अब Twitter पर 'ब्लू टिक' के लिए चुकाने होंगे आठ डॉलर, एलन मस्क की घोषणा

ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब लोगों को हर महीने 8 डॉलर यानी 660 रुपये चुकाने होंगे। ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने यह घोषणा की है।

अब Twitter पर 'ब्लू टिक' के लिए चुकाने होंगे आठ डॉलर, एलन मस्क की घोषणा

सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब लोगों को हर महीने 8 डॉलर यानी 660 रुपये चुकाने होंगे। ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने यह घोषणा की है।

यह भी पढ़ें:धनबाद के बिजनसमैन राकेश ओझा से रंगादारी मांगने के आरोपी मैनेजर राय को हाई कोर्ट से मिली बेल

एलन मस्क के अनुसार, ट्विटर पर 'ब्लू टिक' की कीमत 8 डॉलर प्रति माह होगी। जिसे भारतीय रुपये में 660.63 रुपये में 'ब्लू टिक' के लिए चुकाने होंगे। एलन मस्क ने कहा, रिप्लाई सर्च और मेंशन में प्राथमिकता, लंबे ऑडियो और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा, इसके अलावा विज्ञापन भी आधे। उन्होंने लिखा, पेवॉल बाइपास के  जरिए पब्लिशर्स को हमारे साथ काम करने का मौका मिलेगा।  
 एलन  मस्क ने लगातार कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ट्विटर पर ब्लू टिक किसके पास है और किसके पास नहीं है। इसका जो मौजूदा तरीका है वो पूरी तरह से सामंतवादी और बकवास है। लोगों के हाथ में ताकत मिलनी चाहिए। केवल 8 डॉलर महीने की दर में ब्लू टिक दिया जायेगा। 
इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि ट्विटर पर ब्लू टिक प्रक्रिया में बदलाव होने वाला है। जिसके तहत उपयोगकर्ताओं को ब्लू टिक के लिए 1600 रुपये से अधिक चुकाने की बात सामने आई थी। इसमें यूजर को कई नये फीचर और ट्वीट्स को एडिट करने की बात सामने आई थी।
एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीदा
वर्ल्ड के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर (को खरीद लिया था। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अब चिड़िया मुक्त हो गई है।

पराग अग्रवाल समेत कई स्टाफ हटाये गये
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर निकाल दिया था। उन्होंने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भी हटा दिया था।

 इंडियन अकाउंट्स पर लगाया बैन
एलन मस्क के हाथ में कमान आने के बाद ट्विटर ने 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच बाल यौन शोषण और न्यूडिटी जैसे कंटेंट को बढ़ावा देने वाले अकाउंट्स पर एक्शन लिया था। ट्विटार ने 52 हजार 141 भारतीय अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था।
पहले ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए लोगों के एक फॉर्म भरना पड़ता था। जिसमें कुछ खास कैटिगरी थीं। सारी डीटेल देने के बाद ट्विटर लोगों के अकाउंट वेरिफाइ करता था। इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता था। हाल ही में ट्विटर ने बड़ी संख्या में हैंडल्स को वेरिफाइ किया था। बता दें कि कभी ट्विटर डील से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहे एलन मस्क अब खुलकर ट्विटर पर अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए दिख रहे हैं। कल ही एक सिंक के साथ ट्विटर के ऑफिस में कदम रखने वाले मस्क ने संकेत दे दिया था कि वो बड़े बदलाव करने जा रहे हैं।