Indian Railway की नई सुविधा एंड टू एंड लगेज सर्विस शुरु, पैसेंजर्स के घर से सीधे ट्रेन की बर्थ पर पहुंचेगा सामान

इंडियन रेलवे ऐसी सुविधा देने की तैयारी कर रहा है जिससे पैसेंजर्सका सामान घर से ट्रेन की सीट तक पहुंचेगा। रेलवे की इस सुविधा का नाम एंड टू एंड लगेज सर्विस है।

Indian Railway की नई सुविधा एंड टू एंड लगेज सर्विस शुरु, पैसेंजर्स के घर से सीधे ट्रेन की बर्थ पर पहुंचेगा सामान
  • अहमदाबाद स्टेशन पर सुविधा शुरु, अन्य स्टेशनों पर शीघ्र
  • सफर में बर्थ पर होगी खाना की डिलीवरी

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ऐसी सुविधा देने की तैयारी कर रहा है जिससे पैसेंजर्सका सामान घर से ट्रेन की सीट तक पहुंचेगा। रेलवे की इस सुविधा का नाम एंड टू एंड लगेज सर्विस है।

अहमदाबाद स्टेशन पर सुविधा शुरु, अन्य स्टेशनों पर शीघ्र

वेस्टर्न रेलवे के अनुसार अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले इस सर्विस की शुरुआत की गई है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार NINFRIS के तहत ये सुविधा शुरू की गई है। संभावना है कि आगे चलकर इंडियन रेलवे के सभी स्टेशनों पर ये सर्विस दी जाए।ऐसे बुक करें सामान, देना पड़ेगा सर्विस चार्ज

इस सर्विस से ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स घर से सामान ले जाने या स्टेशन से सामान घर तक पहुंचाने के टेंशन से छुटकारा मिलेगा। पैसेंजर्स को Bookbaggage.com के माध्यम से सामान की बुकिंग करनी होगी। लगेज के साइज और वजन से संबंधित जानकारी देनी होगी। इसके अनुसार सर्विस चार्ज लगेगा।

ई-कैटरिंग सर्विस फिर से शुरू करेगा आईआरसीटीसी
इंडियन रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) जल्द हीअपनी ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू करेगा। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण 22 मार्च, 2020 को ई-कैटरिंग सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था।
आईआरसीटीसी विशेष रेलगाड़ियों में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से भी अनुमति मिल गई है। बताया जा रहा है कि शुरू में लगभग 250 रेलगाड़ियों के लिए लगभग 30 रेलवे स्टेशनों पर सेवाएं शुरू की जायेंगी।

सफर बर्थ पर होगी खाना डिलीवरी,मोबाइल से ऑर्डर करने पर धनबाद स्टेशन पर यात्रियों को खाना मिलेगा 
ट्रेनों में एक फरवरी से ऑनलाइन खान-पान सेवा शुरू हो जायेगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के आग्रह पर रेलवे ने इसकी अनुमति दे दी है। फस्ट फेज में धनबाद, आसनसोल और चंद्रपुरा समेत देशभर के 62 बड़े स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवा बहाल होगी। बर्थ पर ही भोजन की डिलीवरी होगी। ऑनलाइन खान-पान सेवा बहाल हो जाने से अब सफर के दौरान पैसेंजर्स को मोबाइल से खाना ऑर्डर करना होगा। ऑर्डर करने के दौरान यह भी बताना होगा कि किस स्टेशन पर उन्हें खाना चाहिए। पैसेंजर्स जिस स्टेशन का चयन करेंगे, उन्हें वहीं उनकी सीट पर खाना मिल जायेगा। 

मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा

मोबाइल से ऑर्डर करने के लिए पैसेंजर्स को आइआरसीटीसी के ई-कैटिरंग एप फूड ऑन ट्रैक को डाउनलोड करना होगा। इस एप में उन्हें सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के नाम और मेन्यू दिखेंगे। मेन्यू में जा कर अपनी पसंद का वेज या नॉन वेज आइटम चुन सकते हैं। हर आइटम का प्राइस भी दर्ज रहेगा। इसके बाद स्टेशन का सलेक्शन करना होगा। जिन स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवा को अनुमति मिली है, वहां ट्रेन की सीट पर खाना पहुंच जायेगा। 

हावड़ा-सियालदह के पैसेंजर्स के लिए धनबाद में मिलेगा भोजन

धनबाद से खुलने और गुजरने वाली ट्रेन के पैसेंजर्स भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस के यात्री चाहें तो चंद्रपुरा स्टेशन के लिए ऑनलाइन खाना बुक करा सकते हैं। हावड़ा और सियालदह से धनबाद होते हुए बड़ी संख्या में ट्रेनें दिल्ली समेत देश के पश्चिमी इलाकों के लिए गुजरती हैं। इन ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स धनबाद स्टेशन पर खाना ऑर्डर कर सकते हैं।