नई दिल्ली: रेचल के साथ परिणय सूत्र में बंधे तेजस्वी यादव,पहले सगाई फिर लिए सात फेरे, 13 दिसंबर को आयेंगे पटना
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र सह बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को रेचल के साथ परिणय सूत्र में बंध गये। साउथ दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर सगाई व विवाह समारोह संपन्न हुआ।
- लालू, राबड़ी फैमिली के अलावा यूपी के एक्स CM अखिलेश पत्नी के साथ शामिल हुए
नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र सह बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को रेचल के साथ परिणय सूत्र में बंध गये। साउथ दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर सगाई व विवाह समारोह संपन्न हुआ।
सैनिक फार्म हाउस पर बृहस्पतिवार को शाम लगभग पांच बजे से छह बजे के बीच फेरों की रस्म पूरी की गई। जबकि सगाई का कार्यक्रम दो बजे के बाद संपन्न हुआ। परिवार के समक्ष तेजस्वी-रेचल ने अग्नि के सात फेरे लिए। मौके पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती समेत कई बहनें, बड़े भाई तेजप्रताप यादव और UP के एक्स CM अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल के साथ शामिल हुए। शादी के बाद तेजस्वी अपनी नई दुल्हन के साथ 13 दिसंबर को पटना (बिहार) जायेंगे। फिर पटना में राबड़ी देवी के आवास पर भी सभी वैवाहिक संस्कार पूरी तरह सनातन रीति नीति से होंगे।
स्कूली दोस्त हैं रेचल व तेजस्वी
तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल बचपन के दोस्त हैं। दोनों साथ में DPS, आरके पुरम में पढ़ते थे। वहीं, 2014 से करीब आ गये थे। दोस्ती प्यार में बदली और गुरुवार को दोनों एक-दूसरे के हो गये। तेजस्वी लालू-राबड़ी की सबसे छोटी संतान हैं, इसलिए दुलारे भी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें माता-पिता को शादी के लिए मनाने में काफी समय लग गया।रेचल चंडीगढ़ के बिजनसमैन की बेटी हैं। फैमिली हरियाणा की रहने वाली हैं। रेचल के परिजन मूलत: कोलकाता के रहने वाले हैं।
तेज प्रताप बोल- “अर्जुन” को अथाह आशीर्वाद...,
छोटे भाई तेजस्वी की शादी में बड़े भाई तेज प्रताप यादव पूरे रंग में दिखे। शादी के उपरांत जब तेजस्वी की पत्नी ने तेजप्रताप यादव के पांव छूए तो तेज प्रताप ने उसे अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद दिया। तेज प्रताप ने अपने ट्वीटर वाल पर लिखा है कि ज़िंदगी की नयी पारी की शुरुआत के लिए “अर्जुन” को अथाह आशीर्वाद। भगवान इस नयी जोड़ी को ताउम्र दुनिया की हर ख़ुशियों से नवाज़ें, ऐसी कामना करता हूँ।
शादी में शामिल तेज प्रताप यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि आप तेजस्वी की पत्नी का नाम जानना चाहते हैं, लेकिन हम तेजस्वी से बडेी हैं। ऐसे में हम बहू का नाम नहीं लेंगे। हमारा दोनों का आशीर्वाद है। दोनों भविष्य में अच्छा रहे। इनके आने पर घर का माहौल बढ़िया रहे, सास-ससुर की सेवा करें।"सगाई में नहीं पहुंच पाने पर दुख प्रकट करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि हम जाम में फंस गये थे। इसलिए कार्यक्रम में पहुंचने में देरी हो गयी। तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई की शादी में लाल रंग का कुर्ता, सफेद पायजामा और उसके ऊपर लाल रंग की जैकेट पहनी थी। तेज प्रताप यादव की जैकेट पर काफी अच्छी डिजाइन बनी हुई थी।
बहन रोहिणी ने कई फोटो शेयर करते हुए बधाइयां दी
तेजस्वी की बहन रोहिणी ने कई फोटो शेयर करते हुए बधाइयां दी। बताया जाता है कि रोहिणी शादी में नहीं पहुंच सकी हैं। वह फिलहाल सिंगापुर में हैं। हालांकि लालू फैमिली की तरफ से सबसे पहले शादी की आधिकारिक जानकारी भी रोहिणी ने ही दी थी। रोहिणी के बाद तेज प्रताप ने जयमाल होने की जानकारी शेयर की। उससे पहले सगाई की बातें लोगों को पता थी। तेज प्रताप के बताने और जयमाल की फोटो सामने आने के बाद यह पुष्टि हो गया कि तेजस्वी की शादी हो गई है।
शादी की जो फोटो सामने आईं है उसमें तेजस्वी और उनकी दुल्हन राजश्री के साथ ही बहन सांसद मीसा यादव दिखाई दे रही हैं। तेजस्वी ने गोल्डेन कलर का सूट पहन रखा है। राजश्री गोल्डेन गोटे वाले लाल कलर के जोड़े में हैं। उनके बगल में लाल रंग के सूट में मीसा दिखाई दे रही हैं। जिस समय जयमाला का कार्यक्रम हुआ तेज प्रताप मौजूद नहीं थे। वह पहुंचे तो जयमाल हो चुकी थी। उनके पहुंचते ही स्टेज पर दुल्हन ने तेज प्रताप का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
सीमित गेस्ट ही पहुंचे शादी में
शादी बेहद गोपनीय रखी गई थी। शायद इसीलिए बेहद चर्चित भी हो गई। सगाई और शादी समारोह में बेहद सीमित संख्या में गेस्ट बुलाए गये थे।लालू प्रसाद यादव ने अपने रिश्तेदारों और करीबियों को इस शादी में बुलाया।उत्तर प्रदेश के एक्स सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी वर और वधू को आशीर्वाद देने दिल्ली पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने न केवल लालू प्रसाद यादव से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्हें बेटे की शादी के लिए बधाई भी दी। हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित उनके तमाम रिश्तेदार पहुंचे थे। अजय सिंह यादव अपने बेटे चिरंजीव राव और बहू अनुष्क राव के साथ अपने पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा के कद्दावर कांग्रेसी नेता कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव के साथ हुई है। तेजस्वी और राजश्री की शादी में अनुष्का अपनी बेटी के साथ पहुंची थी।
लालू प्रसाद यादव के दो बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव हैं। तेजस्वी यादव छोटे बेट हैं। तेजस्वी फिलहाल बिहार में विपक्ष के नेता भी हैं। वह की राघोपुर सीट से एमएलए हैं।2015 से 2017 तक बिहार के डिप्टी सीएम भी रहे हैं।तेजस्वी यादव आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेल चुके हैं।वह झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रहे हैं।उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी हसनपुर से एमएलए हैं।