोन किया जिसके बाद कालानगर कॉलोनी में स्थित ठाकरे के बंगले की सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है।
बताया जाता है कि शनिवार की रात 'मातोश्री के फोन नम्बर पर दो बार कॉल की और कहा कि दाऊद इब्राहिम उद्धव ठाकरे से बात करना चाहता है। हालांकि टेलीफोन ऑपरेटर ने सीएम को कॉल ट्रासंफर नहीं की। पुलिस का कहना है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान नहीं बताई और केवल इतना कहा कि वह दाऊद इब्राहिम की तरफ से दुबई से बोल रहा है।
पुलिस के अनुसार दोनों कॉल रात लगभग साढ़े दस बजे आईं।पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फोन दुबई से किया गया था या किसी अन्य स्थान से की गयी है।