नई दिल्ली: बाबा का ढाबा के मालिक ने की सुसाइड की कोशिश, हालत गंभीर, हॉस्पीटल में एडमिट, रात को खा ली नींद की गोलियां

कोरोना काल में पिछले एक साल के दौरान फर्श से अर्श पर और फिर अर्श से फर्श पर आकर सोशल मीडिया की सनसनी बने 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने सुसाइड की कोशिश की है। टेंशन के चलते बृहस्पतिवार रात को कांता प्रसाद ने काफी मात्रा में नींद की गोलियां खाली। गंभीर हालत में कांता प्रसाद को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।

नई दिल्ली: बाबा का ढाबा के मालिक ने की सुसाइड की कोशिश, हालत गंभीर, हॉस्पीटल में एडमिट, रात को खा ली नींद की गोलियां

नई दिल्ली। कोरोना काल में पिछले एक साल के दौरान फर्श से अर्श पर और फिर अर्श से फर्श पर आकर सोशल मीडिया की सनसनी बने 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने सुसाइड की कोशिश की है। टेंशन के चलते बृहस्पतिवार रात को कांता प्रसाद ने काफी मात्रा में नींद की गोलियां खाली। गंभीर हालत में कांता प्रसाद को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।

हॉस्पीटल में इलाजरत कांता की हालत  फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। लेकिन उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया है। साउथ दिल्ली जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार, पुलिस को गुरुवार रात 11.15 बजे सफदरजंग हॉस्पीटल से सूचना मिली कि बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने नींद की गोलियां खा ली हैं। फिलहाल बाबा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से बाबा ने यह कदम उठाया।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने कारोबार में हुए नुकसान के चलते सुसाइड करने का प्रयास किया। डीसीपी ने बताया कि बाबा कांता प्रसाद के बेटे करण ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि उसके पिता ने शराब और नींद की गोलियां ली हैं। उनका स्वास्थ्य सामान्य होते ही इस बाबत पूछताछ की जायेगी। दिल्ली पुलिस कांता प्रसाद की पत्नी और पड़ोसियों से भी पूछताछ करेगी।

फूड ब्लॉगर गौरव वासन के कारण फेमस हो गये कांता प्रसाद

पिछले साल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद अपने आंसुओं के साथ इंटरनेट मीडिया की सनसनी बन गये। दिल्ली के चर्चित फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने कांता प्रसाद का वीडियो बनाया था। इसमें लॉकडाउन के कारण उनके बेबसी को दिखाया गया था। गौरव के इस वीडियो में कांता प्रसाद अपनी पत्नी बादामी देवी के साथ अपने ढाबे को लेकर परेशान नजर आ रहे थे। वीडियो में बताया गया था कि लॉकडाउन के चलते कैसे उनका काम ठप पड़ चुका है। कोई भी अब उनके ढाबे पर खाना खाने नहीं आता।

 वीडियो के वायरल होते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ कई और सेलिब्रिटीज ने बाबा की मदद के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी। इसके बाद बाबा कांता प्रसाद को लाखों की मदद मिली। इसके बाद उनके ढाबे पर खाना खाने वालों की लाइनें लगने लगीं। मालवीय नगर में रोड किनारे एक छोटा सा ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने फेमस होने के बाद पिछले साल दिसंबर में इसी इलाके में एक नया रेस्टोरेंट खोला था, जो घाटे के चलते कुछ समय बाद ही बंद हो गया। हालात कुछ ऐसे बदल गये कि बाबा को लौटकर अपने पुराने ढाबे पर ही आना पड़ा है।कांता प्रसाद लाखों का घाटा झेलने के बाद दोबारा ढाबा चलाने लगे। कहा जा रहा है कि रेस्तरां खोलने के बाद हुए नुकसान को लेकर वह काफी दिनों से परेशान थे।

पिछले दिनों जब गौरव वासन को एक बार फिर उनसे मिलने ढाबा पर पहुंचे थो तो गौरव को देखकर बाबा फूट-फूटकर रोने लगे थे। इतना ही ने बाबा ने गौरव के पैर पकड़ कहा कि गौरव की वजह से ही आज दुनिया उन्हें पहचानती है। इस दौरान बाबा गौरव के सिर पर हाथ रखकर दुआएं भी देते रहे।