नई दिल्ली: अब घर बैठें Aadhaar के एड्रेस या फोन नंबर में करवायें बदलाव, mAadhaar ऐप से मिलेगी मदद

अब Aadhaar कार्ड में एड्रेस या फोन नंबर घर बैठे बदलाव करवाया जा सकता है। इसके लिए आप mAadhaar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक गवर्नमेंट ऐप है और एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

नई दिल्ली: अब घर बैठें Aadhaar के एड्रेस या फोन नंबर में करवायें बदलाव, mAadhaar ऐप से मिलेगी मदद

नई दिल्ली। अब Aadhaar कार्ड में एड्रेस या फोन नंबर घर बैठे बदलाव करवाया जा सकता है। इसके लिए आप mAadhaar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक गवर्नमेंट ऐप है। एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को UIADI द्वारा डेवलप किया गया है। इसमें आप अपने Aadhaar कार्ड की डिटेल सेव करने के अलावा Aadhaar को अपडेट भी कर सकते हैं। 
अब Aadhaar में अपना पता या फोन नंबर अपडेट करना के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। केवल mAadhaar ऐप का उपयोग करके आप सेकेंडों में यह बदलाव कर सकते हैं। mAadhaar का उपयोग कर घर बैठे ऐसे करें अपने एड्रेस और फोन नंबर में बदलाव...

ऐसे करें mAadhaar का यूज
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड करें। यह गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है।
mAadhaar ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्टॉल करें। प्रोसेस पूरा होने पर ओपन करें। इसके बाद स्मार्टफोन की स्क्रीन पर Welcome to mAadhaar दिखाई देगा। यहां अपनी सुविधानुसार भाषा का सलेक्ट कर Continue पर क्लिक कर दें।
इसके बाद यूजर से रजिस्टर मोबाइल नंबर पूछा जायेगा। रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद Next पर टैप करें। मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे इंटर करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें।
Submit बटन पर क्लिक करने के बाद Register my Aadhaar पर क्लिक करें। इसके बाद ऐप में आधार रजिस्टर हो जायेगा। इसके बाद चार अंकों को पिन इंटर करना होगा। पिन कंफर्म करने के बाद आधार नंबर मांगा जायेगा।
इसके बाद यूजर के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे एंटर करने के बाद Verify पर क्लिक करें। जैसे ही Verify पर क्लिक करेंगे, वहां सबसे ऊपर आधार कार्ड और कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
mAadhaar में एड्रेस अपडेट करने का प्रोसेस
एड्रेस अपडेट करने के लिए ऐप में सबसे नीचे दिए गए चार विकल्प Services, My Aadhaar Enrolment centre, More में से Services पर क्लिक है। जहां नीचे दिये गये विकल्पों में से Update Address Online पर टैप करना है।
आधार नंबर एंटर करने के बाद Security captcha डालें। नीचे दिये गये Request OTP पर टैप कर दें। रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आये OTP को इंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि अपना एड्रेस कैसे अपडेट कराना है। इसके लिए via Address Proof और via Secret Code का विकल्प मिलेगा। इसमें से via Address Proof पर टैप कर दें। फिर अपनी एड्रेस डिटेल भरें और इसका प्रीव्यू देख लें कि कहीं कोई गलती न होगा।
इसके बाद यूजर से एड्रेस प्रूफ मांगा जायेगा जिसे स्कैन करके सब्मिट करें। इसके बाद Verify के बटन पर क्लिक कर दें। बस, कुछ दिनों में एड्रेस अपडेट होकर नया आधार कार्ड आ जायेगा।
mAadhaar में फोन अपडेट करने का प्रोसेस

mAadhaar में आप अपना रजिस्टर फोन नंबर बदलेने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
इसके बाद कुछ विकल्प मिलेंगे जिनमें से मोबाइल नंबर अपडेट का विकल्प का सलेक्ट करना होगा।

यहां डिटेल भरकर what do you want to update पर क्लिक करें। इसके बाद आप मोबाइल नंबर सलेक्ट कर सब्मिट कर दें।