धनबाद: JMM लीडर शंकर रवानी व उनकी पत्नी बालिका देवी मर्डर केस के दो आरोपी अरेस्ट, फेसबुक प्रेम में छत्तीसगढ़ में पकड़ाया
भौंरा गौरखूंटी निवासी जेएमएम लीडर शंकर रवानी व उनकी पत्नी बालिका देवी मर्डर केस के मुख्य आरोपी अमर रवानी व अभिजीत रवानी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से अरेस्ट कर लिया है। दोनों फरार चल रहे थे।
- अभिजीत व अमर छत्तीसगढ़ से अरेस्ट
धनबाद। भौंरा गौरखूंटी निवासी जेएमएम लीडर शंकर रवानी व उनकी पत्नी बालिका देवी मर्डर केस के मुख्य आरोपी अमर रवानी व अभिजीत रवानी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से अरेस्ट कर लिया है। दोनों फरार चल रहे थे।
माता-पिता के हत्यारे के बेटे ने पकड़वाया
अभिजीत व अमर को अरेस्ट कराने के लिए शंकर रवानी के पुत्र करण रवानी ने एक लड़की की फेक फेसबुक आइडी बनाया। इसके बाद अमर रवानी को फेसबुक फ्रेंड बनाया। सोशल मीडिया के माध्यम से उससे बात करने लगा। अमर को कोई शक ना हो इसके लिए फेसबुक मैसेंजर कॉल में भी उसे अपनी एक युवती से लगातार बात करवाई। दोस्ती गहरी हुई और अमर उस युवती के प्यार के झांसे में फंस गया। इसके बाद अमर अपने मोबाइल फोन नंबर से भी कॉल करने लगा। अमर का मोबाइल नंबर मिलते ही करण ने धनबाद एसएसपी व सिदरी डीएसपी को जानकारी दे दी। पुलिस ने दोनों को छत्तीसगढ़ से धर दबोचा।
करण रवानी ने बताया कि अमर को गांजा की लत है। उसकी गलत हरकतों के कारण ही पिता ने उसे एक बार घर से निकाल दिया था। मैंने फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उसे फंसाने का सहारा लिया। करण का कहना है कि माता-पिता के मर्डर दिन से ही घर पर हाउस गार्ड दिया गया है। इस कारण मैं घर के अंदर सुरक्षित हूं, लेकिन घर के बाहर कभी भी मेरी मर्डर हो सकती है। करण ने पुलिस से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाते हुए तत्काल बॉडीगार्ड मुहैया कराने की मांग की है। डीएसपी ने की दोनों आरोपितों से पूछताछ की है।