नई दिल्ली: लाल किले पर उपद्रव मचाने का आरोपी दीप सिद्धू अरेस्ट, सात दिनों की पुलिस रिमांड पर
देश की राजधानी में ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर उपद्रव मचाने वाला मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के करनाल से अरेस्ट कर लिया। कोर्ट ने एक लाख रूपये का इनामी दीप को पूछताछ के लिए सात दिनों को रिमांड पर भेज दिया है।
- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू को हरियाणा से किया अरेस्ट
नई दिल्ली।देश की राजधानी में ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर उपद्रव मचाने वाला मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के करनाल से अरेस्ट कर लिया। कोर्ट ने एक लाख रूपये का इनामी दीप को पूछताछ के लिए सात दिनों को रिमांड पर भेज दिया है।
दिल्ली पुलिस ने दीप सिन्धु को कस्टडी में लेने के बाद तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने पुलिस को सात दिन की रिमांड दी है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर राज उगलवायेगी।पुलिस से बचने के लिए वो पंजाब, यूपी, रांची, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व मुंबई में छिपता रहा।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दीप को खोजने के लिए अलग-अलग राज्यों में डेरा डाले रही। दीप अपने दोस्तों के मोबाइल से वीडियो बनाता रहा उसे सोशल साइट पर अपलोड कर अपने को बेकसूर बताता रहा। वहये भी कहता रहा कि यदि उसने मुंह खोला तो कई लोगों के राज खुल जायेंगे। दिल्ली हिंसा के लगभग 12 दिनों के बाद पुलिस को दीप के हरियाणा में होने की पुख्ता जानकारी मिली। उसके बाद टीम ने वहां जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस को दीप से पूछताछ करनी है। उसका मोबाइल फोन बरामद करना है जिस मोबाइल फोन से वो लाल किले के सामने से लाइव कर रहा था।