धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बने कृष्णा अग्रवाल
कृष्णा अग्रवाल धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष चुने गये हैं। कृष्णा अग्रवाल ने सुरेंद्र अग्रवाल को 123 वोटों से हराया। कृष्णा को 194 वोट मिले।
- सुरेंद्र अग्रवाल को 123 वोटों से हराया
धनबाद। कृष्णा अग्रवाल धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष चुने गये हैं। कृष्णा अग्रवाल ने सुरेंद्र अग्रवाल को 123 वोटों से हराया। कृष्णा को 194 वोट मिले।
यह भी पढ़ें:Tej Pratap- Aishwarya Divorce Case: पटना हाई कोर्ट ने दिया सुलह का एक और मौका, एक सिंतबर को सुनवाई
हीरापुर के अग्रसेन भवन में चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव पदाधिकारी ललित झुंझुनवाला एवं अनिल गुप्ता ने बताया कि चुनाव में कुल 427 सदस्यों में से 275 ने मताधिकार का उपयोग किया।अध्यक्ष पद के लिए कृष्णा अग्रवाल को 194 और सुरेंद्र अग्रवाल को 71 वोट मिले। 10 वोट नोटा के नाम रहा। काउटिंग के बाद कृष्णा अग्रवाल को प्रमाण पत्र दिया गया।
चुनाव शांतिपूर्ण रूप से कराने में योगेंद्र तुलस्यान, बाबूलाल अग्रवाल, सीए आर बी गोयल, चेतन गोयनका, केदारनाथ मित्तल, महेंद्र अग्रवाल, राजेश रिटोलिया, जीतेंद्र अग्रवाल, दीपक रुइया, शिवप्रकाश लाटा, सुभाष रिटोलिया, संजीव अग्रवाल, संजय गोयल, विजय तुलस्ययान, नारायण कथुरिया, किशन वीरू शंघाई, पुरुषोत्तम अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, सुरेंद्र जिंदल, अनिल खेमका, अमित अग्रवाल, अनिल बंसल, सुनील चौधरी, बिट्टू लाडिया, मिट्ठू सरिया, विनय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2022-2024 के लिए मुझे एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी के साथ अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युथ ब्रिगेड,मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी समाज के सभी अनुषांगिक संगठनों के साथ साथ पूरे समाज से जिनका भी मुझे समर्थन एवं विश्वास प्राप्त हुआ,सबों का बहुत बहुत आभार एवं साधुवाद।