लखीमपुर खीरी विवाद में नया VIDEO आया सामने, कांग्रेस और आप ने किया ट्वीट, BJP पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना का नया वीडियो सामने आया है। इसमें किसानों को पीछे से रौदते हुए एक जीप दिखाई दे रही है। वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिये हैं। यूपी कांग्रेस और आप एमपी संजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर वीडियो को शेयर किया है। हालांकि थ्रीसोसाइटीज वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना का नया वीडियो सामने आया है। इसमें किसानों को पीछे से रौदते हुए एक जीप दिखाई दे रही है। वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिये हैं। यूपी कांग्रेस और आप एमपी संजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर वीडियो को शेयर किया है। हालांकि थ्रीसोसाइटीज वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
धनबाद: किया शोरुम बमबाजी का खुलासा, दो अरेस्ट, गैंगस्टर अमन के इशारे पर फेंका गया था बम
वीडियो में दिख रहा है कि बड़ी संख्या में किसान हाथों में झंडा लिये चल रहे हैं। इसी बीच हूटर बजाते पीछे से आई जीप ने कई लोगों को रौंद दिया। जीप के पीछे भी एक एसयूवी निकली। हाई स्पीड जीप की चपेट में आने से कई लोग जख्मी हो गये। एक बुजर्ग जीप की टक्कर के बाद बोनट पर उछल गए और फिर जमीन पर गिर पड़े। अचानक हुई घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। कोई कुछ नहीं समझ सका और एक दूसरे को संभालता दिखाई दिया।
एमपी संजय सिंह ने कहा-क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये?
आप एमपी संजय सिंह ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये? देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानो को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया। कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे कि मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा।
न तो कोई किसान 'उपद्रव' मचा रहा था,
न ही कोई किसान 'गाड़ी' पर पथराव कर रहा था
मंत्री का बेटा अपने बाप के आदेश का पालन कर रहा था । किसानों को बेरहमी से पीछे से कुचल रहा था,
अब सब कुछ सामने है । शर्म करो नरेंद्र मोदी..
23 सेकेंड के इस वीडियो को यूपी कांग्रेस के हैंडल से भी ट्वीट किया गया है। वीडियो के साथ कांग्रेस की ओर से लिखा गया कि न तो कोई किसान उपद्रव मचा रहा था, न ही कोई किसान गाड़ी पर पथराव कर रहा था। मंत्री का बेटा अपने बाप के आदेश का पालन कर रहा था। किसानों को बेरहमी से पीछे से कुचल रहा था। अब सबकुछ सामने है। शर्म करो नरेंद्र मोदी...
उल्लेखनीय है कि रविवार को हुए बवाल के बाद किसानों ने पीछे से जीप चढ़ाने का ही आरोप लगाया था। जबकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था कि पहले जीप पर पथराव और लाठी डंडों से हमला किया गया।