नई दिल्ली : PM नरेंद्र मोदी से बोली आठ साल की बच्ची- आप लोकसभा TV में नौकरी करते हैं, मै जानती हूं

एक आठ साल की एक बच्ची पहली बार देश के पीएम नरेन्द्र मोदी से मिली। लेकिन वह इस बात से अनजान थी कि वह जिस व्यक्ति से मिल रही है वह देश के पीएम हैं। जब बच्ची ने बच्ची ने पीएम से कहा- मैं आपको जानती हूं, आप लोकसभा टीवी में नौकरी करते हैं। उसकी बातों को सुनकर प्रधानमंत्री भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। 

नई दिल्ली : PM नरेंद्र मोदी से बोली आठ साल की बच्ची- आप लोकसभा TV में नौकरी करते हैं, मै जानती हूं
  • पहली बार मोदी से मिली उज्जैन एमपी  की बेटी ने कहा


नई दिल्ली। एक आठ साल की एक बच्ची पहली बार देश के पीएम नरेन्द्र मोदी से मिली। लेकिन वह इस बात से अनजान थी कि वह जिस व्यक्ति से मिल रही है वह देश के पीएम हैं। जब बच्ची ने बच्ची ने पीएम से कहा- मैं आपको जानती हूं, आप लोकसभा टीवी में नौकरी करते हैं। उसकी बातों को सुनकर प्रधानमंत्री भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: बरोरा के डेको आउटसोर्सिंग में इलिगल माइनिंग के दौरान मलबा धंसा, एक मजदूर की दबकर मौत, तीन जख्मी

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एमपी अनिल फिरोजिया बुधवार को अपने परिवार के साथ संसद भवन में पीएम से मिलने पहुंचे। एमपी के साथ उनकी आठ साल की बेटी अहाना फिरोजिया भी थी। PM ने एमपी की आठ साल की बच्ची से बातचीत भी की। पीएम ने एमपी अनिल फिरोजिया की बेटी आहना से पूछा- क्या तुम जानती हो मैं कौन हूं? इस पर बच्ची ने कहा -हां, आप मोदी जी हैं। आप लोकसभा टीवी में काम करते हैं। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। यह बात सुनकर कमरा ठहाकों से गूंज उठा।
पीएम ने बच्ची को चाकलेट दी। पीएम मोदी ने बच्ची के पिता एमपी अनिल फिरोजिया को अपना वजन कम करने के लिए सराहना की, लेकिन कहा कि अभी उन्हें और वजन कम करने की जरूरत है। अतीत में कई दिलचस्प घटनाएं हुई हैं, जहां 
फिरोजिया ने मानी गडकरी की सलाह, 16 किलो वजन घटाया
वर्ष 2022 की 24 फरवरी को सेंट्रल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उज्जैन गये थे। यहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोकल एमपी अनिल फिरोजिया को अपना वजन कम करने की सलाह दी थी। उन्होंने था कि अनिल आप जितने किलो वजन कम करेंगे, उतने हजार करोड़ रुपये आपके संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए जारी किये जायेंगे। इस पर अनिल ने 16 किलो वजन घटाया है। उन्हें गडकरी से 16 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।
130 किलो के एमपी अब 114 किलो के हुए 
फिरोजिया ने भी गडकरी चैलेंज स्वीकारा और बीते तीन महीने में करीब 16 किलो वजन कम कर लिया। उनकी वर्कआउट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।एमपी अनिल फिरोजिया ने बताया कि गडकरी जी के कहने के बाद मैंने प्रण लिया था कि शहर के विकास और खुद की सेहत के लिए जो भी करना पड़ेगा, मैं जरूर करूंगा। अपना वजन कम करने के लिए मैं रोजाना सुबह आठ किमी पैदल चलकर घर के गार्डन में जमकर पसीना बहाता हूं। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखते हुए रोजाना खाने में सिर्फ एक रोटी और सलाद लेता हूं। 130 किलो के एमपी अब 114 किलो के हो चुके हैं, हालांकि उनका कहना है कि 100 किलो के अंदर वजन आते ही वे गडकरी जी से मिलने जायेंगे।