नई दिल्ली: देशभर में पर डे 45 लाख कोविड टेस्ट करने का टारगेट: आइसीएमआर

आइसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि हमारा टारगेट इस महीने के लास्ट तक 25 लाख टेस्ट और जून के लास्ट तक 45 लाख टेस्ट करने का है। तेजी से रिजल्ट हासिल करने के लिए अधिक रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाने चाहिए। इसके बाद फिर पेसेंट को जल्दी से आइसोलेट कर सकते हैं। 

 नई दिल्ली: देशभर में पर डे 45 लाख कोविड टेस्ट करने का टारगेट: आइसीएमआर

नई दिल्ली। आइसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि हमारा टारगेट इस महीने के लास्ट तक 25 लाख टेस्ट और जून के लास्ट तक 45 लाख टेस्ट करने का है। तेजी से रिजल्ट हासिल करने के लिए अधिक रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाने चाहिए। इसके बाद फिर पेसेंट को जल्दी से आइसोलेट कर सकते हैं। 

डॉ बलराम भार्गव ने घर पर कोविड टेस्ट करने के बारे में कहा कि स्टेप 1 यह है कि आप एक केमिस्ट शॉप से टेस्ट किट खरीदते हैं। स्टेप 2- मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। स्टेप 3- घर पर टेस्ट करें। स्टेप 4- मोबाइल इमेज पर क्लिक करें और अपलोड करें। टेस्ट रिजल्ट आ जायेगा। 3-4 दिनों के भीतर यह बाजार में उपलब्ध हो जाना चाहिए। कोविड की घरेलू टेस्ट के लिए एक कंपनी ने पहले ही आवेदन कर दिया है। तीन पाइपलाइन में हैं। अगले सप्ताह के भीतर हमारे पास 3 और कंपनियां होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि डीआरडीओ की 2 DG दवा एक नई दवा नहीं, बल्कि एक फिर से उपयोग की जाने वाली दवा है। पहले इसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए किया जाता था। इसके टेस्ट के रिजल्ट डीसीजीआइ (DCGI) को दिये गये हैं।  
कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले अब 12.1 परसेंट: हेल्थ मिनिस्टरी
हेल्थ मिनिस्टरी के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देशभर में तीन मई को कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 17.13 परसेंट थे, जो अब 12.1 परसेंट रह गये हैं। रिकवरी रेट 81.7 परसेंट से बढ़कर 86.7 परसेंट हो गई है। पिछले 10 दिनों में एक्टिव मामलों और रिकवर मामलों की तुलना करें तो 10 में से 9 दिनों को रिकवर मामले ज्यादा दर्ज किए गये। देश के कुल एक्टिव मामलों का 69 परसेंट सिर्फ आठ स्टेट में हैं। 21 स्टेट ऐसे हैं, जहां रोजाना रिकवर मामलों की संख्या नये मामलों से ज्यादा हैं।

पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,76,000 संक्रमित मिले हैं। इसमें से 77 परसेंट मामले 10 स्टेट से हैं। अब तक पूरे देश में लगभग 18 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। इसमें 18-44 साल के बीच के लोगों को अब तक लगभग 70 लाख डोज दी गई है। उन्होंने कहा कि देश के आठ राज्यों में एक लाख से अधिक एक्टिव मामले हैं। नौ स्टेट में 50 हजार से एक लाख एक्टिव मामले हैं और 19 स्टेट में 50,000 से कम एक्टिव मामले हैं।