नई दिल्ली : BCCL को मिले 11 कोल मिनिस्टर्स अवार्ड

कोल इंडिया लिमिटेड की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अनुषंगी कंपनियों के लिए आयोजित कोल मिनिस्टर्स 2021-22 के अवार्ड समारोह में बीसीसीएल को 11 पुरस्कार मिले। 

नई दिल्ली : BCCL को मिले 11 कोल मिनिस्टर्स अवार्ड

नई दिल्ली। कोल इंडिया लिमिटेड की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अनुषंगी कंपनियों के लिए आयोजित कोल मिनिस्टर्स 2021-22 के अवार्ड समारोह में बीसीसीएल को 11 पुरस्कार मिले। 

यह भी पढ़ें:धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बने कृष्णा अग्रवाल
समारोह में बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, डीटी संजय कुमार सिंह ने जीएम की टीम के साथ यह पुरस्कार प्राप्त किया। मिनिस्टरी लेवल पर बीसीसीएल को एक साथ 11 पुरस्कार मिलने पर कोलकर्मियों में काफी खुशी है। वहीं सीसीएल व ईसीएल सहित कई कंपनियों को भी विभिन्न श्रेणी में पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार वर्ष 2021-22 के लिए प्रदान किया गया।
बीसीसीएल को जिन एरिया में मिला पुरस्कार
सेफ्टी - तीसरा पुरस्कार
उत्पादन व उत्पादकता - तीसरा पुरस्कार
गुणवत्ता - दूसरा पुरस्कार
मध्यम क्षेत्र - ब्लाक टू कतरास, सिजुआ, लोदना, कुसुंडा, बस्ताकोला
छोटे क्षेत्र – पुटकी बलिहारी, पश्चिमी झरिया
कोल इंडिया लिमिटेड की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अनुषंगी कंपनियों के लिए आयोजित कोल मिनिस्टर्स अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए कोल मिनिस्टर प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि आज के समय में भी कोयला अर्थव्यवस्था और राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं को बढ़ावा देने वाले सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है। इसलिए सभी को आगे आकर पूरे उत्साह के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

यह पुरस्कार कोयला कर्मचारी को समर्पित: कोल सेकरेटरी
कोयला सेकरटेरी डा. अनिल जैन ने कहा कि ये पुरस्कार कोल इंडिया के प्रत्येक कर्मचारी को समर्पित हैं, क्योंकि वित्तीय वर्ष 2021-22 की उपलब्धियों को एक मील के पत्थर के रूप में लंबे समय तक याद रखा जायेगा। 

 हर हाल में हासिल करेंगे टारगेट : चेयरमैन
कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि हमें प्रोडक्शनको लेकर हमेशा सचेत रहना होगा। हम सबको अपना लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना चाहिए। तभी हम उत्पादन के टारगेट को पूरा कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों के लिए प्रोडक्शन के साथ-साथ सुरक्षा व गुणवत्ता भी बेहतर हो, यह जरूरी है। कोयला कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे पुरस्कार सहायक सिद्ध होते हैं।
पुरस्कार वितरण समारोह में कोल सेकरटेरी डा. अनिल जैन, कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, कोल इंडिया डीपी विनय रंजन, सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद सहित कई कंपनी के अफसर उपस्थित थे।