धनबाद में नौ सिंतबर को 43 कोरोना पॉजिटिव मिले,जिले में संक्रमितों की संख्या 3671 हुई, लखीमाता और छापाकोल में आज फिर जांच
धनबाद जिले में बुधवार नौ सिंतबर को 43 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3671 हो गयी है। अब तक तीन हजार से अधिक पेसेंट ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
- डीअरडीए के तीन स्टाफ व मेडिकल कॉलेज का एक स्टूडेंट भी संक्रमित मिले
- 10 सितंबर को लखीमाता और छापाकोल में पुनः की जाएगी कर्मियों की टेस्टिंग
- 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
- पीएमसीएच कैथ लैब में 11 सितंबर को शुरू होगा 30 बेड का आईसीयू
- कोविड-19 से टेंशन, अकेलापन महसूस करने वालों को मिलेगी काउसलिंग
- 179 कर्मियों के बैंक अकाउंट से भेजी गई 53700 रुपये की प्रोत्साहन राशि
धनबाद।धनबाद जिले में बुधवार नौ सिंतबर को 43 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3671 हो गयी है। अब तक तीन हजार से अधिक पेसेंट ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले में आज पुलिस लाइन से एक, बेकारबांध से एक, डीआरडीए से तीन, विशुनपुर से एक, न्यू कार्मिक नगर से तीन, सेंट्रल हॉस्पीटल से एक, पीएमसीएच से एक, व्हाइट हाउस धनसार से एक, अशोक नगर से तीन, बैंक मोड़ से एक, गांधी नगर मिल्लत हाइ स्कूल से पांच, पुराना बाजार हरि सभा रोड से एक नये पेसेंट मिले हैं।
मुनीडीह से एक, जामाडोबा से चार, पाथरडीह से दो, प्रधानखंटा से दो, निचितपुर से एक, खरखरी बस्ती से एक, भीमकनाली सीआइएसएफ कैंप से एक, लकड़का मोड़ मलकेरा से एक, तोपचांची मोड़ से एक, श्रीराम सेल्स गोविंदपुर से एक, गोविंदपुर बाजार से एक, बराकर से एक, चिरकुंडा से एक समेत अन्य जगहों से चार संक्रमित मिले हैं।
10 सितंबर को लखीमाता और छापाकोल में पुनः की जाएगी कर्मियों की टेस्टिंग
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की लखीमाता ग्रुप एवं छापाकोल ग्रुप में 10 सितंबर को पुनः कर्मियों की आरएटी से कोरोना जांच की जायेगी।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने कहा कि 8 सितंबर को आयोजित आरएटी स्पेशल ड्राइव में लखीमाता में 1000 एवं छापाकोल में 900 कर्मियों की जांच का टारगेट रखा गया था। लेकिन लखीमाता में 685 एवं छापाकोल में 247 व्यक्तियों की जांच हो सकी। लखीमाता में पॉजिटिव रेट 2.3% एवं छापाकोल में 3.6% रही।उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार में काफी वृद्धि हुई है और इसको रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार संवेदनशील स्थानों पर स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव का आयोजन कर रही है। इसलिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने यह निर्णय लिया है कि 10 सितंबर को उपरोक्त दोनों स्थानों पर पुनः स्पेशल टेस्ट ड्राइव का आयोजन कर कोलियरी में कार्यरत सभी कर्मियों की जांच की जाएगी। इसके लिए ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।
14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद, बाघमारा और पुटकी में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने धनबाद में सरस्वती आवास नियर दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, आशियाना ओंकार मार्केट रोड नियर अशर्फी हॉस्पिटल नवाडीह, किड्स कैंपस स्कूल डीएस कॉलोनी नियर झारखंड मैदान, साहू गली नियर मंदिर लिंडसे क्लब हीरापुर, भाटिया निवास सहयोगी नगर सेक्टर 3 नियर वृद्धा आश्रम सबलपुर, दामोदरपुर नियर बेकरी फैक्ट्री तथा हनुमान मंदिर के पास पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। बाघमारा के जमुवाटांड, राजगंज, कुंजी, बांसजोड़ा तथा पुटकी के भदरीचक एवं बलिहारी में दो-दो कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
पीएमसीएच कैथ लैब में 11 सितंबर को शुरू होगा 30 बेड का आईसीयू
जिले में कोरोना संक्रमित पेसेंट को बेहतर इलाज देने के लिए पीएमसीएच कैथ लैब में 30 बेड के नवनिर्मित आईसीयू को 11 सितंबर को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने कहा कि पीएमसीएच कैथ लैब के ग्राउंड फ्लोर में 30 बेड के आईसीयू के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने सीएसआर एवं डीएमएफटी मद से सभी आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की है तथा इसको शुरू करने की तैयारियां अंतिम चरण में है। आईसीयू के लिए एक डेडीकेटेड एंबुलेंस भी रहेगी। जिला प्रशासन ने 11 सितंबर को इसको औपचारिक रूप से शुरू करने का निर्णय लिया है।आईसीयू के संपूर्ण प्रभार में डॉ उमेश कुमार ओझा एवं डॉ के विश्वास रहेंगे। दोनों पदाधिकारी आईसीएमआर एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित लाइन ऑफ ट्रीटमेंट एवं क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।
कोविड-19 से टेंशन, अकेलापन महसूस करने वालों को मिलेगी काउसलिंग
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण अकेलापन, तनाव और दुखी महसूस करने वालों के लिए डीसी उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन और शुभ संदेश फाउंडेशन की पहल से काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।ऐसी परिस्थिति से गुजरने वाले व्यक्ति मोबाइल नंबर 9508477268 पर कॉल कर या ईमेल आइडी [email protected] पर अपनी समस्या बता सकते हैं। काउंसलिंग से उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
179 कर्मियों के बैंक अकाउंट से भेजी गई 53700 रुपये की प्रोत्साहन राशि
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 31 अगस्त को आयोजित आरएटी स्पेशल ड्राइव में प्रतिनियुक्त 179 कर्मियों के बैंक अकाउंट में 53 हजार 700 रुपए प्रोत्साहन राशि के रुप में ट्रांसफर किये गये हैं।इस संबंध में डीसी ने बताया कि 31 अगस्त को तोपचांची, पांडरकनाली, एग्यारकुंड, हर्ल सिंदरी, निरसा, गोविंदपुर, बाघमारा, कलियासोल सहित अन्य स्थानों पर आयोजित आरएटी स्पेशल ड्राइव में प्रतिनियुक्त पारा मेडिकल कर्मी, विलेज लेवल इन्युमरेटर (वीएलई), ड्राइवर, एमपीडब्ल्यू, कंप्यूटर ऑपरेटरों के बीच 53700 रूपए की प्रोत्साहन राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई है।