Sushant Singh Rajput Death Case: NCB ने रिया चक्रवर्ती से छह घंटे तक की पूछताछ, भाई शौविक के जरिए सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थीं रिया
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई, एनसीबी और ईडी की जांच जारी है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। एनसीबी ने रिया से छह घंटे की पूछताछ में कई सवाल-जवाब किये। हालांकि, एनसीबी ने आज रिया को अरेस्ट नहीं किया। जंच एजेंसी ने रिया को फिर से सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
- रिया को आज नहीं अरेस्ट की एनसीबी
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई, एनसीबी और ईडी की जांच जारी है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। एनसीबी ने रिया से छह घंटे की पूछताछ में कई सवाल-जवाब किये। सूत्रों के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने जांच के दौरान यह बात कबूली कि वह अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के जरिए सुशांत को ड्रग्स उपलब्ध कराती थीं। , रिया यह भी जानती थीं कि उनका भाई शौविक बासित से सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदता है।हालांकि, एनसीबी ने आज रिया को अरेस्ट नहीं किया। जंच एजेंसी ने रिया को फिर से सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
पूछताछ के लिए एनसीबी की टीम ने रविवार की सुबह रिया के घर जाकर उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए समन दिया था। इसके बाद रिया चक्रवर्ती रविवार दोपहर 12 बजे पुलिसकर्मियों के साथ बल्लार्ड एस्टेट स्थित जांच एजेंसी के ऑफिस पहुंची थीं। जांच एजेंसी ने कहा था कि मामले में आगे की जांच के लिए वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया से पूछताछ करना चाहती है। एनबीसी के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में दल सांताक्रूज (वेस्ट) स्थित रिया के घर पहुंची थी।
शौविक चक्रवर्ती ,सैमुअल मिरांडा व दीपेश सावंत नौ सितंबर तक एनसीबी कस्टडी में
उल्लेखनीय है कि एनसीबी रिया के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और सुशांत के प्राइवेट स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत को इस मामले में पहले ही अरेस्टकर चुका है। एजेंसी ने कहा कि वह रिया का शौविक, मिरांडा तथा सावंत से आमना-सामना कराना चाहती है ताकि कथित ड्रग्स रैकेट में सभी की भूमिकाएं साफ हो सकें।एजेंसी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित ड्रग्स की खरीद में इन लोगों के शामिल होने की बातें सामने निकलकर आई थीं। वहीं, रिया ने कई न्यूज चैनलों को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने खुद कभी ड्रग्स नहीं लिए हैं। उन्होंने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का लेते थे।
मिरांडा ने एनसीबी को बताया है कि वह सुशांत के घर के लिए ड्रग्स खरीदा
बताया जाता है कि मिरांडा ने एनसीबी को बताया है कि वह सुशांत के घर के लिए ड्रग्स (बड और क्यूरेटेड मारिजुआना) खरीदा करते थे। सावंत को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। मिरांडा शौविक के कहने पर ड्रग्स खरीदा करता था। एनसीबी ने अब तक इस मामले में सात लोगों को अरेस्ट किया है।
दीपेश सावंत है ड्रग सिंडिकेट का ऐक्टिव मेंबर, रिया के कहने पर खरीदे थे ड्रग्स!
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ मेंबर रहे दीपेश सावंत को ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा बताया है। वहीं, दीपेश ने रिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद NCB ने 36 घंटे के अंदर एक के बाद एक तीन लोगों को पकड़ा है। सुशांत के स्टाफ मेंबर रहे दीपेश सावंत को एनसीबी ने पांच सितंबर को अरेस्ट किया था। दीपेश को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दीपेश सावंत को नौ सितंबर तक एनसीबी की रिमांड में भेज दिया है।
दीपेश के हाई सोसायटी के लोगों और ड्रग सप्लायर से संबंध
एनसीबी ने अपनी पूछताछ के आधार पर और दीपेश सावंत के बयान के आधार पर कहा है कि डिजिटल सपूत इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि दीपेश एक ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है। उसके कई हाई सोसायटी के लोगों और ड्रग सप्लायर से संबंध हैं। दीपेश ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दीपेश ने कहा, 'मुझे शौविक चक्रवर्ती से ड्रग्स लेने के लिए कहा गया था। उन्होंने सैमुअल मिरांडा के साथ ड्रग्स खरीदा। रिया ने मुझ 17 अप्रैल को ड्रग्स लेने के लिए कहा। दीपेश ने अपने बयान में बताया कि उसने सुशांत को ड्रग्स लेते हुए भी देखा।कोर्ट ने दीपेश सावंत के अलावा रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक एनसीबी कसट्डी में भेज दिया था। बताया जाता है कि शौविक से मिली जानकारी के आधार पर मुंबई में दो जगहों पर रेड की गयी है।
रिया चक्रवर्ती के क्रेडिट कार्ड से खरीदे जाते थे ड्रग्स!
सीबीआइ, ईडी व एनसीबी ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया है। पूरे मामले में ड्रग्स कनेक्शन आने के बाद एनसीबी ने शनिवार को एक्टर से जुड़े कुछ लोगों को दबोचा। अब, ड्रग्स से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शौविक और मिरांडा दोनों ने माना है कि उन्होंने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के कहने पर ही ड्रग्स की खरीदारी की थी। कहा जा रहा है कि ड्रग्स की खरीदारी के लिए रिया चक्रवर्ती के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था। इस पूरे मामले में सैमुअल मिरांडा समेत कई लोग शामिल रहे हैं।
इससे पहले, एनसीबी ने रिया-शौविक से कनेक्शन के चलते ड्रग पैडलर्स को भी गिरफ्तार किया था। उसमें से एक ने माना कि वह शौविक चकवर्ती को जानता है। इसके लिए उसने बांद्रा के फुटबॉल क्लब में मुलाकात की थी। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का ऐंगल तब आया था, जब ईडी की जांच में रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट सामने आई थी। इसमें रिया कथित तौर पर ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही थी।
14 जून को फ्लैट में मृत मिले थे सुशांत
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत हो गई थी। वह मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर पंखे से लटकते पाये गये थे। मुंबई पुलिस प्रारंभिक जांच के बाद सुशंत के द्वारा सुसाइड किये जाने की बात कह रही थी। इसी एंगल से जांच की जा रही थी। सुशांत के पिता के कंपलेन पर बिहार की राजधानी पटना में मामले में रिया समेत अन्य के खिलाफ मर्डर व धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों के तहत एफआइआर दर्ज की गयी। इसके बाद ईडी ने भी एक केस दर्ज की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरा मामला सीबीआई को सौंपा गया। और अब सीबीआई के साथ एनसीबी और ईडी भी केस की जांच कर रही है।