मुंबई: NCB ने ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट किया, बेल पिटीशन खारिज, 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजी गयी
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को सुशांत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट कर लिया। ड्रग्स एंगल मामले में रिया अरेस्ट होने वाली दसवीं आरोपी है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किए जाने पर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया।
मुंबई।बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को सुशांत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट कर लिया। ड्रग्स एंगल मामले में रिया अरेस्ट होने वाली दसवीं आरोपी है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किए जाने पर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया।
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने रिया के लिए बेल की पिटीशन दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। रिया को मंगलवार की रात एनसीबी के ऑफिस में बने लॉकअप में ही रखा गया।।जेल मैनुअल के मुताबिक सूर्यास्त के बाद जेल में किसी कैदी की एंट्री नहीं होती। एनसीबी मुंबई के जोनल हेड समीर वानखेड़े ने कहा कि कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। कोर्ट के आदेश के अनुसार, मंगलवार की रात रिया चक्रवर्ती को एनीसबी ऑफिस में ही रखा जा रहा है। बुधवार की सुबह उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।
एनसीबी ने मंगलवार को रिया से लगातार तीसरे दिन लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की। रिया को दोपहर बाद 3.30 बजे अरेस्ट कर लिया। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर (ऑपरेशंस) केपीएस मल्होत्रा ने मीडिया को बताया कि रिया के फैमिली को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। रिया को उसकी वाट्सएप चैट से मिली जानकारियों और उससे पहले अरेस्ट किये गये लोगों के बयानों के आधार पर अरेस्ट किया गया है। एनसीबी ने कोर्ट में पेशी के दौरान रिया को अपनी कस्टडी में देने की मांग नहीं की। डिप्टी डायरेक्टर अशोक जैन ने कहा कि हमने उसे पर्याप्त सुबूतों के आधार पर अरेस्ट किया है। पिछले कुछ दिनों में उससे पर्याप्त पूछताछ की जा चुकी है। इसलिए अब और पूछताछ की जरूरत नहीं है।
ड्रग्स एंगल में कई और लोगों के फंसने की संभावना
सोर्सेज का करना है कि एनसीबी अफसरों को इस मामले में अब तक अरेस्ट लोगों से मुंबई के ड्रग सिंडीकेट से जुड़े कई और लोगों के बारे में पता चला है। रिया इस मामले में भी मुख्य आरोपी है। कहा जा रहा है कि अब एनसीबी इस नई दिशा में भी जल्द ही अपनी कार्रवाई शुरू कर सकती है।रिया से पहले इस मामले में नौ लोग और अरेस्ट किये जा चुके हैं। रिया के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के एक्स हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत के एक अन्य घरेलू सहायक दीपेश सावंत के अलावा ड्रग के धंधे में लिप्त छह ड्रग पेडलर्स शामिल हैं। शौविक, सैमुअल और दीपेश की तरह रिया को भी एनडीपीएस एक्ट की सेक्शन 20बी, 27ए, 28 और 29 के तहत अरेस्ट किया गया है। रिया पर नशीले पदार्थो की की खरीद-फरोख्त यानी ड्रग सिंडीकेट में शामिल होने के आरोप है।
एनसीबी ने रिया को बताया ड्रग सिंडिकेट का ऐक्टिव मेंबर
एनसीबी ने रिमांड कॉपी में रिया को ड्रग सिंडिकेट का एक्टिव मेंबर बताया है। रिया ने ड्रग लेने की बात नहीं स्वीकारी है। वह सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स मुहैया करवा रही थीं और पेडलर के संपर्क में थीं। सुशांत के कहने पर पेडलर्स को पैसे रिया ने दिये थे। रिया ने एनसीबी को बताया कि सुशांत वर्ष 2016 से ही ड्रग लेते रहे थे। वह सुशांत के लिए ही ड्रग्स मंगाती रही हैं। रिया यह भी स्वीकार कर चुकी है कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने का पेमेंट करती थी। एनसीबी को इन पेमेंट के इलेक्ट्रॉनिक सुबूत भी मिल चुके हैं जो रिया के विरुद्ध जा सकते हैं।
रिया के माध्यम से सुशांत तक पहुंचता था ड्रग
एनसीबी के रिमांड कॉपी में कहा गया है कि शौविक के जरिए रिया तक ड्रग्स आते थे। ड्रग पेडलर सुशांत के स्टा फ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को ड्रग सौंपते थे जो बाद में रिया के जरिए सुशांत तक पहुंचते थे। रिया के जरिए ड्रग पेडलर को पेमेंट करवाया जाता था जिसके लिए पैसे सुशांत देते थे। कॉपी में यह भी कहा गया है कि रिया ने जांच में सहयोग किया है। शौविक, सैमुअल, दीपेश के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिले हैं। शौविक चक्रवर्ती द्वारा अब्दुील बासित परिहार और जैद विलात्रा के जरिए ड्रग फैसिलिटेट किया जाता था। सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत इस ड्रग को पेडलर्स से लेते थे। रिया और सुशांत इसके लिए पेमेंट देखते थे।
पैसों के लेन-देन में रिया और सुशांत की भागीदारी
एनसीबी ने रिमांड कॉपी में उल्लेख किया है कि शौविक या रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स सीधे तौर पर नहीं खरीदे। दोनों ड्रग्स मुहैया करवाने में जरूर भागीदार थे। ड्रग्स के लिए पैसों के लेन-देन में रिया और सुशांत की भागीदारी थी। वह शौविक, सैमुअल और दीपेश को ड्रग्स लेने के लिए निर्देश देती थीं। पैसों का लेन-देन देखती थीं।