अब फोन और नंबर बदलने से डिलीट नहीं होगा WhatsApp, ऐसे काम करेगा नया फीचर
WhatsApp एक नये फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर अपनी चैट हिस्ट्री को शिप्ट कर WhatsApp में नये फीचर आ जाने परयूजर एक मोबाइल नंबर से अपने दूसरे मोबाइल नंबर पर अपना Whatsapp एकाउंट शिफ्ट कर सकेंगे।
नई दिल्ली। WhatsApp एक नये फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर अपनी चैट हिस्ट्री को शिप्ट कर WhatsApp में नये फीचर आ जाने परयूजर एक मोबाइल नंबर से अपने दूसरे मोबाइल नंबर पर अपना Whatsapp एकाउंट शिफ्ट कर सकेंगे। यूजर iOS प्लेटफॉर्म से एंड्राइड पर भी अपने एकाउंट की चैट हिस्ट्री को शिफ्ट कर सकेंगे। इससे यूजर्स को एंड्राइड से iOS या फिर iOS से एंड्राइड स्मार्टफोन पर शिफ्ट होने में सुविधा होगी। अगल-अलग मोबाइल नंबर पर एक ही एकाउंट चलाने की सुविधा होगी। इससे यूजर्स अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकेंगे।
उल्लेखनीय कि अभी तक जिस नंबर पर आपका WhatsApp एकाउंट रजिस्टर्ड है, उसी से WhatsApp चलाने की सुविधा थी। इसकी वजह से यूजर्स को कई मौकों पर WhatsApp वाले मोबाइल नंबर को यूजर्स को बेवजह एक्टिव रहना पड़ता है। चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने की रिपोर्ट सबसे पहले WhatsApp फीचर ट्रैकर वेबसाइट Webetainfo ने दी थी।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp के नये फीचर के रोलआउट के बाद यूजर को WhatsApp की Setting मेन्यू में चैट हिस्ट्री को माइग्रेट करने का ऑप्शन होगा। इसके लिए यूजर को सबसे पहले अपना WhatsApp एकाउंट को Play Store से अपडेट करना होगा। इसका प्रोसेस काफी आसान है। चैट हिस्ट्री को सिंगल टैप से ट्रांसफर किया जा सकेगा। यूजर को केवल स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद चैट हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन ऑटोमेटिक शुरू हो जायेगा। नये अपडेट के बाद न सिर्फ चैट बल्कि मीडिया फाइल को माइग्रेट किया जा सकेगा। WhatsApp की ओर से मल्टी-डिवाइस फीचर पर काम किया जा रहा है। यह अलग-अलग डिवाइस पर आपको एक ही एकाउंट चलाने की छूट देता है।